Youtube से पैसे कैसे कमाए - In Hindi ( Make Money Online )

0

YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2021 

Youtubse channel se paise kaise kamaye,youtube se paise kaise milta hai,youtube se paise kaise kamaye in hindi

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग पर आज हम चर्चा करने वाले हैं कि
YouTube Se Paise Kaise Kamaye दोस्तों आप सभी लोगो ने YouTube के बारे में तो सुना ही होगा और आप YouTube पर वीडियोस देखना भी पसंद करते होंगे | 

दोस्तों अभी का समय बहुत ही कठिन चल रहा है देश में कोरोना की वजह से जगह जगह Lockdown का माहोल बना हुआ है ऐसे में जितने भी लोग हैं उन सभी के काम बंद है सिर्फ वाही लोग कमाई कर पा रहे हैं जिनके कुछ ऑनलाइन बिज़नस हो, ब्लॉगिंग करते हो या फिर फिर कोई YouTube Channel चलाते हों |

तो दोस्तों इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लाये हैं जिससे आप घर बैठे ही कुछ पैसे Earn कर पाओगे | दोस्तों वो तरीका है YouTube पर वीडियोस अपलोड करके | दोस्तों बैसे भी आप सभी घर पर फ्री ही बैठे हैं इससे अच्छा कुछ काम ही स्टार्ट करो जिससे कुछ अर्निंग हो जाये | दोस्तों YouTube पर वीडियोस अपलोड करने का काम बिलकुल सही रहेगा इसके लिए न तो आपको घर से बाहर निकलना है और न ही ज्यादा मेहनत करनी है | आपके पास बस एक Smartphone और एक Internet Connection होना चाहिए |

दोस्तों YouTube पर बहुत से Creator अपने ज्ञान का प्रसार वीडियोस के माध्यम से करते हैं पर क्या दोस्तों आपके मन में कभी तो यह प्रश्न आया होगा कि आखिर Creators विडियो बनाते क्यों है क्या उन्हें YouTube वीडियोस के बदले में कुछ देता है , तो दोस्तों आपको बता दें कि YouTube पर जितने भी क्रिएटर मौजूद है चाहे वो किसी भी केटेगरी से बेलोंग करते हो उन सभी को उनकी वीडियोस के लिए कुछ पैसे दिए जाते हैं YouTube Partner Program के तहत |

तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि Youtube se paise kaise kamaye jate hai -


YouTube से पैसे कैसे कमाए 

दोस्तों Youtube की शुरुआत वैसे तो 2005 में हुई थी लेकिन इंडिया में Youtube Jio के आने के बाद ही फेमस हुआ है क्यूंकि पहले India में 3G नेट चलता था और इतना ज्यादा डाटा भी नहीं होता था कि Youtube वीडियोस देख सके | इसीलिए जबसे Jio आया है तबसे Youtube पर Creators की संख्या भी बढ़ी है और बहुत से क्रिएटर्स को सक्सेस भी मिली है |

दोस्तों वैसे तो इन्टरनेट पर पैसे कमाने के बहुत से तरीके मौजूद है लेकिन बहुत से लोग सिर्फ YouTube और Blogging को ही चुनते हैं क्यूंकि अगर आप Blogging करते हो तो आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में और फ्री में भी कर सकते हो बस आपको थोडा बहुत नॉलेज होना चाहिए आर्टिकल लिखने का | दोस्तों समे फंडा Youtube का है आपको Video Editing आना चाहिए और बस आपको थोडा बहुत Youtube का नॉलेज होना चाहिए |

दोस्तों अगर बात करे कि आपको Youtube और Blogging में से किसे चुनना चाहिए तो दोस्तों जवाब यह होगा कि जितने भी लोग होते हैं वो सभी वीडियोस को देखना ज्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि आप किसी भी चीज़ को pratically देखते हैं तो वो आपको अच्छे से समझ में आ जाती है इसीलिए ज्यादातर Youtube पर वीडियोस बनाना ही Prefer करते हैं |

Youtube Channel से पैसे कैसे कमाए (पांच सही तरीके )

1.  Google Adsense के द्वारा

दोस्तों Youtube से पैसे कमाने का प्राथमिक तरीका Google Adsense ही है | जब आप आपका Youtube Channel बना लेते हो और फिर उसपर वीडियोस अपलोड करने लगते हो और जब आपके Youtube Channel पर 1000 सब्सक्राइबर हो जाते हैं और 4,000 घंटे का Watch TIme (मतलब आपके वीडियोस को लोगो को 4,000 घंटे देखना चाहिए) पूर्ण हो जाट है तो तो आप Youtube Partner Program के तहत गूगल Adsense के लिए अप्लाई कर सकते हो और इसके बाद इसके की टीम आपके YouTube Channel का रिव्यु करती है और अगर आपका चैनल Youtube की सभी पालिसी को पूरा करता हो तो आपके चैनल को Monetize कर दिया जायेगा मतलब आपके चैनल को Adsense के साथ जोड़ दिया जायेगा |

