Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये? | 2021

0

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर, हम आज फिर एक नई पोस्ट के साथ आपके सामने हाज़िर हैं | दोस्तों आज के ईस आर्टिकल में हम चर्चा करने वाले है कि Instagram पर Follower कैसे बढाए |

दोस्तों आप सभी का Instagram Account तो होगा ही और आप सभी Instagram तो यूज़ करते ही होंगे | और दोस्तों आपमे से कुछ लोगो के हज़ारो में Followers होंगे और कुछ लोगो के बहुत कम Followers होंगे और आपके Followers Increase नहीं हो रहे है और आपको अपने Followers बढ़ाना है तो आपके लिए हमारा यह आर्टिकल परफेक्ट रहेगा |दोस्तों आजकल Instagram बहुत तेजी से वायरल हो रहा है | और इसपर यूजर्स भी दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन उनमें से बहुत से यूजर कि यही Problem होती है कि Instagram Ke Followers Kaise Badhaye दोस्तों कुछ लोग अपने दोस्तों को दिखने के लिए Followers बढ़ाना चाहते हैं और कुछ लोग अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, अपने बिज़नस को बढाने के लिए Followers बढ़ाना चाहते हैं | 

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये?

instagram follower kaise badhaye , instagram par follower kaise badhaye without app,  instagram followers trick

दोस्तों एक बार मेरे अकाउंट पर बहुत काम Followers थे तो मुझे Followers बढ़ाना था उस टाइम मैंने न्यू अकाउंट बनाया था और इन सबके बारे में नहीं जानता था | फिर एक दिन मेरे दोस्त ने मुझे एक एप के बारे में बताया जिससे मैंने मेरे Followers बढ़ाये लेकिन Followers बढ़ तो गए पर वो धीरे धीरे कम होने लगे, और फिर पहले जितने ही followers बचे | दोस्तों इसीलिए आपको कभी भी फेक Followers  नहीं बढ़ाना चाहिए, इनसे आपके अकाउंट पर बुरा असर पड़ता है और आपका अकाउंट बंद भी हो सकता है | 

तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं कि Instagram पर Real Followers कैसे बढ़ाये जाते हैं | इससे पहले हम जानेंगे कि Instagram क्या है ?

Instagram क्या है (What Is Instagram In Hindi)

दोस्तों Instagram एक बहुत बड़ी Social Media कंपनी है जो आज कल बहुत ज्यादा ट्रेंड में है | आजकल हर कोई Instagram चला रहा है | कुछ लोग ऐसे ही चला रहे हैं और कुछ लोग Instagram पर बिज़नस कर रहे हैं और Instagram से पैसे भी कमा रहे हैं | दोस्तों Instagram अभी के टाइम में आपके Products, Services और आपके बिज़नस को बढाने में बहुत मदद करता है | आप अपने Product की Instagram पर मार्केटिंग करके उसे बेच सकते हैं | दोस्तों आगे चलके Instagram और भी आगे जाने वाला है, इसीलिए आपने अभी तक Instagram पर अकाउंट नहीं बनाया है तो बना लीजिये और उसे यूज़ करना स्टार्ट कर दीजिये, अपनी सर्विसेज कि मार्केटिंग करने के लिए | 

तो दोस्तों आपने जान लिया कि Instagram Kya Hai चलिए अब जान लेते हैं कैसे करें  real Instagram followers increase.

1. अपने instagram Account को Optimize करें

दोस्तों Instagram को Optimize करने का मतलव है कि जब आप न्यू अकाउंट बनाये तब उसे अच्छे तरीके से Setup करे अपनी प्रोफाइल को, Bio को लेकिन दोस्तों जब आप अपने Instagram Account को करते हो तो आप यह गलती करते हो कि आप अपने Account को अच्छी तरह से सेटअप नहीं करते अकाउंट के Bio में कुछ भी लिख देते हो |

दोस्तों कोई व्यक्ति आपको फॉलो क्यों करता है क्यूंकि आप उसे वो क्वालिटी वो चीज़ दे सकते हो, अगर आप Bio में आपके बारे में नहीं बताओगे तो कोई आपको फॉलो क्यों करेगा वो तभी फॉलो करेगा जब उसे आपसे कुछ अच्छी चीज़े सीखने को मिल रही हो |

