25+ Best Micro Niche Blog Ideas In Hindi (2022) | Low Competition Blog Ideas In Hindi

1

micro niche blog ideas, blog ideas 2022,micro niche blog ideas in hindi 2022


नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग पर आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है 25+ Best Micro Niche Blog Ideas In Hindi 2022

दोस्तों अगर आप Blogging करते हैं या फिर करना चाहते हैं और Blogging से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं | तो दोस्तों आपको Micro Niche Blogging को चुनना चाहिए | दोस्तों Blogging में आप सबसे ज्यादा पैसा अगर कमा सकते हैं तो सिर्फ Micro Niche Blogging से ही कमा सकते है, क्यूंकि Micro Niche Blog को एक बार सेटअप करना होगा है और इसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होती है |

आप एक Micro Niche Blog को 4-5 आर्टिकल लिखकर भी ग्रो कर सकते हो | दोस्तों लाखों Bloggers ऐसे हैं जो अपने मेन ब्लॉग से ज्यादा Micro Niche BLog से पैसे कमाते हैं | उनके बहुत से Micro Niche Blog चलते रहते हैं |

दोस्तों आप माइक्रो niche ब्लॉग पर Adsense Approval लेकर और Affiliate Marketing करके पैसे कम सकते हो | तो चलिए दोस्तों जानते हैं 20+ Best Micro Niche Blog Ideas In Hindi और Micro Niche Blog से सम्बंधित सभी जानकारियाँ |


Micro Niche Blog क्या होता है ? (What is Micro Niche Blog In Hindi)

दोस्तों Micro Niche ब्लॉग का मतलब Basically यह ता है की वो एक केटेगरी पर आधारित होता है जैसे - मेरा ब्लॉग Technology से रिलेटेड है तो गारा में एक Micro Niche Blog बनाऊ तो Technology में बहुत साड़ी category हैं तो मुझे उन सब केटेगरी में से एक केटेगरी को चुनके उसपर ब्लॉग बनाना है इसे Micro Niche Blog कहते हैं |

दोस्तों साधारण भाषा में कहे तो Micro Niche Blog किसी केटेगरी के किसी एक Topic पर बेस्ड होता है जैसे Technology एक Niche है एक category है इसके एक टॉपिक जैसे - Mobile Reviews इस टॉपिक पर अगर कोई ब्लॉग बनता है तो इसे Micro Niche Meaning In Hindi कहते हैं | 

Micro Niche Blog में आपको सिर्फ उसी टॉपिक के बारे में बताना होता है | इसलिए इस ब्लॉग का एक बार SEO करने की आवश्यकता होती है | और ऐसे ब्लॉग को आप बहुत ही जल्दी ग्रो कर सकते हो बस आपको शुरुआत में 8-10 दिन मेहनत करनी पड़ेगी |

Micro Niche Blog कैसे बनाये - Micro Niche Blog In Hindi

दोस्तों जिस तरीके से आप नार्मल ब्लॉग बनाते हो उसी तरीके से आप Micro Niche ब्लॉग भी बना सकते हो | इन दोनों में सिर्फ category या Niche का ही अंतर होता है |

जैसे आप किसी ब्लॉग में बहुत सारी category में पोस्ट लिखते हो उसी प्रकार आपको Micro Niche Blog में सिर्फ एक ही category में पोस्ट करना होता है | इसमें सिर्फ यही अंतर होता है | 

25+ Best Micro Niche Blog Ideas In Hindi - Low Competition Blog Ideas In Hindi

दोस्तों इस टॉपिक में आज में आपको कुछ ऐसे Low Competition Blog Ideas बताने वाला हूँ जिनपर आगर आप  Micro Nche BLog बनाते हो तो आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा | Google में आपकी ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ेगी और आप Google से Organic traffic ला सकते हैं अपने Micro Niche Blog पर |


1. Motivational Quotes 

दोस्तों यह Topic सबसे ज्यादा सर्चेबल है | अगर आप अपना Micro Niceh Blog इस टॉपिक पर स्टार्ट करते हो तो आपकी साईट बहुत ग्रो होगी | दोस्तों इस टॉपिक पर ग्रो होने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी |

