नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर, दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे How To Delete Instagram Account In Hindi दोस्तों अगर आप अपने Instagram Account को Permanently डिलीट करना चाहते हैं या Deactivate करना चाहते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकता है |
दोस्तों आप सभी सोशल साइट्स जैसे Facebook, Linkedin, Twitter और instagram का इस्तेमाल तो करते होंगे, दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि आजकल Instagram इन्टनेट पर बहुत पोपुलर हो रहा है, और जबसे instagram ने रील्स स्टार्ट किया है तब से instagram और भी ज्यादा यूजर के टच में आ रहा है | दोस्तों आप सभी instagram चलाते हो, तो दोस्तों कभी किसी कारण से आप अपने instagram account को Deactivate या Permanently Delete करना चाहते हो , या आप आपकी पढाई या अन्य कामो के चलते सोशल मीडिया से ब्रेक लेना चाहते हो, तो दोस्तों आप अपने account को डीएक्टिवेट कर सकते हो, तो चलिए दोस्तों स्टार्ट करते हैं |
Instagram account permanently delete करने से क्या होगा
दोस्तों अगर आप अपने Instagram Account को Paremanently डिलीट करना चाहते हैं, तो दोस्तों आपको एक बता दें कि अगर आप आपके account को डिलीट करते हो तो दोस्तों आपके Username से लेकर आपके account की सभी एक्टीविटी आपने जो फोटोज, वीडियोस शेयर किये हैं वो और आपको जितने लोग फॉलो करते हैं और आप जिन्हें फॉलो करते हैं, यह सब हमेशा के लिए delete हो जायेगा और अगर आप एक बार आपके account को permanentely डिलीट करते हो तो उसके वापस आने के chances न के बराबर होते हैं |
How to delete instagram account permanently (instagram account को permanently delete कैसे करें)
दोस्तों अगर आप अपने account को डिलीट करना चाहते हैं, तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा |
Step - 1. आपको आपके account को डिलीट करने के लिए इस लिंक Instagram Account Delete पर क्लिक करना है, दोस्तों यह एक instagram का ऑफिसियल लिंक है आप सिर्फ इसी लिंक्से ही instagram account को permanentely delete कर सकते हो |
Step - 2. दोस्तों आपको लिंक को ओपे करने के बाद जो नीचे स्क्रीनशॉट में दिख रहा है उन स्टेप्स को फोलो करना है |
Step - 3. आपको सबसे पहले account को डिलीट करने के लिए कारण सेलेक्ट करना है |
Step - 4. इसके बाद आपको आपके account का पासवर्ड डालना है |
Step - 5. इसके बाद लास्ट स्टेप आपको "Delete My Account" पर क्लिक कर देना, दोस्तों इस स्टेप को बड़ी सावधानी से कीजियेगा इससे आपका account हमेशा के लिए डिलीट हो सकता है |
Instagram Account Deactivate करने से क्या होगा
दोस्तों अगर आप सोशल मीडिया से किसी कारण से ब्रेक लेना चाहते हैं, तो Instagram Account को Deactivate करना सबसे बेस्ट होगा, इससे आपके account के username से लेके आपने जितने भी सारे फोटो वीडियोस शेयर किये हैं, बो सरे हाईड हो जायेंगे, आपका username सर्च करने पर भी show नहीं करेगा, जब तब आप आपके account को Reactivate नहीं करते तब तक, सब कुछ हाईड ही रहेगा |
How to deactivate instagram account in hindi (Instagram Account deactivate कैसे करें)
अगर आप अपने instagram account को temporary disable करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा -
Step - 1. आपको सबसे पहले अपने instagram एप को ओपन करना है, और Edit Profile पर क्लिक करना है |
Step - 3. इसके बाद एक न्यू पेज खुलेगा जिसमे आपको सबसे पहले कारण सेलेक्ट कर लेना है जो भी आप करना चाहे, फिर आपको आपका पासवर्ड एंटर करना है और Temporary Disable Instagram Account पर क्लिक कर देना है | इससे आपका account डीएक्टिवेट हो जायेगा |
How to reactivate instagram account (Instagram Account Reactivate कैसे करें)
दोस्तों अगर आपने आपके instagram account को डीएक्टिवेट किया है, तो आप अगर उसे Reactivate करना चाहते हो तो आपको simply instagram app या वेबसाइट को ओपन करना है आपका username और password एंटर करना है और आपका account Reactivate हो जायेगा |
आपने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है How to delete instagram account in hindi (instagram account को permanently delete कैसे करें) और How to deactivate instagram account in hindi और आपको account को Reactivate करना भी सिखाया गया है | दोस्तों में आशा करता हु कि आपको हमारे इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला होगा |
दोस्तों हम ऐसे ही टेक्नोलॉजी से रिलेटेड आर्टिकल लाते रहते हैं, तो अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो या इससे कुछ नया सीखने को मिला हो तो कमेंट कीजिये और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कीजिये |
THANK YOU