Instagram से पैसे कैसे कमाए 2021 | 100 Followers में भी

0

 Instagram se paise kaise kamaye

Instagram se paise kaise kamaye,Instagram se paise kaise kamaye 2021, Instagram se paise kaise kamaye in hindi


नमस्कार दोस्तों आज हम इस टॉपिक पर चर्चा करने वाले हैं कि Instagram se paise kaise kamaye.

दोस्तों आप सभी लोग Instagram का तो इस्तेमाल करते ही होंगे और अगर नहीं करते तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद Instagram को इस्तेमाल करने लगेंगे | दोस्तों आज के टाइम पर Instagram बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन चूका है जैसे Youtube है पर दोस्तों आप youtube पर Ads के द्वारापैसे कम सकते हो लेकिन इन्स्ताग्राम का कुछ अलग ही सिस्टम है |

Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको आपके Instagram पेज पर ads नहीं दिखने पड़ते हैं और न ही आपकी वीडियोस पर ads आते हैं | Instagram के बहुत से तरीके जिनसे आप पैसे कम सकते हो | Instagram का खुद का Monetization Program भी है पर आज हम आपको उसके बारे में नहीं बताने वाले हैं, उसके लिए आपके अकाउंट पर ज्यादा Followers होना चाहिए | और जो तरीके आज हम आपको बताने वाले हैं उनसे पैसे कमाने के लिए आपके अकाउंट पर 100 Followers भी होंगे तो कोई दिकत नहीं है |


Instagram se paise kaise kamaye 

दोस्तों Instagram से पैसे कमाना बहुत ही आसन है, क्यूंकि Instagram पर सिर्फ targeted ऑडियंस ही होती है यहाँ पर वही लोग आपको फॉलो करते हैं जो आपके Niche से रिलेटेड हो |

आपको Instagram se paise kamane के लिए 10,000 या 20,000 फोल्लोवेर्स की जरूरत नहीं है,  अगर आपके  100 - 500 Followers भी हैं तब भी आप Instagram Se Paise Kama सकते हो |

अगर आपको जानना है कि  Instagram se paise kaise kamaye तो आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना है और अपना एक प्रोफेशनल instagram account क्रिएट करना है |


Create & Grow Instagram Page

1.  Choose a niche 

दोस्तों आपको आपका Instagram Page बनाने से पहले एक Niche चूस करना है, मतलब आपको वो केटेगरी चुनना है जिसमे आपको इंटरेस्ट हो, अगर आप आपके इंटरेस्ट से अलग कोई niche चुनते हो तो आपको प्रॉब्लम आ सकती है | आप थोड़े दिन काम करोगे उसके बाद आपको कंटेंट नहीं मिलेगा तो आप काम करना छोड़ दोगे, इसीलिए आपको अपने Niche को find करना है अगर आपका आपके Interest के ऊपर Instagram Page बनोगे तो आपको उसमे काम करने में मज़ा भी आएगा और आपके पास कंटेंट की कमी भी नहीं रहेगी |


2. Create SEO Friendly Username

दोस्तों Username सबसे मैं होता है किसी भी instagram page के लिए | आपको आपके Instagram Page के लिए एक ऐसा Username चुनना है जिसमे एक Keyword छुपा हो ताकि कोई उस Keyword को search करे तो  आपकी Profile उसे दिखे, फिर वो आपकी प्रोफाइल पर क्लिक करेगा और अगर वो आपकी Niche से रिलेट करता है तो वो आपको फॉलो भी कर सकता है | 

जैसे दोस्तों मेरा एक पेज है Natures_clicks_2021 तो मैंने इसका Username इस तरीके से बनाया है कि इसमें एक Keyword ऐड हो जाये ताकि कोई Nature के बारे में search करे तो उन्हें मेरी प्रोफाइल दिखे |


3. Content Planning 

दोस्तों अब आपने आपका Instagram Page बना लिया है आपकी Niche से रिलेटेड तो अब आती है उसपर कंटेंट डालने की बारी | दोस्तों आपको अब कंटेंट डालने में ज्यादा प्रॉब्लम नहीं आएगी आपको आपके niche से रिलेटेड कंटेंट बना लेना है और आप उस कंटेंट को shedule कर सकते हो, इससे आपका समय भी बचेगा और उस समय को आप अपने पेज को ग्रो करने में इन्वेस्ट कर सकते हो |