अगर आप इस टॉपिक पर ब्लॉग बनाते हैं तो आपको आपकी पोस्ट में Text के साथ कुछ Images भी Add करना चाहिए, क्यूंकि अगर कोई Search करता है Motivational Quotes In Hindi तो इसपर सबसे ज्यादा रिजल्ट्स Images के आते हैं | लोग Quotes को इमेजेज में पढना ज्यादा पसंद करते हैं | इसीलिए आपको आपकी ब्लॉग पोस्ट में Images को ऐड करना है और उन्हें अच्छी तरीके से Optimize करना है |


2. Amazon Affiliate

दोस्तों इस टॉपिक से तो आप बहुत सारा पैसा कम सकते हो और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है | आप अपनी एक साईट बनाइये जो Amazon Affiliate से रिलेटेड हो और उसमे आपके Amazon Affiliate के लिनक्स लगाइए जिससे अगर कोई भी बन्दा अगर कोई प्रोडक्ट परचेस करता है तो उसका 10% कमीशन आपको मिले |

दोस्तों इस तरह का ब्लॉग बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है | आपको सिर्फ Domain लेना है और Hosting लेने की जरूरत नही है आप Blogger की होस्टिंग भी ले सकते हो | और आपको Amazon के Affiliate Programs को ज्वाइन करना है फिर वहां से आपको उस प्रोडक्ट को कॉपी करके लाना है जिसे आप परचेस करवाना चाहते हैं | उस प्रोडक्ट को आप आपके ब्लॉग पर लगा दीजिये अगर कोई भी विजिटर आपकी साईट पर आएगा और आपके प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको Amazon 10% कमीशन देगा | दोस्तों आप आपकी Affilate Site पर Adsense Aproval लेकर भी पैसे कम सकते हो |


3. Voucher & Coupens

दोस्तों यह टॉपिक भी आपके लिए Earning का एक बहुत ही बड़ा सोर्स साबित हो सकता है | दोस्तों आप इसमें आपकी साईट पर बहुत सी वेबसाइट जैसे Godaddy, Bigrock और बहुत सी वेबसाइटों के Coupen Codes पोस्ट करके पैसे कम सकते हो | इसमें आपको ज्यादा कुछ मेहनत भी करने की जरूरत नहीं होती है |

आप बहुत ही आसानी है आपकी Coupen Codes की साईट बनाकर पैसे Earn कर सकते हो | ऐसी साईट में आप adsense या फिर दुसरे Ad Network के एड्स को लगाकर पैसे कमा सकते हो |


इन्हें भी पढ़िए -


4. Mobile Gaming

दोस्तों अभी के टेक्नोलॉजी के समय में Mobile Game इंडिया में दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है तो अगर आप Mobile Game पर एक ब्लॉग बनाते हो तो आप बहुत ही सारा पैसा एअर्न कर सकते हो | दोस्तों बहुत से Youtuber हैं जो youtube पर Gaming Videos डालकर बहुत सारा पैसा कम रहे हैं | 

एक Youtuber है Ajju Bhai जिनके चैनल का नाम है Total Gaming दोस्तों इनके चैनल पर 25 Million Subscribers हैं और यह उनके चैनल पर Freefire और GtaV गेम के गेमप्ले और रेविएव्स डालकर पैसे कमाते हैं |

दोस्तों आप भी इनकी तरह पैसे कम सकते हो वो Youtube पर काम करते हैं आप Blog पर काम करके उस पर Gaming Reviews, Game Coupens और भी गेम से रिलेटेड बहुत सी जानकारी देकर पैसे कम सकते हो |


5. Covid-19

दोस्तों जैसा की आपको पता है कि Covid वायरस पिछले साल से पूरी दुनिया में बहहुत तेज़ी से फेल रहा है तो दोस्तों बहुत से लोग इसके बारे में गूगल पर सर्च करते हैं जैसे - Covid vaccine, Covid Kaha se faila, Covid Se Bachav ऐसे कीवर्ड दोस्तों अगर आप Covid-19 पर आपका ब्लॉग बनाते हो तो आपको बहुत ही फायदा हो सकता है क्यूंकि इसमें आपको सर्चेबल और Low Competition Keywords मिलेंगे जिनपर आप अपने ब्लॉग को रैंक करके खूब पैसे कम सकते हो |