दोस्तों जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो आप अपने वीडियोस को मोनेटाइज कर सकते हो मतलब आप आपकी वीडियोस पर Google Adsense के एड्स को लगा सकते हो जिससे कोई आपको वीडियोस को देखता है तो वो एड्स show होंगे और कोई उनपे क्लिक करता है तो आपकी Earning होती है |

गूगल से पैसे कैसे कमाए 2021

2. Sponsorship के द्वारा 

दोस्तों आप अपने Youtube Channel पर sponsors की ads को दिखाकर भी पैसे कम सकते हो | अब दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि Sponsorship क्या होती है तो दोस्तों आपको बता दें कि जैसे आपका कोई Technology Channel है और आप उस चैनल पर टेक्नोलॉजी से सम्बंधित वीडियोस ही अपलोड करते हो तो दोस्तों कोई सी टेक कंपनी की नज़र आपके Youtube Channel पर पड़ती है तो वो आपसे संपर्क करती है और आपको उनका प्रोडक्ट भेजती है और आपसे उनके प्रोडक्ट के बारे में आपकी विडियो में बताने को कहती है | आप उन कंपनी के Video Ads को आपकी विडियो के शुरुआत और लास्ट में कभी भी बता सकते हो |

पर दोस्तों कोई कंपनी Sponsorship क्यों और कब देगी | दोस्तों जब आपका चैनल Youtube पर थोडा फेमस हो जाता है और आपके चैनल पर 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो जाते हैं तब यह कम्पनीज आपको उनके प्रोडक्ट के लिए Sponsor कर सकती है | दोस्तों जब उन कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में आप आपकी वीडियोस में बताते हो तो आपके सब्सक्राइबर के द्वारा उन प्रोडक्ट को खरीदने के चांसेस होते हैं इसीलिए कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट के लिए किसी Youtuber को Sponsorship देती है |


3. Affiliate Marketing के द्वारा 

दोस्तों आप Affiliate Marketing के द्वारा भी आपके youtube चैनल से मनी अर्न कर सकते हो पर आपके चैनल पर अच्छे एक्टिव सब्सक्राइबर होना चाहिए | दोस्तों आप किसी भी कंपनी का Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते हो जैसे दोस्तों आप Amazon Company के Affiliate Programs को ज्वाइन करते हो इसके बाद आपको आपके Amazon Product के एफिलिएट Link को आपकी वीडियोस के Description में डालना है और आपकी ऑडियंस से उस लिंक के बारे में बताना है | 

जब आपके सब्सक्राइबर उस लिंक पर क्लिक करके Amazon के उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो आपको उसका कुछ Commisison मिलता है | इस तरीके से आप Affiliate अर्निंग कर सकते हो पर इसके सबसे इम्पोर्टेन्ट है आपके Youtube Channel पर ज्यादा और Active Subscribers का होना |


4. Youtube Channel Membership 

दोस्तों अगर आपका एक Youtube Channel है तो आप उस पर एक Join Button लगा सकते हैं जिससे क्या होगा अगर कोई उस ज्वाइन बटन पर क्लिक करके तो वो आपके चैनल का सदस्य बन जायेगा इसके लिए उसको हर महीने कुछ पैसे देने होंगे जो आप तय करेंगे | हर Youtuber कुछ ऐसा कंटेंट प्रोवाइड करता है जो सिर्फ उस चानेल के सदस्यों को ही मिलता है |

दोस्तों Youtube Channel Membership से पैसे कमाने के लिए कुछ नियम है जो कि नीचे दिए गए हैं -

  • आपके Youtube Channel पर 1,000 या इससे ज्यादा सब्सक्राइबर होना चाहिए |
  • आपका youtube channel Youtube Partner Program के तहत Monetize होना चाहिए |
  • आपका Youtube Channel "Only For Kids" के लिए नहीं होना चाहिए |
  • आपके चैनल पर वैसे वीडियोस बिलकुल नहीं होने चाहिए जो Youtube के नियमो का उल्लंघन करते हों |
  • आपके Youtube Channel पर Copyrighted Content (दुसरो का चुराया हुआ कंटेंट) नहीं होना चाहिए |

५.  Super Chats और Super Stickers

दोस्तों इस तरीके इ आप पैसा जब कम सकते हो जब आप आपके चैनल पर Live आते हो, क्यूंकि यह आप्शन सिर्फ Live Chats में ही आता है | दोस्तों आपके सब्सक्राइबर आपको Live Chat में कुछ कुछ Super Chat या Stickers भेजते हैं जिनके लिए उन्हें पैसे देना होता है जब वो आपको Super Chat या Sticker भेजते हैं जिससे उनका नाम सबसे ऊपर आ जाता है | दोस्तों जो भी Super Chats या Stickers आपके पास आते हैं उनके पैसे आपकी Earning में ही जोड़ दिए जाते हैं |

