SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें - Seo Friendly Article कैसे लिखे

0

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है कि Seo Friendly Blog Post कैसे लिखे और Seo क्या होता है । दोस्तों SEO यानिकि Search Engine Optimization यह हर Blogger और उसकी हर पोस्ट को गूगल में रैंक करने में मदद करता है । SEO Friendly Blog Post लिखने का मतलब है, कि आप उस Blog Post को गूगल search engine के लिए optimize कर रहे है । मतलब आप उस Blog Post और उसके Content को इस तरीके से optimize कर रहे है, ताक़ि वो गूगल इंडेक्स में अच्छी पोजीशन पर रैंक हो सके ।

दोस्तों SEO करने का सबसे बड़ा फायदा यही होता है, कि आप उस blog post को Search Engine के लिए Optimize करे, इससे क्या होता है कि आपकी पोस्ट रैंक में आती है, तो उस पर बहुत से विजिटर आएंगे , traffic आएगा जिससे आपकी साइट की रैंकिंग बढ़ेगी आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ेगा और आपके Revenue में भी बढ़ोतरी होगी ।

SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे

SEO Friendly Article Kaise Likhe, SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe, Blog ke liye article kaise likhe


दोस्तों आप आपके ब्लॉग पर मेहनत करके एक पोस्ट लिखते हो और आपकी वो पोस्ट गूगल के 6 या 7वे पेज पर आती है, फिर आपको कितना बुरा लगता होगा आपका मनोबल टूट जाता होगा , फिर आपका दूसरी पोस्ट लिखने का मन भी नही करता होगा । दोस्तों अगर यह सब न हो और आपकी पोस्ट गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक हो तो आपको  Seo Friendly Content लिखना होगा ।  

दोस्तों नीचे दिए कुछ स्टेप्स को आप अच्छे से पढोगे और फॉलो करोगे तभी आपको समझ में आएगा |

1. Keyword Research करें

दोस्तों Blog Post को गूगल में रैंक कराने में Keyword बहुत ही महत्वपूर्ण रोल प्ले करता है, अब आप यह सोच रहे होंगे की Keyword आखिर होता क्या है, हम आपको बताते हैं Keyword एक 5-6 Words का एक सेंटेंस होता है जिसे गूगल पर सर्च किया जाता है, जैसे "Seo Friendly Article Kaise Likhe" यह आपका एक Keyword हो गया जिसे गूगल पर सर्च किया जाता है |

दोस्तों आपको आपकी पोस्ट को लिखने से पहले Keyword Research करना बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है, क्यूंकि आप keyword रिसर्च नहीं करोगे तो आपकी पोस्ट रैंक में नहीं आएगी | दोस्तों keyword research करने के लिए बहुत से टूल्स होते है कुछ टूल्स फ्री होते हैं तो कुछ paid होते हैं |

दोस्तों आप keyword research करने के लिए गूगल के टूल "Google Keyword Planner" का इस्तेमाल कर सकते हैं |

दोस्तों Keyword Research करते समय एक बात का ध्यान जरूर रखे, आप उसी keyword को चुने जिसकी Keyword Difficulty ०-15 के बीच में हो ऐसे keyword चूस करे जिनपर कॉम्पिटीशन कम हो इससे आपकी पोस्ट के रैंक होने के चांसेस बढ़ जाते हैं |

दोस्तों आप Ubersuggest भी उसे कर सकते हैं यह फ्री भी है और paid भी इसके फ्री version में आपको रोज़ तीन keyword research करने को मिलते हैं | और आप इसे खरीद भी सकते हैं |

2. अपने Main Keyword को Title में लिखे

दोस्तों आपने Keyword को research करना सीख ही लिया है, अब आपको एक keyword निकलना जिस पर आप पोस्ट लिखना चाहते हो | और आपको यह बात ध्यान रखना है, कि आपने जो keyword research किया है, उसे आपको आपकी पोस्ट के Title में जरूर लिखना है, जैसे आपका keyword है "Seo Friendly Article Kaise Likhe" यह है तो आपको इसे Title में लिखना है कोई दूसरा keyword नहीं लिखना है | और दोस्तों आपका Title में अधिक से अधिक 65 अक्षर और कम से कम 30 अक्षर ही होना चाहिए इससे अधिक लिखने पर रैंक होने में प्रॉब्लम होती है |

How to delete instagram account permanently

3. अपने Main Keyword को First Paragraph में लिखे

दोस्तों अब आपने आपके keyword को title में तो लिख ही दिया होगा | अब आपको आपके Main keyword को आपकी Article  First Paragraph में लिखना है, और दोस्तों आपको ऐसे ही कही भी नहीं लिखना है आपको keyword से सम्बंधित ही Sentence लिखना है और उसी में आपका keyword भी लिख देना है | 

दोस्तों आपको First Paragraph में सिर्फ एक ही बार keyword को लिखना है बार बार नहीं लिखना है, अगर बार बार लिखोगे तो गूगल को लगेगा की आप स्पैम करने की कोशिश कर रहे हो, और इससे आपकी पोस्ट को पढ़ने वाला रीडर भी बोरिंग हो जायेगा |


