8 Proven Ways Website Par Traffic Kaise Laye - पूरी जानकारी

0

Website par traffic kaise laye

Blog par traffic kaise badhaye, apne blog par traffic kaise laye,website ka traffic kaise badhaye

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप
Website par traffic kaise laye

अगर आप Paise Kamana चाहते हो तो दोस्तों आप लोगो ने अपना Blog या Website तो बनाया ही होगा और अगर नहीं बनाया तो हमारे आर्टिकल Free Blog Kaise Banaye को पढ़ सकते हो |

दोस्तों अगर आपने आपका Blog या Website बना ली है और आप उस पर डेली आर्टिकल भी लिखते हो, फिर भी दोस्तों आपकी Website पर Traffic नहीं आ रहा है | दोस्तों सभी नए Bloggers कि पहली प्रॉब्लम यही होती कि वो Blog तो बना लेते हैं पर उनके ब्लॉग पर Traffic नहीं आता है |

दोस्तों अगर आपको आपके Blog पर Organic Traffic लाना चाहते हो तो आपको Seo Friendly Blog Post लिखना होता है | आपको आपके Blog और Blog Post दोनों का SEO करना होता है, इससे आपकी पोस्ट Google में Rank में आती है और आपकी Blog या Website पर Traffic आता है |

लेकिन दोस्तों अगर आपने आपकी Website और उसकी Post का SEO कर लिया है फिर भी आपके Blog और Website पर traffic नहीं आ रहा है तो दोस्तों आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लाये हैं जिनसे आप Apne Blog Ka Traffic बढ़ा सकते हैं, तो चलिए दोस्तों समय न गवाते हुए स्टार्ट करते हैं आज का टॉपिक अपनी website par traffic kaise laye.


Website par traffic kaise laye

दोस्तों Website par traffic लाने के Organic Traffic के आलावा बहुत से तरीके हैं लेकिन हमने कुछ गिने चुने तरीको को छांट के आपके लिए लाये हैं जो नीचे दिए गए हैं | दोस्तों अगर आप हमारे पूरे आर्टिकल को पढ़ते हो तो आपको बहुत अच्छे से समझ आ जायेग कि Blog par traffic kaise badhaye -

1. Keyword Research करे

दोस्तों अगर आप एक नए ब्लॉगर हो तो दोस्तों आपको अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखने से पहले उस पोस्ट लिए Keyword Research करना है, मतलब दोस्तों जैसे कि आपका Topic है "Blog par traffic kaise badhaye" दोस्तों यह आपका टॉपिक हो गया अब आपको Keyword Research Tool में जाकर इसके रिलेटेड जितने भी keyword हैं उन्हें निकलना है और फिर उनको आपकी पोस्ट में एड करना है |

 दोस्तों आप keyword research के लिए गूगल का "Keyword Planner" और "Ubersuggest" टूल का इस्तेमाल कर सकते हो |

Free Blog कैसे बनाये 

2.  Low Competition Keyword पर ब्लॉग पोस्ट लिखे

दोस्तों अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं और और आपने अभी आपका ब्लॉग बनाया है तो दोस्तों आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखते हो तो आप उन्हें Low Competition keyword पर लिखे |

 दोस्तों अब आपके मन में सवाल आया होगा कि Low Competition आखिर होता क्या है तो दोस्तों हम आपको बताते हैं दोस्तों Low Competition Keyword वो होता है जिसमे पर Search Volume कम होता है और जिसकी Keyword Difficulty 1 - 15 के बीच होती है |

दोस्तों जब आप "Ubersuggest" टूल में Keyword Research करते हो तब आपको उसमे  ऐसा keyword  निकलना है जिसका search volume 800 से नीचे तक का हो तथा Seo Difficulty 1-15 के बीच में हो और CPC भी होना चाहिए | अगर दोस्तों Keyword का CPC 0 हो तो आप उसपे पोस्ट नहीं लिखे क्यूंकि एक तो आप Low Competition Keyword पर पोस्ट लिख रहे हो तो उसपे Traffic कम आएगा और अगर उसपर CPC नहीं है तो आपको Ads Click के पैसे नहीं मिलेंगे |


3. अपनी Blog Post का SEO करे

दोस्तों SEO सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है आपके traffic लाने में | आप जब भी अपनी Blog Post लिखते हो तो आपको उसका seo करना है आपको SEO Friendly Blog Post लिखना है | आपको आपकी पोस्ट का Title, Url, Image, Category सभी तरीके से लिखना है |

SEO Freindly Blog Post कैसे लिखें 

4. Social Media से Website par traffic kaise laye

दोस्तों आप अपने Blog Ka Traffic बढाने के लिए Social Media का भी इस्तेमाल का सकते हो |

