Admob क्या है - Admob Se Paise Kaise Kamaye

1

Admob Se Paise Kaise Kamaye 

google admob kya hai, admob kya hai in hindi,what is google admob in hindi

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर क्या आप जानते हो कि Admob क्या होता और Admob Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं, अगर नहीं जानते और यह जानना चाहते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित हो सकता है |

दोस्तों आप सभी आपके एंड्राइड फ़ोन में बहुत से एप्स को इस्तेमाल करते होंगे और दोस्तों उन सभी एप्स में एड्स भी आते होंगे, तो दोस्तों आप सभी के मन में एक सवाल आता होगा कि आखिर यह एड्स दिखता कौन है यह एड्स किस कंपनी के होते हैं 

दोस्तों आपको बता दें कि जितने भी आपके Smartphones के एप्स में एड्स Show होते हैं उन सभी को Google Admob ही कण्ट्रोल करता है | जितने भी एड्स आप देखते हो उन सभी के Advertisers Admob को पैसे देते हैं एप्लीकेशन पर एड्स दिखने के लिए और Admob भी उन एप्लीकेशन के मालिकों को पैसे देता है अगर उन एड्स पर कोई क्लिक करता है तो |

तो चलिए दोस्तों आपको बताते हैं कि Google Admob Kya Hai और Admob se paise kaise kamaye


Google Admob Kya Hai (What is Google Admob in hindi)

दोस्तों आपको बता दें कि Admob गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो कि Google Adsense के साथ ही लिंक है | Google Adsense blog और websites पर एड्स दिखने का काम करता है तो वहीँ Admob Mobile Applications, Web Applications और Ios Applications पर Ads दिखता है |

दोस्तों Admob एक गूगल का ही Advertisement Product है जो Applications पर Display Ads तथा Video Ads दिखाने का काम करता है |

दोस्तों Admob एड्स पर क्लिक होने कि बहुत ही ज्यादा CPC देता है यहाँ पर आपको एक क्लिक के 0.35$ और कभी कभी तो 1$ तक का CPC भी मिल सकता है इसीलिए यह प्लेटफार्म Mobile Applications में एड्स Show करके के पैसे कमाने के लिए बहुत सही है |

दोस्तों 2017 - 2018 में क्या होता था कि developers अपने एप्स के एड्स पर खुद ही क्लिक करके एअर्निंग करते थे क्यूंकि उस समय Admob के रूल्स ऐसे ही थे ज्यादा सख्त नही थे | इसीलिए उस समय Developer अपने ही एड्स पर क्लिक करके हजारो कम लेते थे लेकिन फिर थोड़े दिनों के बाद Admob ने अपने रूल्स को सख्त कर दिया, पहले हर किसी को अप्रूवल मिल जाता था लेकिन अब नहीं मिलता |

admob में अपने रूल्स को सख्त किया इसके बाद यदि कोई अपने एड्स पर क्लिक करता था तो उसे Invalid Click माना जाता था और उसके Account को डिसेबल कर दिया जाता था और इससे आपने जितने भी पैसे कमाए थे वो भी ले लिए जाते | इसके बाद से कोई भी अपने एड्स पर क्लिक नहीं करता |

Admob Se Paise Kaise Kamaye 2021

दोस्तों 2021 में Admob से पैसे कमाना आसान है पर आप जितना सोच रहे हैं उतना आसान नहीं है आपको इसके लिए कुछ चीज़ों कि जरूरत होती है, अगर आप Admob से पैसे कमाना चाहते हो तो नीचे दिए गए हर एक स्टेप्स को ध्यान से पढ़िए -

1. दोस्तों अगर आपको Admob से पैसे कमाना है तो सबसे पहले आपके पास एक Admob का अकाउंट होना चाहिए, जिसे आप Admob कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बना सकते हैं | अकाउंट बनाने के 24 घंटों के बाद आपका Admob अकाउंट Approve भी हो सकता है या Disapprove भी हो सकता है |

2. दोस्तों Admob से पैसे कमाने के लिए सबसे मैंन चीज़ होती है एक Mobile Application. आपके पास आपका खुद का मोबाइल एप्लीकेशन होना चाहिए जिसपर आप Admob के एड्स को लगा सको | अगर आपके पास आपका एप्लीकेशन नहीं है तो आप किसी App Developer से एक एप बनवा सकते हो या आप खुद एक Developer हो तो आप खुद अपना एप बना कर उसपे Admob के एड्स को लगा सकते हो | और दोस्तों आप फ्री में भी मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हो और उसपर Admob के एड्स लगाकर पैसे कम सकते हो |

3. दोस्तों अब आपने आपका एप्लीकेशन बना लिया है अब आपको इसे Google Play Store पर पब्लिश करना है |

4. दोस्तों आपको अगर आपके एप को Google Play Store पर पब्लिश करना है तो आपको इसके लिए 25$ कि जरूरत होगी, क्यूंकि दोस्तों किसी भी एप को यदि हम Play Store पर पब्लिश करते हैं तो आपको इसके लिए Registration करना होता है, Play Store कि Publisher Id बनानी होती है और इसके लिए ही आपको 25$ ( हमेशा के लिए ) देना होता है |

5. दोस्तों Play Store पर पब्लिश होने के बाद आपके एप को जितने लोग डाउनलोड करेंगे और एप को ओपन करके आपके एप पर लगे Admob के एड्स पर क्लिक करेंगे तो  आपकी अर्निंग स्टार्ट हो जाएगी |

गूगल से पैसे कैसे कमाए 

Admob Earnings को Withdraw कैसे करें 

दोस्तों आप आपका Admob अकाउंट बना लेते हो और आपकी अर्निंग स्टार्ट हो जाती है तो आपको इसके बाद आपका Adsense अकाउंट बनाना है उसी ईमेल से जिससे आपने Admob का अकाउंट बनाया होगा और जब आपके अकाउंट में 10$ हो जाते हैं तब आपके पास आपकी Id Verify करने का आप्शन आता है और तभी आपके पास Bank Account जोड़ने का आप्शन भी आता है | उसमे आप अपना बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं और जब आपके अकाउंट में 100$ कम्पलीट हो जायेंगे तब आपके बैंक अकाउंट में अपनेआप ही आपकी अर्निंग ट्रान्सफर हो जाएगी |


आपने क्या सीखा 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि Admob Kya Hai In Hindi और Admob Se Paise Kaise Kamaye हमें उम्मीद है दोस्तों कि आपने पूरा आर्टिकल पढ़ा होगा और आपको समझ आ गया होगा Google Admob Kya Hai. 

दोस्तों अब आप अपना एक एप बनाकर उसमे admob के एड्स लगाकर पैसे कम सकते हो | दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों तथा सोशल मीडिया में शेयर कीजियेगा |


यह भी जाने -

Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

THANK YOU

एक टिप्पणी भेजें
To Top