4. Heading और SubHeading का इस्तेमाल करे 

दोस्तों अब आपने आपके keyword को Fisrt paragraph में तो लिख ही दिया होगा | अब आपको एक बात ध्यान में रखना है की आपको आपकी Blog Post में हमेशा Heading और Subheading का इस्तेमाल जरूर से करना है इनका इस्तेमाल करने से आप उस पॉइंट पर फोकस करते है जिससे रीडर को अच्छे से समझ में आता है | और यह आपकी पोस्ट को रैंक करने में भी मदद करता है |


5.  Article को Short Paragraphs में लिखे 

दोस्तों आप आपकी पोस्ट लिख रहे हो तो आपको ध्यान रखना है कि आपको आपकी पोस्ट को एक ही पैराग्राफ में नहीं लिख देना है | आपको आपकी पोस्ट को Paragraphs में कम्पलीट करना है और Paragraphs ज्यादा बड़े नहीं होना चाहिए | आपको ब्लॉग के पूरे कंटेंट को छोटे छोटे paragraph में कवर करना है, इससे जो भी रीडर आपकी पोस्ट पर आएगा उसे आपका आर्टिकल बिलकुल क्लीन, साफ़ सुथरा और सिस्टेमेटिक लगेगा तो उसे पढने में भी मज़ा आएगा और अगर आप आपके आर्टिकल को paragraphs में नहीं लिखते हो तो रीडर को पढने का मन नहीं करेगा उसे बोरिंग लगेगा |


6.  Use English Words In Article

दोस्तों आप पोस्ट लिखते हो तो आपको आपके आर्टिकल में जो भी इंग्लिश वर्ड आये उन्हें english में लिखना है, इससे रीडर को पढने में इंटरेस्ट होगा | और इससे आपकी पोस्ट किसी न किसी english word से सर्च में भी आ सकती है |

Hacking or Ethical hacking In hindi

7. Unique And High Quality Content लिखे

दोस्तों यह सबसे महत्वपूर्ण काम होता है आपको आपकी पोस्ट को कही से कॉपी नहीं करना है | आपको आपकी पोस्ट को खुद से लिखना है, अगर आप दुसरे की पोस्ट को कॉपी करते हैं तो गूगल उसे कभी रैंक नहीं करता है | आपको खुद से म्हणत करना है और कम से कम 800 words का अच्छा और अलग आर्टिकल लिखना है जिससे गूगल को भी लगे की इस बन्दे ने मेहनत की है और आपका रीडर भी आपसे संतुष्ट हो |

8.  Main Keywords और Topics को बोल्ड करे

दोस्तों आपके कंटेंट लिखते समय बहुत आप उसमे Keywords एड करते हो तो आप उन्हें बोल कर दीजिये और टॉपिक को भी बोल्ड कर दीजिये इससे जो भी विजिटर अआपकी साईट पर आएगा उसे पढने में अच्चा भी लगेगा और इससे जयादा चांस होते हैं कि बोल्ड किये गए keyword से आपकी पोस्ट रैंक में भी आने लगे | पर याद रहे दोस्तों आपको Main Keywords और Topics को ही बोल करना है सभी को नहीं |


9.  Main Keyword और Releted Keywords को आर्टिकल में जोड़े

दोस्तों आपने जो keyword Reaserch किया है उसे आपको 4 से ५ बार आपके पूरे आर्टिकल में एड करना है अगर आप 1000 words का आर्टिकल लिखते हैं तो आप keyword को ४ - 5 बार जोड़ सकते हैं और यदि आप 2000 words की पोस्ट लिख रहे हैं तो आप 5-6 बार ही keyword को आर्टिकल में जोड़े इससे ज्यादा बार नहीं जोड़ना है | दोस्तों keyword जोड़ें से आपकी पोस्ट की रैंक में आने की सम्भावना बढ़ जाती है |


10.  Internal Linking करे 

दोस्तों आपको आपकी पोस्ट में पुराणी पोस्ट या फिर इससे रिलेटेड पोस्ट को interlink लिंक करना है मतलब इस पोस्ट के अंदर पोस्ट का यूआरएल दे सकते हैं जैसे नीचे दिया गया है | इससे क्या होगा की आपकी पोस्ट पर कोई विजिटर आएगा तो वो दूसरी पोस्ट पर भी चला जायेगा इससे आपका engagement बढेगा और User आपकी पिछली पोस्ट को पढके आपके ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा शेयर भी कर सकता है |

गूगल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021

11. Outbound links To High Authority Sites

दोस्तों यह भी बहुत महत्वपूर्ण स्टेप्स होती है Outbound Link का मतलब होता है किसी दूसरी साईट का External Link जो आप आपकी पोस्ट में देते हो | जैसे दोस्तों आपने "Mouse क्या है" इस कीवर्ड पर पोस्ट लिखे तो अगर mouse शब्द पोस्ट के बीच में आता है तो आप उसमें आप Wikipedia जैसे High Authority वाली साइट्स का Mouse वाला Link दे सकते हो |