  • Facebook - दोस्तों आपको अपनी Blog या Website के नाम से Facebook Page और Facebook Group बनाना है, और आप उसपे भी आपने ब्लॉग के आर्टिकल्स को शेयर कीजिये जिससे विजिटर आपकी वेबसाइट पर आएंगे | और दोस्तों आपको आपके ब्लॉग कि केटेगरी से सम्बंधित ही Facebook Page और Facebook Group को join भी करना है और उनमे भी आपकी Blog Post को Post करना है |
  • Instagram - दोस्तों आपको अगर Instagram से आपकी Website या Blog पर traffic लाना है तो आप एक Instagram Page बना लीजिये और उसे आपके Blog का नाम दीजिये और उसकी फुल ब्रांडिंग करके Instagram पेज पर भी आपके ब्लॉग से रिलेटेड Post कीजिये और आपके BLog Post का आर्टिकल भी दे दीजिये ताकि यूजर आपकी वेबसाइट पर Redirect हो सके |
  • Whatsapp - दोस्तों आप अपने Blog कि Blog Post के लिंक को अपने Whatsapp के कॉन्टेक्ट्स के साथ भी शेयर कर सकते हो, इससे भी आपके Blog का Traffic Increase होगा |

5. Quora से Blog par traffic kaise badhaye

दोस्तों Quora एक High Authority Forum वेबसाइट है, जिसपर करोडो लोग Question और Answer देते हैं | Quora को अभी करोडो लोग यूज़ कर रहे हैं कुछ लोग अपने सवालो के उत्तर जानने के लिए तो कुछ लोग अपने Content को प्रमोट करने के लिए |

दोस्तों आप अगर Quora पर आपके Content को पब्लिश करते हो तो आपको उससे अच्छा traffic तथा High Authority Backlinks मिल सकते हैं जो आपके ब्लॉग को ग्रो होने में मदद कर सकते हैं |

Quora से traffic लाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये -

  • सबसे पहले आपको Quora की वेबसाइट या एप पर जाकर अपना अकाउंट बनाना है, अगर आप Hindi Blogger हैं तो आप hi.quora.com पर जाइए और अगर आप एक English Blogger हैं तो Quora.com पर जाइये |
  • Account बनाने के बाद आपको आपकी ब्लॉग कि Category से सम्बंधित मंच को फॉलो करना है | और उसमे आपको आपकी ब्लॉग पोस्ट के कुछ पार्ट को लिखर उसमे आपके blog का लिंक देना है |
  • आपको आपके Blog Post से सम्बंधित सवालों को search करना है और उनके उत्तर में आपकी Blog Post के कुछ पार्ट को लिखकर उसमे आपके Blog Post का लिंक दे देना है जिससे कि यूजर आपके ब्लॉग पर आ जाये |

गूगल से पैसे कैसे कमाए

6. Medium.com पर अपने कंटेंट को पब्लिश करे 

दोस्तों आप Medium.com जो कि एक Question Answer वेबसाइट है उसपे आपको अपने कंटेंट को पब्लिश करके अपनी वेबसाइट का लिंक देना है |

7. Youtube Channel बनाये 

दोस्तों अगर आप अपने Blog par traffic laana चाहते हो तो आप इस तरीके को भी अपना सकते हो | आपको आपके Blog Category से सम्बंधित एक Youtube Channel बनाना है और उसपे आपकी Blog Post से सम्बंधित वीडियोस बनाना है और आपको वीडियोस के डिस्क्रिप्शन में आपके ब्लॉग पोस्ट का लिंक देना है | यह तरीका भी आपके लिए बहुत ही कारगर साबित हो सकता है |


८. अपने ब्लॉग पर Push Notification लगाये

दोस्तों यह तरीका आपके लिए आप्पके ब्लॉग के सब्सक्राइबर को बढ़ने में मदद करेगा आपको आपकी वेबसाइट पर Push Notifications Tool को इन्सर्ट करना है जो कि आप Onesignal की वेबसाइट से लगा सकते हो | 

दोस्तों Push Notification लगाने से कोई भी यूजर आपकी वेबसाइट पर आएगा और आपको सब्सक्राइब करेगा तो बो आपका सब्सक्राइबर बन जायेगा और जब भी आप न्यू पोस्ट डालोगे तो उसके पास Notifications पहुच जाएगी जिससे कि बो आपकी पोस्ट पर रिटर्न आएगा | दोस्तों यह तरीका भी बेस्ट है Apne blog par traffic लाने के लिए |


आपने क्या सीखा 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि आप अपनी Website par traffic kaise laye. हमें उम्मीद है कि दोस्तों अगर आपने पोस्ट पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको जरूर समझ में आ गया होगा कि Apne blog par traffic kaise laye.
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो और आपको नयी जानकरी मिली हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों तथा सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये |

दोस्तों हम इस ब्लॉग पर इसी तरीके कि हिंदी पोस्ट लाते रहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर सकते हो जिससे हमारी न्यू पोस्ट के अपडेट आपको मिलते रहेंगे |

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

THANK YOU

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top