What Is The Full Form Of Nasa

0


What Is The Full Form Of Nasa

दोस्तों नासा अमेरिका की एक सरकारी अन्तरिक्ष एजेंसी है, बिलकुल इसरो की तरह | अमेरिका के स्पेस प्रोग्राम में इसका बहुत योगदान रहता है | नासा का गठन नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस अधिनियम के अंतर्गत 19 जुलाई 1948 में इसके पूर्वाधिकारी संस्था  नैशनल एडवाइज़री कमिटी फॉर एरोनॉटिक्स (एनसीए) के स्थान पर किया गया था। इस संस्था ने 1 अक्टूबर 1948 से कार्य करना शुरू किया। तब से आज तक अमेरिकी अंतरिक्ष अन्वेषण के सारे कार्यक्रम नासा द्वारा संचालित किए गए हैं जिनमे अपोलो चन्द्रमा अभियान, स्कायलैब अंतरिक्ष स्टेशन और बाद में अंतरिक्ष शटल शामिल है |

N = National

A =   Aeronautics And

S = Space

A = Administration


Full Form Of Nasa In Hindi

N = राष्ट्रीय

A = वैमानिक और

S = अंतरिक्ष

A = प्रबंधन

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

THANK YOU

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top