इससे यह होता है कि जब गूगल के बोट्स आपकी साईट को Crawl करते हैं तो उन्हें यह लिंक मिलता है तो वो उस लिंक पर जाते है और उस साईट का और आपका साईट का कुछ लिंक करते हैं, यह गूगल के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम होता है external लिंक देने से गूगल आपकी साईट को दूसरी साइट्स के साथ जोड़ के देखने लगता है और इससे आपकी रैंकिंग भी बढती है |


12.  Article में Image और Image Attribute का Use करे 

दोस्तों आप जब आर्टिकल लिखते हैं तो आपको उसके लिए एक थंबनेल बनाना चाहिए जिसे आप फर्स्ट paragraph के बाद लगाना चाहिए इससे ब्लॉग पोस्ट अच्छी दिखती है और यूजर को पढने में बोरिंग भी नहीं लगता | दोस्तों आपको इमेज को कही से कॉपी नहीं करना है | आपको इमेज को खुद से बनाकर ही लगाना है और दोस्तों आपको इमेज में Title और ALt Tags जरूर लगाना है | जैसे आपकी पोस्ट है "Seo Friendly Blog Post Kaise Likhe" तो दोस्तों आपको आपकी इमेज के title में यह keyword लिख देना है और Alt Tags में इससे रिलेटेड 3 keyword को लिखना है याद रहे दोस्तों आपको 3 से ज्यादा keyword को Alt Tag में नहीं लिखना है | 

दोस्तों Alt Tag और title लिखने से क्या होगा, जब कोई उस keyword को गूगल में सर्च करेगा तो इमेज में टैब में आपकी पोस्ट की इमेज आएगी जिससे आपकी पोस्ट पर traffic आ सकता है |

13.  अपनी Blog Post को Label या Category दें

दोस्तों आपको आपकी पोस्ट के लिए एक लेबल या category बनाना चाहिए, इससे आपके Breadcrumbs की प्रॉब्लम नहीं होती है, और पोस्ट को एक जरिया मिल जाता है | और जो लेबल आप देते हैं, उसके जरिये यूजर आपकी दूसरी पोस्ट पर भी जा सकता है |


14. Meta Description या Search Description 

दोस्तों यह भी बहुत ही महत्वपूर्ण पार्ट होता है, Meta Description वो पार्ट होता है जहा आपको 150 words के आपके आर्टिकल से रिलेटेड keywords लिखना होते है, इससे उन keyword पर आपका ब्लॉग रैंक हो सकता है | अगर आप ब्लॉगर यूज़ करते हो तो आप Search Description में टैग्स लिखिए और अगर आप Wordpress यूज़ करते हो तो Meta Description लिखिए |


15. Blog Post Url या Permalink 

दोस्तों URL वो लिंक होता है जिसके जरिये आपके ब्लॉग तक पंहुचा जाता है, अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो यह सब अच्छे से जानते होंगे | दोस्तों Url या Permalink आपकी पोस्ट को रैंक करने में बहुत मदद करता है पर यह तभी करता है जब आप अपने Url या Permalink को सही तरीके से लिखते हो |

दोस्तों url या permalink को कैसे लिखा जाये, आपने आपकी पोस्ट के लिए जो Main keyword निकाला है आपको उसे blog के url के अंदर भी लिखना है, बिलकुल जैसे के तैसा, अगर आप main keyword की जगह और कुछ लिख देते हो तो आपकी पोस्ट की रैंकिंग में प्रॉब्लम आएगी |

जैसे आपका keyword "Seo Friendly Blog Post Kaise Likhe" था तो आपको आपके url मे लिखना है 

https://vinodcomputertech.blogspot.com/05/2021 /seo-friendly-blog-post-kaise-likhe.html  आपको इस टाइप से आपकी पोस्ट का url लिखना है कि उसमे सिर्फ आपका Main Keyword ही हो,  इससे आपकी पोस्ट को गूगल जल्दी optimize करेगा और rank करेगा | और दोस्तों आपकू आपके url को अधिक से अधिक 75 अक्षरों का ही लिखना है इससे अधिक का नहीं लिखना है, नहीं तो आपकी साईट की रैंकिंग पर इम्पैक्ट पद सकता है |


आपने क्या सीखा 

दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि आप एक Seo Friendly Blog Post Kaise likhe in Hindi दोस्तों हमने आपसे इस आर्टिकल में चर्चा कि है की Seo Friendly Article लिखना क्यों जरूरी है इससे होता क्या है, दोस्तों Seo Friendly Content लिखने से गूगल में आपकी पोस्ट फर्स्ट पेज पर रैंक कर सकती है , और आपके पास अच्छा ख़ासा traffic भी आ सकता है, तो इसका मतलब यह नहीं है दोस्तों की आप हर कुछ लिख दो आपको high quality आर्टिकल लिखना है जो Google और आपके Reader दोनों को संतुष्ट करे | बाकि सभी जानकारी हमने इस आर्टिकल में दे दी है अगर आपने नहीं पढ़ी हो तो पढ़ लीजियेगा |

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और इससे आपकी प्रॉब्लम का सलूशन मिल गया हो तो आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये ताकि उन्हें भी पता चल सके कि Seo Friendly Article Kaise Likhe.


यह भी जाने -

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

THANK YOU

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top