6. Song Lyrics

दोस्तों आप सोंग तो सुनते ही होंगे कोई इंग्लिश सोंग और की हिंदी सोंग सुनता होगा, तो आप English और Hindi सोंग्स के Lyrics का Micro Niche Blog बना सकते हो | आप इस Micro Niche Blog में नए और पुराने hindi और english Songs के Lyrics लिख सकते हो और बहुत से लोग गानों के लिरिक्स सर्च करते हैं इसपर Searches भी ज्यादा है और इसपर Competition भी बहुत कम है |

7. Blogger Templates

दोस्तों आपको यदि Blogging में इंटरेस्ट है या नहीं भी है तब भी आप इस Keyword पर Micro Niche Blog बना सकते हो | आपको इसमें कुछ नहीं करना है, आपको Blogger की फ्री Templates को डाउनलोड करना यहाँ क्लिक करके | और आप जब इन Templates को डाउनलोड कर लेते तो तो उन्हें Google Drive पर अपलोड कर दीजिये और एक एक Template का डायरेक्ट डाउनलोड लिंक बनाकर अपने Blog पर Post कीजिये | दोस्तों आपको इस Micro Niche Blog का अच्छी तरीके से SEO करना होगा तभी यह Rank होगा क्योंकि इस पर थोडा सा ज्यादा Competition है | लेकिन एक बार आपका ब्लॉग रैंक हो गया तो आप अच्छी खासी इनकम Generate कर सकते हो | 

8. Copyright Free Images & Videos

दोस्तों आप एक Copyright Free Images & Videos का Micro Niche BLog बना सकते हो, अब आपका सवाल होगा की हम Blog बना तो लें पर Copyright Free Images & Videos कहाँ से डाउनलोड करेंगे | दोस्तों आप Copyright Free Images & Videos निचे दिए हुए लिंक से डाउनलोड कर सकते हो और इन्हें अपने Micro Niche Blog पर पोस्ट करके अर्निंग कर सकते हो |

9. Movie Review

दोस्तों आप इस Movie Review नाम के Niche  पर भी अपना Micro Niche Blog बना सकते हो इसमें आपको कुछ नहीं करना जो भी न्यू मूवी रिलीज़ हो उसके बारे में आपको इस ब्लॉग में उस मूवी का रिव्यु करना है कि Movie कैसी है, इसका सबसे अच्छा Part कौनसा है | Movie में किस किस Actor और Actress ने कौन कौन सा किरदार निभाया है | दोस्तों इस keyword पर बनाये गए Micro Niche Blog का आपको थोडा सा SEO करना होगा और यह रैंक हो सकता है और जब यह Rank हो जायेगा तो फिर आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी |

इन्हें भी पढ़िए -

10. Independence Day

दोस्तों इस Keyword Independence Day पर आपको कुछ नहीं करना है बस आपको इस Blog पर Independence Day से रिलेटेड शायरी, स्टेटस लिखना है और उनके Images भी पोस्ट करना है, और Post और Images का अच्छी तरीके से SEO भी कर लेना है और आपके इस Micro Niche Blog पर Images भी जरूर से पोस्ट करना है क्यूंकि Images Search में बहुत जल्दी आ जाते हैं |

11. Republic Day

दोस्तों इस Keyword Republic Day पर आपको कुछ नहीं करना है बस आपको इस Blog पर Republic Day से रिलेटेड शायरी, स्टेटस लिखना है और उनके Images भी पोस्ट करना है, और Post और Images का अच्छी तरीके से SEO भी कर लेना है और आपके इस Micro Niche Blog पर Images भी जरूर से पोस्ट करना है क्यूंकि Images Search में बहुत जल्दी आ जाते हैं |

12. Deepawali

दोस्तों आप इस दीपावली पर Micro Niche Blog बनाते हो तो आपको बहुत ही फायदा होगा और आपको इसके लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, बस आपको इसका थोडा सा SEO करना पड़ेगा | आपको इस ब्लॉग में Deepawali से रिलेटेड शायरी, Wishes और Status पोस्ट करना है आप इन शायरी और Wishes को Text फॉर्म में और Images के फॉर्म में भी पोस्ट कर सकते हो और एक बात ध्यान रहे आपको Images को जरूर पोस्ट करना है और इनका अच्छी तरीके से SEO भी करना है |