4.  Post & Videos Seo

दोस्तों अब आप आपके पेज पर कंटेंट डालते हो तो आपको आपकी पोस्ट का SEO करना पड़ेगा क्यूंकि आपका अकाउंट अभी नया नया है और आपके पास ऑडियंस भी नहीं है तो आपको पोस्ट को डालने से पहले उसका SEO करना पड़ेगा | आपको आपकी पोस्ट में Hastages का इस्तेमाल करना पड़ेगा | Hastages बहुत ही मदद करते हिं एक न्यू अकाउंट को ग्रो करने में जब आप किसी हैशटैग का इस्तेमाल करोगे तो आपकी पोस्ट उस हैशटैग की feed में दिखेगी और उसे वो ही लोग देखेंगे जो आपकी niche के रिलेटेड हो 

जैसे आपने #Blogger आपकी पोस्ट में डाला तो आपको पोस्ट अब #BLogger में ऐड हो जाएगी और वहां पर उसे वो ही  लोग देखेंगे जिन्हें Blogging में इंटरेस्ट हो और उनके आपको फॉलो करने के चांसेस भी बढ़ जायेंगे बस आपको क्वालिटी कंटेंट प्रोविडे करना पड़ेगा |


5. Increase Your Followers 

दोस्तों आब आपको आपके followers को Increase करना है इसके लिए आपको रेगुलर पोस्ट करना है आपके Niche से रिलेटेड और उन सभी पोस्ट में Hashtages का उपयोग भी करना है | इससे आपकी पोस्ट इन Hashtages में दिखेगी और आपके Followers भी बढ़ सकते हैं |


Instagram se paise kaise kamate hain

दोस्तों अब आपका अकाउंट ग्रो होने लगेगा और आपके पास 100 - 200 Followers भी होंगे तब भी आप Instagram Se Paise कम पाओगे |


1. Affiliate Marketing

दोस्तों Instagram Se Paise Kamane Ke Liye Affiliate Marketing बहुत ही सही रास्ता है | आप किसी भी वेबसाइट के Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते हो और उनके प्रोडक्ट के लिंक को अपनी प्रोफाइल में पोस्ट कर सकते हो और आपको आपकी Niche से सम्बंधित ही पोस्ट करना है |

इससे आपकी ऑडियंस जब आपकी पोस्ट को देखेगी और वो उनकी Niche से रिलेटेड होगा तो वो उस प्रोडक्ट को purchase करेंगे इससे आपको उस प्रोडक्ट का 10% पैसा मिल जायेगा |

आप Affiliate Marketing के लिए कुछ साइट्स को ज्वाइन कर सकते हैं जैसे -

  1. Amazon Affiliate Programs.
  2. Flipkart 
  3. GoDaddy Affiliate Programs.
  4. Rakuten Affiliates.
  5. Bigrock Affiliate Programs.
  6. Clickbank
  7. Razorpay Affiliate

2. Sponsorship के द्वारा 

दोस्तों आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को Sponsor करके मतलब उनकी सर्विसेज के बारे में अगर आप आपकी ऑडियंस को बताते हो तो वो कंपनी आपको अच्छे खासे पैसे देती है |

जैसे कोई Headphone की कंपनी है वो आपको स्पोन्स करेगी तो आपको उनके प्रोडक्ट के बारे अपनी ऑडियंस को बताना है की वो प्रोडक्ट कैसा है, उसके लाभ क्या है, उसमे क्या Speciality है यह सब आपक अपनी ऑडियंस को बताते हो तो वो कंपनी आपको पैसे देती है |

