End to End Encryption Meaning in hindi | Encryption in hindi

0

End to End Encryption Meaning in Hindi 

end to end encrypted meaning in hindi,encrypted meaning in hindi,end to edn encrypted in hindi

नमस्कार दोस्तों आपका फिर  स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज हम एक नए टॉपिक के बारे में जानने वाले हैं और दोस्तों यह टॉपिक आप सभी को जानना भी चाहिए | दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है End to End Encryption Meaning In hindi दोस्तों आज हम इस टॉपिक के बारे में चर्चा करेंगे | 

आप में बहुत से लोगो को तो पता ही होगा कि End to End Encryption क्या होता है और नहीं पता तो कोई बात नहीं आज हम आपको इसके बारे में साड़ी डिटेल्स देंगे |
दोस्तों आप सभी लोग Whatsapp Messenger का इस्तेमाल तो करते ही होंगे शायद ही ही ऐसा कोई होगा जो नहीं करता होगा |

और दोस्तों जब आप Whasapp का इस्तेमाल करते ही हो तो आप Whatsapp के सभी Features, Services के बारे में भी जानते होंगे पर क्या दोस्तों आप यह जानते हो कि End to End encrypted का मतलब क्या होता है शायद आप में से बहुत ही कम लोग जानते होंगे और कुछ लोग जानते भी होंगे तो आपको पूरी प्रॉपर इनफार्मेशन नहीं होगी |


अगर आपको नहीं पता है तो कोई बात नहीं चलिए जान लेते है कि आखिर क्या होता है End to End Encryption in whatsapp.


End to End Encryption Meaning In Hindi (Encryption क्या होता है )

दोस्तों Encryption शब्द Basically सिक्यूरिटी के लिए इस्तेमाल किया जाता है | दोस्तों Basically Encryption का मतलब होता है लॉक होना मतलब जैसे आपका मोबाइल है आप उसमे लोग लगते हो और पासवर्ड डालते हो तो वो आपका Encryption हो जाता है मतलब आपका Mobile encrypt हो जाता है | मतलब अब आपका मोबाइल आपके सिवाय कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता |

End to End Encryption In Hindi

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि Encryption का मत्ल्बा लॉक होना होता है | वैसे ही दोस्तों End to End Encryption भी सेम ही होता है | End to End Encrption का मतलब Basically यह होता है कि जैसे आप किसी मैसेंजर पर आपके दोस्त से chat कर रहे हो तो आपकी chat सिर्फ आप और आपका दोस्त पढ़ रहा है, अगर आप उसे कुछ Documents या Attachments सेंड करते हो तो बो भी सिर्फ आपका दोस्त और आप ही देख सकते | 

मतलब End to End Encryption का सीधा मतलब यह होता है कि जो भी चीज़ दो लोगो के बीच शेयर हो रही है वो सिर्फ उन दोनों को ही दिखेगी किसी तीसरा उन्हें नहीं देख सकता |


End to End Encryption in Whatsapp

दोस्तों End to End Encryption का सबसे सही उदाहरण Whatsapp Messenger ही है | दोस्तों आप whatsapp चलाते हो और आप उसपर चैटिंग भी करते होगे लेकिन दोस्तों क्या जब आपने किसी से पहली बार किसी कि चैट ओपन कि होगी तब आपको एक लाइन दिखी होगी हलके ऑरेंज कलर में

" Messages are end-to-end encrypted, No one outside of this chat, not even Whatsapp, can read or listen to them " 

दोस्तों क्या आपने यह लाइन लिखी देखी थी दोस्तों आप में से बहुत से लोगो ने देखी होगी और जानने के प्रयत्न भी किया होगा कि आखिर इसका मतलब क्या होता है | 

दोस्तों हम आपको इसका मत  लब बताते हैं  Messages are end-to-end encrypted in hindi दोस्तों इसका मतलब यह होता है कि Whatsapp पर सिक्यूरिटी के लिए एक Algorithm काम करता है जिसे हम End to End Encryption कहते हैं | दोस्तों यह Alogorithm तब काम करता है जब आप whatsapp पर किसी से चैटिंग कर रहे होते हो, तब दोस्तों End to End Encryption काम करता है और यह सुनिश्चित करता है कि आप जिस व्यक्ति से chat कर रहे हो उसके आलावा आपकी chat कोई नहीं पढ़ रहा है खुद Whatsapp भी नहीं | 

मतलब कि Whatsapp यह दावा करता है जब आप किसी से chat करते हो तो आपके मेसेज को End to End Encryption के साथ लॉक कर दिया जाता है मतलब जब आप किसी को मेसज भेजते हो तो वो एक कोड के रूप में whatsapp के सर्वर पर जाता है और फिर आपके दोस्त तक मेसेज के फॉर्म में जाता है मतलब कि मेसेज एक कोड के रूप में whatsapp के सर्वर पर स्टोर हो जाता है जिसे Whatsapp खुद नहीं देख पता कि आपने क्या मेसेज भेजा है |

End to End Encryption On कैसे करे

आपको End to End Encryption को चालू करने कि जरूररत नहीं होती है | यह पहले से ही चालू रहता है आपको इसे चालू करने के लिए कोई सेटिंग नहीं करनी पड़ती |

 यह कोड ‘कॉन्टैक्ट की डीटेल्स’ स्क्रीन पर QR कोड और 60 अंकों वाले नंबर के रूप में देखा जा सकता है | हर चैट का एक अलग कोड होता है | अलग-अलग लोगों के कोड मिलाकर देखे जा सकते हैं कि आप उस चैट पर जो मैसेज भेज रहे हैं वे एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड हैं या नहीं. सुरक्षा कोड दरअसल आपके और मैसेज पाने वाले के बीच शेयर किए जाने वाले खास की कॉम्बिनेशन होते हैं, जो दोनों को दिखाई देते हैं. यह वास्तविक की कॉम्बिनेशन नहीं होता है, उसे सीक्रेट ही रखा जाता है.


End-to-End Encryption के फायदे 

  • दोस्तों End to End Encryption के द्वारा आपकी chat सिर्फ आप और आपका दोस्त ही पढ़ सकता है और कोई नहीं पढ़ सकता |
  • आपकी chat लीक नहीं हो सकती |
  • आपकी Information को कोई और नहीं देख सकता |
  • आपका डाटा कोई चुरा नहीं सकता |
  • आपका अकाउंट की कोई छेड़छाड़ या हैक नहीं कर सकता |

आपने क्या सीखा 

दोस्तों आज की इस पोस्ट मे हमने आपको बताया है कि End to End Encryption Meaning In Hindi क्या होता है | दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको whatsapp का End-to-End Encryption पूरे तरीके से समझ में आ गया होगा | और इससे कुछ आपको सीखने को भी मिला होगा |
अगर दोस्तों यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो प्लीज इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तथा सोशल मीडिया में शेयर कीजिये |


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

THANK YOU

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top