13. English & Hindi Grammer

दोस्तों अगर आप एक Student हैं और आपको English And Hindi Grammer का थोडा सा भी नॉलेज है या नही भी है तो भी आप एक एक English और Hindi Grammer का Micro NIche Blog बना सकते हो आपको इस ब्लॉग में Hindi और English Grammer से रिलेटेड आर्टिकल को पोस्ट करना है | और आप इन्हें हिंदी और अंग्रेजी कोई सी भी भाषा में पोस्ट कर सकते हो, पर अगर आप हिंदी में पोस्ट करते हो तो आपकी पोस्ट जल्दी ही रैंक होगी लेकिन आपकी कमाई थोड़ी कम होगी और अगर आप अंग्रेजी में आर्टिकल को पोस्ट करते हो तो आपकी पोस्ट को रैंक होने में अधिक समय लगेगा लेकिन इंग्लिश ब्लॉग पर आपको बहुत ज्यादा CPC मिलता है इससे हिंदी ब्लॉग की तुलना में इंग्लिश ब्लॉग पर ज्यादा अर्निंग होगी |

14. Biography

दोस्तों आप एक Celebrity Biography का भी Micro Niche Blog बना सकते हो आपको इसमें सभी फेमस Celebrity, Influencers और Famouse Businessman की Biography बताना है उनके जीवन के बारे में लोगो को बताना है | और आपको सभी celebrity के जीवन की Biography Wikipedia पर मिल जाती है आपको वहाँ से जानकारी उठाकर अपने हिसाब से लिखकर अपने Micro Niche Blog पर पोस्ट करनी है |

15. Motivational Story

दोस्तों आप इस Micro Niche Blog पर किसी Popular Celebrtiy, Businessman, Business Tycon, Influencers और ऐसे व्यक्ति जिनकी कहानी से लोगो को मोटिवेशन मिलता हो, प्रेदना मिलती हो, उनकी Motivational Story तथा Success Story को आपके इस Micro Niche Blog पर Post करना है |

16. IFSC Code

दोस्तों आप IFSC Code के बारे में तो जानते ही होंगे की IFSC Code क्या होता है, दोस्तों IFSC Code प्रत्येक बैंक का एक Unique Number होता है जिससे उस बैंक की पहचान की जाती है कि वो बैंक किस ब्रांच की है | दोस्तों अगर आपको कभी IFSC Code की आवश्यकता पड़ी होगी तो आपने भी गूगल पर सर्च किया होगा और आपको बहुत से वेबसाइट मिली होगी, तो दोस्तों आप भी IFSC Code का एक Micro Niceh Blog बना सकते हो, दोस्तों इसपर Searches बहुत ज्यादा होते हैं और इसपर Competition भी ज्यादा नहीं है | इसीलिए अगर आप इस Keyword पर आपका Micro Niche Blog बनाते हो तो आपका ब्लॉग रैंक में आसानी से आ सकता है बस आपको आपके ब्लॉग का अच्छी तरीके से SEO करना होगा |

17. Postal Code

दोस्तों आप Postal Code वाले Keyword पर भी अपना एक Micro Niche Blog बना सकते हो, दोस्तों Postal Code मतलब जो आपके गाँव शहर और आपके एरिया के जो Pin Code होते हैं उनपर आप वेबसाइट बनाकर अच्छे से ग्रो करके पैसे कमा सकते हो | दोस्तों इस कीवर्ड पर आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है बस आपको एक बार अपना Micro Niche Blog सेटअप करना है और उसका अच्छे तरीके से SEO करना है इसके बाद आपको कोई भी मेहनत नहीं करनी है |

18. YouTube Tips

दोस्तों आप एक ऐसा Micro Niche Blog बना सकते हो जिसमे आप सिर्फ Youtube Tips दे सकते हो, Youtube पर ग्रो कैसे होते हैं, SEO कैसे करते हैं, Thumbnail कैसे बनाते हैं और भी बहुत सी जानकारी आप इस Micro Niche Blog में दे सकते हो | और इस ब्लॉग में आप YouTube से जुड़े New Updates के बारे में बता सकते हो YouTube में क्या Trending चल रहा है, इसके बारे में बता सकते हो | और साथ ही आप एक YouTube चैनल भी बना सकते हो जिस पर विडियो Upload करके उन्हें आप आपके Blog में Embed कर सकते हो |