Seo Friendly Blog Post कैसे लिखें 

2.  अच्छा Bio लिखे 

दोस्तों आपको आपकी प्रोफाइल में अच्चा Bio लिखना है, आपको आपके Bio में आपकी क्वालिटी के बारे में बताना है कि आप क्या करते हैं और अगर आपकी कोई वेबसाइट या Youtube Channel हो तो आपको प्रोफाइल में लिंक देना है | आपको आपका Bio बहुत ही सरल से शब्दों में देना है | यह आपके Instagram Followers Boost करने में मदद करेगा |

3. Account को Professional बनाये 

दोस्तों आपकी Instagram की प्रोफाइल सेटिंग में एक "Switch To Professional Account" का आप्शन होता है, आपको उसे यूज़ करके आपके Personal Account को Professional Account लेना है | और आपका यदि बिसनस करते हैं तो आप Businnes Select कर सकते है और यदि आप एक Creator हैं तो आप Creator Select करके Professional Account बना सकते हैं | दोस्तों Professional Account बनाने के बहुत से फायदे होते है |

  • आप इससे अपनी प्रोफाइल में अपनी Category दिखा सकते हैं |
  • Professional Account में स्विच करने पर आपको एक  "Insights" का आप्शन मिल जाता है जिससे आप अपनी पोस्ट की Reach, Engagement, Likes, Comments और आपकी पोस्ट पर Traffic कहा से आ रहा है इसका पता लगा सकते हो |
  • आप "Professional Account" से अपने Instagram Followers Boost कर सकते हो, जैसे कोई व्यक्ति आपकी प्रोफाइल पर आएगा जो आपकी केटेगरी का हो तो उसके आपको फॉलो करने के Chances बढ़ जाते है  |

How To Delete Instagram Account In Hindi

4.  अपने Account पर  Consistency बनाये रखे 

दोस्तों आप अपने अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहे, और आपको आपके Instagram Followers Increase करने के लिए कम से कम Daily एक पोस्ट तो करना है, और दोस्तों आपको थोड़ी Informative और Quality पोस्ट करना है ताकि उस पोस्ट को देखने के बाद लोग आपको फॉलो करे | और दोस्तों अगर आप रोज़ पोस्ट नहीं करना चाहते आप कोई दूसरा वर्क भी करते हैं, तो आप अपनी पोस्ट को Facebook Developer Tool से Shedule भी कर सकते हैं |


5. Hashtags का Proper यूज़ करे

दोस्तों आप रोज़ डेली पोस्ट तो कर दोगे पर वो ऑडियंस तक कैसे पहुचेगी इसके लिए आपको Hashtags का यूज़ करना पड़ेगा Hashtags पोस्ट को ऑडियंस तक पहुचाने में बहुत ही महत्वपूर्ण रोले प्ले करते हैं | तो दोस्तों आपको आपकी पोस्ट में Hashtags का प्रॉपर यूज़ करना है -

  • अपनी पोस्ट से रिलेटेड Hashtags का इस्तेमाल करें |
  • कुछ Trending और Famous Hashtags का इस्तेमाल करें |
  • हो सके तो खुद के Hashtags भी बनाये |
  • आपको सिफ आपकी पोस्ट से रिलेटेड ही Hashtags का ही यूज़ करें |
  • और सिर्फ 7 से 8 Hashtags ही लगाये, ज्यादा Hashtags का यूज़ करने से आपकी पोस्ट पर Reach कम हो जाएगी |


6. Instagram Stories का इस्तेमाल करें 

दोस्तों Instagram पर आप फ्री में स्टोरी डाल सकते हो पर पता नहीं आप रेगुलर स्टोरी क्यों नहीं डालते, दोस्तों स्टोरी डालने से बहुत से फायदे होते है जैसे -

