Hacking In Hindi - Ethical Hacking In Hindi

1

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारी इस बेहतरीन पोस्ट पर जिसमे आज हम आपको बताएँगे की Hacking क्या है ( What is hacking in hindi)  और हैकिंग कितने प्रकार की होती है, और Ethical Hacking In Hindi  क्या होती है |

दोस्तों आजकल कंप्यूटर और स्मार्टफोन का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ गया  है, आजकल हम कंप्यूटर और स्मार्टफोन इन दोनों के बिना कोई काम करने की सोच भी नहीं सकते, पर दोस्तों ऐसे में इन दोनों डिवाइसेस में कभी कभी बहुत सी प्रोब्लेम्स भी देखने को मिलती है, और इन्ही प्रॉब्लम का फायदा हैकर उठाते हैं |


What In Hacking, What Is Ethical Hacking In Hindi

हैकिंग क्या है (What is Hacking in hindi)

दोस्तों हैकिंग का सीधा सा मतलब है, कि किसी कंप्यूटर , स्मार्टफोन और वेबसाइटों में vulnereblity (कमजोरी) का पता लगाके उसमे छेडछाड करके उसे अपने कब्जे में ले लेता है, और फिर हैकर उस डिवाइस के मालिक को ब्लैकमेल करके उससे पैसो की डिमांड करता है और उसे धमकी देता है की अगर आप मेरी डिमांड पूरी नहीं करते हो तो आपके सारे डाटा को Expolide कर दूंगा | 
और फिर यूजर को उसकी डिमांड पूरी करनी होती है, क्यूंकि उसके लिए उसका डाटा बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, अगर हैकर उसे Exploide कर देगा तो यूजर का बहुत नुक्सान होगा |
दोस्तों यह हैकिंग किसी व्यक्ति के द्वारा ही की जाती है हैं, और दोस्तों ऐसा करने पर उस व्यक्ति को जेल भी हो सकती है , पर दोस्तों हर कोई हैकर ऐसा नहीं होता है कुछ अच्छे हैकर भी होते हैं, जो Loop Holls और vulnereblity को निकल के उन्हें सही करने की कोशिश करते हैं |


हैकिंग के प्रकार (Types of Hacking in hindi)


  • Website Hacking  -  इस प्रकार के Hacking  का मतलब है, किसी वेबसाइट के Web Server और Database पर Unathorized Control करके उसे अपने कब्जे में ले लेना |
  • Email Hacking  -   इस प्रकार की हैकिंग में Hacker ईमेल owner की Permission के बिना उसके ईमेल अकाउंट पर Unathorized Access कर लेता है, अब वो ईमेल अकाउंट हैकर के एक्सेस में होता है हैकर उसे किसी भी तरह से गलत कामो के लिए इस्तेमाल कर सकता है |
  • Computer Hacking   -   इस प्रकार की हैकिंग में हैकर किसी कंप्यूटर के बारे में डिटेल्स पता करके जैसे Username और Password का पता लगाके उसे अपने Access में ले लेता है, और यूजर को धमकी देता है कि अगर यूजर हैकर की Demand पूरी नहीं करेगा तो हैकर यूजर के डाटा को Public कर देगा या फिर उसे Exploide कर देगा |
  • Ethical Hacking  -   यह एक Safe Hacking होती है, जिसमे किसी व्यक्ति या आर्गेनाइजेशन के द्वारा Ethical Hacker को Hire किया जाता है, जिसमे Ethical Hacker उनके System की Weakness और Vulnerablity को पता करके उसकी रिपोर्ट बनाके ओनर को देता है, और उस Weakness को ठीक करने में Owner की मदद करता है |  यह सब काम Owner की देखरेख में तथा Owner की Permissions के बाद ही होता है |

Hackers कितने प्रकार के होते हैं 

दोस्तों Basically हैकर तीन प्रकार के होते है, इनमे से एक बुरा हैकर होता है और एक अच्छा Hacker होता है और एक हैकर होता है जो बुरा और अच्छा दोनों होता है | अच्छे Hacker को White Hat Hacker और बुरे Hacker को Black Hat Hacker कहते हैं | और एक Hacker होता है, जो दोनों काम करता है बुरे और अच्छे जिसे हम Grey Hat Hacker से जानते हैं |


1. Black Hat Hacker  

दोस्तों Black Hat Hakcer वो Hacker होता है, जो आपकी Permissions के बिना आपके  System, Smartphone, Atm Card, Website, Wifi आदि पर अपना access प्राप्त करके आपके Personal Data को चुरा लेता है, और फिर हमसे फिरोती की Demand करता है, और धमकी देता है, कि यदि हम उसकी Demands को पूरा नहीं करेंगे तो वो हमारे Personal Data को नुक्सान पंहुचा सकता है | Black Hat Hacker बहुत ही बुरे हैकर होते हैं |


2. White Hat Hacker

दोस्तों White Hat Hackers वे हैकर होते हैं, जो system के ओनर की इजाजत से ओनर की देखरेख में किसी कंप्यूटर को हैक करने की कोशिश करते हैं, Computer Secuirty को तोड़ने की कोशिश करते हैं, इन hackers को Ethical Hacker भी कहा जाता है, यह किसी Company या किसी Business Individual के लिए काम करता हैं, यह उनके system को हैक करके यह पता लगाते हैं,  कि उनका system कितना मजबूत है , अगर कोई Black Hat Hacker उनके system पर attack करे तो उस अटैक के लिए उनका system कितना सिक्योर है | यह काम करने के लिए White Hat Hacker या Ethical Hacker  को पैसे भी मिलते हैं | 
और दोस्तों बहुत सी बड़ी बड़ी Companies जैसे Facebook, Microsoft, Google यह सब हर साल Bug Bounty नाम का प्रोग्राम चलती हैं, और इसमें बहुत से Ethical Hacker participate करते हैं, इसमें Ethical Hacker उन कम्पनीज के system में क्या bug है उसका पता लगाके उनको बताते हैं |


3. Grey Hat Hacker

Grey Hat Hacker वो हैकर होते है, जो किसी के system को उसकी permisson  के बिना hack करते हैं, किन्तु उनका मकसद किसी के डाटा को बर्बाद करना या किसी से पैसे की डिमांड करना नहीं होता, यह  वो हैकर होते हैं जो अभी हैकिंग सीख रहे होते हैं और अपने practicle और मज़े के लिए किसी के system को उसकी इज़ाज़त के बिना hack करते हैं | वो किसी के system के बदले पैसो की डिमांड नहीं करते इसीलिए उन्हें हम Black Hat Hacker नहीं कहते और वो किसी की permission के बिना system का एक्सेस प्राप्त करते हैं इसीलिए हम उन्हें White Hat Hacker भी नहीं कह सकते, इसीलिए उन्हें हम Grey Hat Hacker कहते हैं |



आपने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको हैकिंग के बारे में बताया है What is Hacking in hindi, हैकिंग कितने प्रकार की होती है, Ethical Hacking In HIndi, hackers कितने प्रकार के होते हैं |
 दोस्तों आशा करता हु कि आपको यह सब जानकारी समझ आई होगी अगर इस आर्टिकल को लेके आपके पास कोई question या कोई query हो तो प्लीज comment कीजिये |

Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

THANK YOU

एक टिप्पणी भेजें
To Top