3. Ebook Sell करके पैसे कमाए 

दोस्तों आप Ebook को इन्स्ताग्राम पर सेल करके भी पैसे कम सकते हो | आप खुद की Ebook बना सकते हो और उसका लिंक आपके Instagram पर पोस्ट करना है इससे आपके Followers जो आपके Niche में इंटरेस्टेड हैं वो आपकी एबूक को खरीद सकते हैं |
आप किसी और की Ebook सेल करवाके भी पैसे कम सकते हो आप उससे आपका कमीशन ले सकते हो |

 4. Online Cources Sell करके पैसे कमाए 

दोस्तों आप आपके Online Cources बनाकर उन्हें Instamojo Store पर अपलोड करके उसका लिंक आपकी प्रोफाइल में दे सकते हो और आपके कोर्सेस को सेल करवा सकते हो | दोस्तों आपको आपकी Niche से रिलेटेड ही Cources बनाना है आप उनकी भाषा कुछ भी रख सकते अगर आप हिंदी रखते हैं तो बेस्ट रहेगा |

5. दूसरे Accounts को Promote करके 

दोस्तों जब आपके अच्छे खासे Followers हो जाते हैं तब आप आपसे छोटे अकाउंट को Promote करके पैसे कम सकते हैं | जब आपके 10000 या उससे ज्यादा Followers हो जाते हैं तो बहुत से लोग आपके कांटेक्ट करते हैं और उनके अकाउंट को प्रोमोट करने के लिए कहते हैं | इसके लिए आप उनसे मनचाहा पैसे चार्ज कर सकते हैं |

6. अपने Products को बेचकर 

दोस्तों अगर आप कुछ Products या Services देते हैं तो आप उनका प्रचार आपके Instagram Account पर कर सकते हैं और उन्हें बेच भी सकते हैं | बस आपको आपके प्रोडक्ट से रिलेटेड एक पोस्ट बनानी है जिसे आपको आपके Instagram Page पर पोस्ट करना है और आपको उसका डिस्क्रिप्शन अच्छे से लिखना है और आपके प्रोडक्ट का लिंक दे देना है और आपको उससे रिलेटेड Hastages का भी इस्तेमाल करना है |

7.  किसी के अकाउंट का SEO करके 

दोस्तों अगर आपको Instagram Marketing आती है और आपको एक अच्छी प्रोफाइल बनाना, उसका SEO करना, प्रोफाइल को सेटअप करना, Reach बढ़ाना यह सब आपको करना आता है तो आप किसी के अकाउंट को Grow करके पैसे कम सकते हो | 

आपको ऐसे अकाउंट को ढूढना है जिसने बहुत ही अच्चा कंटेंट पोस्ट किया है पर वो Grow नहीं हो पा रहा है तो आप उससे कांटेक्ट कर सकते हो और आप उसके Account को ग्रो होने में मदद कर सकते हो इसके आप आप उसे पैसे चार्ज कर सकते हो |

8. Instagram Account को बेचकर 

दोस्तों आप एक Instagram Page को बनाइये उसे ग्रो कीजिये उसकी रीच, Followers, Engagement को बहिये और एक जब भी अच्चा ग्रो हो जाये तब आप उसे सेल करके लाखो कम सकते हो | आप उसे आपके Nice के किसी भी बन्दे को बेच सकते हो पर आपका अकाउंट ग्रो होना चाहिते क्योंकि जब भी Buyer कोई अकाउंट खरीदता है तो वो आपकी Insights को चेक करता है | तभी आपके अकाउंट को खरीदता है |


आपने क्या सीखा 

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बता दिया कि Instagram Se paise Kaise Kamaye दोस्तों अगर आप इन्स्ताग्राम से पैसे कमाना चाहते हो तो सबसे पहले आपको आपके Instagram Account को ग्रो करना होगा उसपर अच्छे खासे Followers Gain करना होगा आपके अकाउंट की Reach बढ़ाना होगा तभी आप Instagram Se Paise Kama Sakte Ho. तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकरी समझ आई होगी और आपको यह पता चल गया होगा कि Instagram Se Paise Kaise Kamate Hain.

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तथा सोशल मीडिया में शेयर कीजिये |

हम इस ब्लॉग पर इस तरह का कंटेंट हिंदी में पोस्ट करते रहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो भी कर सकते हैं |

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

THANK YOU

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top