  • स्टोरी बहुत से लोगो के बीच पहुचती है तो वो आपको फोलो भी कर सकते हैं |
  • स्टोरी आपके followers तक पहुचती है इससे उन्हें आपके बारे में पता चलता रहता है |
  • और अगर आप स्टोरी में Hashtags का इस्तेमाल करते हो तो वो स्टोरी उस Hashtags में दिखेगी, जिससे आपकी प्रोफाइल पर विजिट्स आएंगे और आपके Followers Increase हो सकते हैं |

दोस्तों आपको आपकी केटेगरी से रिलेटेड लोगो कि पोस्ट पर Like और Comment करना है, इससे क्या होगा कि आपके अकाउंट पर Reach बढ़ेगी और आपके Instagram Followers Boost होने लगेंगे |


8.  DM Reply और Live Session

दोस्तों अगर कोई आपके पास DM करता है तो आपको उसके DM का जवाब जरूर देना है अगर आप उसकी प्रॉब्लम सोल्वे करोगे तो वो आपको फॉलो कर सकता है, और आपकी प्रोफाइल को शेयर भी कर सकता है | और दोस्तों आपको Instagram पर लाइव भी आना है इससे आपका आपके followers के साथ Interaction हो पायेगा और आपसे कोई Question करता है तो उसका जवाब जरूर दें |


9. Reels Upload करें

दोस्तों Instagram ने अभी कुछ महीनो पहले ही Reels चालू किया है, इससे बहुत से लोगो को सक्सेस भी मिली है यहाँ तक कि मुझे भी इससे सक्सेस मिली है | दोस्तों रील्स अभी नया नया है तो अगर आप रील्स upload करते हो तो आपको भी बेनिफिट मिल सकता है | दोस्तों आपकी रील्स बहुत से लोगो तक पहुचेगी तो आपके अकाउंट पर Reach, Engagement, और Followers Boost होंगे | आपको क्या करना है -

  • आपको रोज़ एक Reels Upload करना है |
  • आपको Reels Creative और Informative बनाना है |
  • आपको Reels में Releted तथा Relevant Hashtags का इस्तेमाल करना है |
  • आपको आपकी रील्स को स्टोरी पर लगाना है |
  • आपको रील्स में एक अच्छे म्यूजिक का इस्तेमाल करना है |

गूगल से पैसे कैसे कमाए 2021

10. Insights का इस्तेमाल करें

दोस्तों आप जब अपने अकाउंट को Professional Account बना लेते हो तो आपको यह Insights का आप्शन मिलता है | आपको इसका यूज़ जरूर करना चाहिए , इससे क्या फायदा होता है -

  • आप जब न्यू पोस् करते हो तब उसके Insights देखने के लिए उसका इस्तेमाल करे |
  • इससे आप यह पता कर सकते हो कि आपकी पपोस्ट पर कितने लोग आये |
  • इससे आप यह पता कर सकते हो कि आपकी प्रोफाइल पर Hashtags के द्वारा कितने लोग आये |
  • इससे आप यह पता लगा सकते हो कि आपकी पोस्ट से आपकी प्रोफाइल पर कितने लोग गए | 
  • इससे आप यह पता लगा सकते हो कि आपको इस पोस्ट से कितने Followers Increase हुए |
  • इससे आप यह पता कर स्सकते हो कि आपकी पोस्ट को कितने लोगो ने Save किया है |
  • इससे आप यह पता लगा सकते हो कि आपकी Post को कितने Shares मिले हैं |


आपने क्या सीखा 

दोस्तों आज कि इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि Instagram  Par Followers Kaise Badhaye और दोस्तों आपको इस पोस्ट में real Instagram followers increase करने के सभी तरीके बताये गए हैं | दोस्तों अगर आप इन सभी तरीकों को फॉलो करोगे तो आपको आपके Instagram Followers Boost करने में बहुत मदद मिलेगी | 

दोस्तों अगर आपको यह समझ आया हो या आपको इससे कुछ नया सीखने को मिला हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों तथा सोशल मीडिया पर शेयर करे |
और हम इस ब्लॉग पर डेली कुछ न कुछ टेक्नोलॉजी से सम्बंधित हिंदी में आर्टिकल लाते रहते हैं तो आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं | 


यह भी जाने -


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

THANK YOU

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top