19. Jpg To Png Converter

दोस्तों आप Micro Niche Blogging के तौर पर एक Jpg से Png कनवर्टर वेबसाइट बना सकते हो | इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है सिम्पली आपको एक ब्लॉग क्रिएट करना है और उसे सेटअप करना है | इसके बाद आपको इन्टरनेट या Youtube पर बहुत्सो स्क्रिप्ट मिल जायेंगे जिन्हें आप आपकी वेबसाइट में लगाकर JPG To PNG Converter वेबसाइट बना सकते हो |

इससे आप अच्छी खासी अर्निंग कर पाओगे अगर आप इसे अच्छे से सेटअप करके इसे अच्छे से ऑप्टिमाइज़ कर लेते हो तो | बस यह काम आपको एक ही बार करना है |

20. YouTube Videos Download 

दोस्तों हम सभी लोग youtube का इस्तेमाल करते हैं और उसपर विडियो को देखते हैं | पर दोस्तों youtube पर वीडियोस को डाउनलोड करने का कोई भी आप्शन नहीं होता है तो आप इसके लिए एक वेबसाइट बना सकते जिसपर आप youtube वीडियोस डाउनलोड करने की स्क्रिप्ट लगा सकते हो, और आपकी वेबसाइट कम्पलीट हो जाएगी |

इससे आप अच्छी खासी अर्निंग कर पाओगे अगर आप इसे अच्छे से सेटअप करके इसे अच्छे से ऑप्टिमाइज़ कर लेते हो तो | बस यह काम आपको एक ही बार करना है |

21. Instagram Dp Download 

दोस्तों आप सभी Instagram का इस्न्तेमाल तो करते ही होंगे उसपर वीडियोस, रील्स, स्टोरीज देखते होगे | और आप आपके अकाउंट की डीपी भी लगते होगे | पर दोस्तों कभी कभी क्या होता है कि हमें किसी व्यक्ति की instagram की डीपी देखनी होती है, और आपको तो पता है कि whatsapp की तरह instagram की डीपी ज़ूम नहीं होती है और हमें अच्छे से दिखाई नहीं देती |

और दोस्तों instagram का ऐसा फीचर भी नहीं है कि आप Instagram की डीपी डाउनलोड कर सको | तो आप एक वेबसाइट बना सकते हो जिसमे आप instagram विडियो डाउनलोड करने की स्क्रिप्ट लगा सकते हो और आपकी वेबसाइट कम्पलीट हो जाएगी |


22. Twitter Video Download 

दोस्तों आप Twitter का उसे करते होंगे शायद आप में से कुछ ही लोग ट्विटर चलते होंगे, अगर आप ट्विटर चलते हो तो आपको पता ही होगा कि हम ट्विटर से केवल फोटोज डाउनलोड कर सकते हैं हम वीडियोस डाउनलोड नहीं कर सकते, परतु दोस्तों कुछ लोगो को ट्विटर से वीडियोस डाउनलोड करनी होती है | तो अप एक ट्विटर वीडियोस डाउनलोड वेबसाइट बना सकते हैं, जिसके लिए आपको एक विडियो डाउनलोड स्क्रिप्ट की जरूरत पड़ेगी तो आप उसे इन्टरनेट से इसीली डाउनलोड कर सकते हैं |


आपने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 25+ Best Micro Niche Blog Ideas In Hindi 2022 बताये हैं और Micro Niche Blog Kya Hota Hai तथा इसके बारे में सारी जानकारी आपको दी है अगर आपने यह आर्टिकल पूरा पढ़ा होगा और अच्छे से पढ़ा होगा तो आपको पता चल गया होगा Micro Niche Blog Topics 2022

दोतों अगर आपको यह आर्टिकल अच्चा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों तथा सोशल मीडिया में शेयर कीजिये | हम हमारे इस ब्लॉग पर रोज़ कुछ न कुछ टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जानकारी पोस्ट करते रहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं |


यह भी जानें -

Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

THANK YOU

  1. भाई आपने बहुत अच्छा post लिखा है, जो अच्छे से समझ आ गया है और आपने इस post सबसे में सबसे अच्छा ये है की internal links को बहुत अच्छे से manage करके दिया है भाई।

    Best Blog on Blogging 😍😍

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें
To Top