YouTube से जुड़े कुछ पूछे गए प्रश्न 


1. Youtube से पैसे कैसे कमाते हैं ?

दोस्तों youtube से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक youtube Channel होना चाहिए और वो चैनल Adsense से मोनेटाइज होना चाहिए | इसके बाद आपकी वीडियोस पर एड्स आयेंगे जिससे आप पैसे कमाते हैं |

2. Youtube Channel मोनेटाइज कैसे होता है ?

दोस्तों अगर आपको आपके youtube चैनल को मोनेटाइज करना है तो इसके लिए आपके चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time होना चाहिए |

3. Youtube से पैसे कैसे मिलता हैं ?

दोस्तों जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है और उसका एक Adsense अकाउंट बन जाता है तो आपके वीडियोस पर एड्स आते हैं और उन एड्स पर कोई क्लिक करता है तो आपकी एअर्निंग होती है और जब आपके Adsense अकाउंट में 100$ कम्पलीट हो जाते हैं तो वो आपके बैंक अकाउंट में आ जाते हैं |

4. Youtube 1000 Views पर कितने पैसे देता है ?

दोस्तों यह कोई फिक्स नहीं होता है कि youtube आपको कितने व्यूज के कितने पैसे देगा | यह सब CPC (Cost-Per-Click) पर निर्भर करता है मतलब कोई व्यक्ति आपके वीडियोस के एड्स पर कितने क्लिक्स करता है जैसे दोस्तों आपका Cpc 0.01 से 0.05 के बीच होता है तो आप 1000 व्यूज पर 1$ भी कम सकते हो क्यूंकि दोस्तों 1000 लोगो में से सभी तो एड्स पर क्लिक नहीं करेंगे कुछ ही लोग करेंगे |

5.  Youtube पर सबसे ज्यादा पैसे कोन कमाता है ?

फोर्ब्स की लिस्ट में इस साल यू-ट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई (Youtube Channel Income) करने वाले लोगों में रेयान का नाम सबसे ऊपर है. रेयान ने इस साल यू-ट्यूब से 30 मिलियन डॉयर यानी करीब 220 करोड़ रुपये की कमाई की है. रेयान काजी (Youtuber Ryan Kaji) पिछले कई सालों में करोड़ों रुपया कमा रहा है |

6. Youtube Channel किस टॉपिक पर बनाये ?

दोस्तों आप अभी के 2021 के समय में आपके youtube चैनल को Technology या Gaming Category में बना सकते हो क्यूंकि दोस्तों आज के टाइम में यह दोनों केटेगरी बहुत ज्यादा फेमस है | और भी बहुत सी केटेगरी हैं जैसे - Affiliate Marketing, Comedy, News, Recipes.

7. Silver Play Button कब मिलता है ?

दोस्तों जब आपके चैनल पर 100K Subscribers कम्पलीट हो जाते हैं तब youtube आपके पास एक Silver Play Button भेजता है |

8.  Gold Play Button कब मिलता है ?

दोस्तों जब दोस्तों जब आपके चैनल पर 1M Subscribers कम्पलीट हो जाते हैं तब youtube आपके पास एक Gold Play Button भेजता है |

9.  Daimond Play Button कब मिलता है ?

दोस्तों जब दोस्तों जब आपके चैनल पर 10M Subscribers कम्पलीट हो जाते हैं तब youtube आपके पास एक Daimond Play Button भेजता है |

10.  YouTube पर किस प्रकार किस वीडियोस बनाना चाहिए ?

दोस्तों आप Youtube पर किसी भी प्रकार की वीडियोस बना सकते हो जैसे Voiceover Videos और Facecam Videos भी बना सकते हो आप Presentation वीडियोस भी बना सकते हो |

आपने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बाताया है कि Youtube Se Paise Kaise Kamaye दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Youtube  के बारे में हर छोटी से छोटी जानकारी देने का प्रयत्न किया है | हमें उम्मीद है दोस्तों अगर आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो आपको जरूर समझ में आ गया होगा कि Youtube se paise kaise kamaye 2021 
अगर दोस्तों आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और इससे आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तो आप इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर कीजिये |
दोस्तों हम हमारे इस ब्लॉग पर रोज़ टेक्नोलॉजी से सम्बंधित आर्टिकल्स लाते रहते हैं अगर आपने हेमे सब्सक्राइब नहीं किया है तो सब्सक्राइब कर लीजिये |


यह भी पढ़ें -



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

THANK YOU

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top