Free Blog Kaise Banaye - Blog Kaise Banaye 2021

0

दोस्तों आप सभी इन्टरनेट का उसे करते हो तो कभी न कभी आपने Blog और Blogging के बारे में जरूर सुना होगा | और दोस्तों अगर आप भी Apna Free Blog Website बनाना चाहते हैं तो अप इस समय बहुत ही सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्यूंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि "Free Blog कैसे बनाते हैं" इसके बारे में पूरी जानकारी आपको आज के इस आर्टिकल में दी जाएगी |

Mobile Se blog kaise banaye, blog kaise banaye in hindi, blog writing kya hai


Free Blog Kaise Banaye

दोस्तों बहुत से लोग इस फील्ड में काम करते हैं, जिनमे बच्चे तथा युवा दोनों ही शामिल है | और Bloggers Blogging करके महीने के लाखो रूपए कम लेते हैं | कुछ लोग सिर्फ Blogging को Part-Time करते हैं और कुछ लोग इसे अपना full-time बना चुके हैं | और दोस्तों Blogging एक ऐसी फील्ड है जिससे आप जितना चाहो अर्न कर सकते हो और बहुत से लोग कम भी रहे है जैसे Hindi Me.

दोस्तों अगर आपको भी आपकी एक Free blog बनाना है तो आपको सबसे तो यह जानना होगा कि आखिर एक Blog Kya Hota Hai.

Blog Kya Hota Hai

दोस्तों जब आप गूगल पर कुछ भी सर्च करते हो तो जो रिजल्ट्स निकल के आते हैं, वो सभी Blogs या Website होते हैं | और उन Blogs पर पोस्ट लिखने वाले व्यक्तियों को ही "Blogger" कहा जाता है | 

जैसे दोस्तों आपने गूगल पर सर्च किया कि "mobile se blog kaise banaye" दोस्तों यह Keyword होता है, और कोई Blogger इस Keyword को अपने blog post में लिखता है या कहे कि अपनी blog पोस्ट का SEO करता है, तो उसकी Blog Post गूगल सर्च के first page पर आ जाती है | इससे आपकी पोस्ट पर traffic बढ़ने लगता है और इससे आपकी अर्निंग भी बढ़ जाती है |

Seo Friendly Blog Post Kaise Likhe

Blogger Par Blog क्यों banaye

दोस्तों वैसे तो वेबसाइट बनाने के लिए बहुत से पैसो की जरुरत होती है blog के लिए Hosting, Domain Name, Theme यह सब खरीदना पड़ता है, लेकिन  दोस्तों हमें पैसे खर्च करने की जरूरत ही क्या है, जब यह सब गूगल फ्री में दे रहा है | हाँ दोस्तों Blogger गूगल का ही प्लेटफार्म है और हम इसपर विशवास भी कर सकते हैं | दोस्तों यह प्लेटफार्म सभी के लिए बिलकुल फ्री है और आप भी Apna Free Blog यहाँ पर बना सकते हो और अपने Blogging करियर की शुरुआत कर सकते हो |

दोस्तों जितने भी बड़े बड़े ब्लॉगर हैं उन सबने अपने Blogging Career की शुरुआत इसी फ्री प्लेटफार्म से की है | दोस्तों आपने एक फेमस हिंदी ब्लॉगर Abhimanyu Bhardwaj का इनका Blog Mybigguide अभी भी ब्लॉगर पर ही होस्ट है, इन्होने सिर्फ अपने blog में Custom Domain खरीद के उसे ऐड कर दिया है और यह आज लाखो रूपए उस Free Blog से कमा रहे हैं | दोस्तों आप भी कम सकते हैं लाखो तो चलिए स्टार्ट करते हैं आज का टॉपिक blog kaise banaye step by step

Blogger Par Blog Kaise Banaye

दोस्तों जैसा कि हमने पहले ही आपको बता दिया है कि Blogger से अप्प बिलकुल Free blog बना सकते हैं, तो दोस्तों आप नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके Apna Free Blog बनाइये -

1. दोस्तों आपको सबसे पहले आपके Internet Browser में Blogger.com पर जाए |

२. दोस्तों आपको Blogger.com में Free Blog बनाने के लिए अपने गूगल अकाउंट से Sign In कर लेना है |

3. Blog Ka Title

दोस्तों आपको आपके blog का एक नाम बनाना है जो भी आप बनाना चाहते हो |

4. Blog Ka Url

दोस्तों आपको आपके blog के लिए एक URL बनाना है जिससे आपके blog की पहचान होगी यह आपके blog का एड्रेस होगा, इसे सर्च करने पर आपका blog आएगा | आपको Url सेक्शन में आपका यूआरएल डालना है और जब "This Blog Address Is Available" दिखे तब आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है और अपना blog बना लेना है |

5. Blog ki Theme

दोस्तों आप अपने blog पर एक थीम लगाइए जिससे की आपका blog दिखने में अच्चा लगे आप इस थीम को इन्टरनेट से भी डाउनलोड कर सकते हैं और ब्लॉगर में से भी लगा सकते हो |

6. अपने blog में Navigation Bar लगाये 

दोस्तों आपको आपके blog में एक Navigation Bar लगाना है जिसमे आपको आपके blog की केटेगरी के लिंक देना है |

7. Blog के लिए Logo और Favicon Design करे 

दोस्तों आपको आपके blog के लिए एक Logo बनाना है जिससे आप blog एक Professional Blog की तरह दिखेगा |

8. Blog में pages बनाये 

दोस्तों आपको आपके Blog में Privacy Policy, Disclaimer, About Us, Contact Us, Home आदि के pages बना है यह आपको Google Adsense से अप्रूवल लेने में मदद करेंगे |

9. Blog में Social Links दें

दोस्तों आपको आपके blog में आपकी सोशल साइट्स जैसे Facebook, Instagram, Twitter, Youtube इन सभी का लिंक देना है |

10. Blog में Notification Bell जोड़ें 

दोस्तों आपको आपके blog में Notification Icon को ऐड करना है, इससे क्या होगा की अगर कोई आपको सब्सक्राइब करता है तो जब भी आप न्यू पोस्ट करोगे उसके पास अपडेट पहुच जायेगा |

11. Blog में Search Icon जोड़ें 

दोस्तों आपको आपके blog में Search का आप्शन जोड़ना चाहिए इससे जब भी किसी यूजर को कुछ प्रॉब्लम का सलूशन चाहिए होगा वो सर्च कर सकेगा |

12. Blog में contact form लगाये

दोस्तों आपको आपके blog में एक Contact Form लगाना चाहिए जिससे कोई भी यूजर आप से संपर्क कर सके |

13. Custom Domain ऐड करे 

दोस्तों हो सके तो आप अपने blog पर कस्टम डोमेन जोड़ सकते हैं बस इसमें थोड़े पैसे लगेंगे पर इससे आपके blog की quality बढ़ जाती है |


आपने क्या सीखा 

तो दोस्तों हमें उम्मीद है की आपको समझ आ गया होगा कि आप एक free blog kaise banaye दोस्तों अब आप भी अपना free blog बनाइये और उस पर दिअली पोस्ट कीजिये और फिर adsense का अप्रूवल लेकर पैसे कमाना स्टार्ट कर दीजिये |

हमें उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारी पोस्ट blog kaise banaye step by step समझ में आ गयी होगी | अगर दोस्तों आप को सब कुछ समझ आ गया है तो आप प्लीज इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों तथा सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

THANK YOU

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top