HTML क्या है ? What is HTML in hindi | HTML कैसे सीखे

1

 नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है HTML क्या है - What is HTML in Hindi

html kya hai, html kaise seekhe, html tag kya hai, html learn hindi


दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है कि गूगल क्या है | आपको यह भी पता है कि Blogging क्या है यहाँ तक की आपको यह भी पता ही होगा कि Blogger कौन होते है | दोस्तों हम सभी ब्लॉगर को कंटेंट लिखने के लिए एक Platform की आवश्यकता होती है  और उस कंटेंट को हम वेबसाइट के जरिये आप तक पहुंचाते हैं पर क्या दोस्तों आपने कभी सोचा हैकि वेबसाइट को बनाने के लिए क्या करना पड़ता है, Website कैसे बनती है और वेबसाइट बनाने के लिए पहला कदम उसकी नींव क्या होती है, तो दोस्तों वो होता है HTML 

HTML की मदद से ही वेबसाइट का स्ट्रक्चर तैयार किया जाता है जैसे हम किसी घर को बनाते समय सबसे पहले उसकी नींव बनाते हैं उसके बाद उसकी दीवार उठाते हैं और फिर छत डालता है, इसके बाद प्लास्टर होक उस घर पर कलर किया जाता है |

इसी तरह ही वेबसाइट भी बने जाती है | HTML के द्वारा वेबसाइट का स्ट्रक्चर तैयार करते हैं | इसके बाद उसमे CSS की मदद से कलर किया जाता है और वेबसाइट को डिजाईन किया जाता है | किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए Front-end में यह दोनों Language HTML और CSS का ही इस्तेमाल किया जाता है |

तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं की आखिर HTMl क्या होता है और यह कैसे काम करता है |


HTML क्या है ? (What is HTML in hindi)

दोस्तों HTMl एक मार्कअप लैंग्वेज होती है | Html का इस्तेमाल वेबसाइट के वेबपेज को बनाए के लिए किया जाता है और उन्हें एक दुसरे से लिंक भी किया जाता है | जब कभी किसी भी वेबसाइट को बनाया जाता है तो सबसे पहले HTML का ही इस्तेमाल किया जाता है | HTML के द्वारा उस वेबसाइट का स्ट्रक्चर या ढ़ाचा तैयार किया जाता है |

वेबसाइट में जो भी Heading, Title, Paragraph, Image,Tables और वेबसाइट में जितना भी Text लिखा जाता है वो सभी HTML में ही लिखा जाता है |

HTML एक Markup Language होती है Programming Language नहीं होती इसीलिए इसमें Codes का इस्तेमाल नहीं किया जाता है | HTML में Tags के द्वारा किसी वेबसाइट के वेबपेज को बनाया जाता है |


HTML ka Full Form क्या है 

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बाताया कि HTML एक मार्कअप लैंग्वेज होती है इसे वेबपेज के स्ट्रक्चर को तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | 

HTML ka full form " Hyper Text Markup Language " होता है |


HTML Tags क्या है ? (HTML Tags in Hindi)

दोस्तों जैसे किसी भी घर को बनाने के लिए ईंट की आवशयकता होती है उसी तरह HTML के लिए भी Tags की जरूरत होती है | दोस्तों Basically Tags एक वर्ड होते हैं जिनकी मदद से हम उनकी विशेषता को दर्शाते हैं |


  • HTML Page में सबसे पहले <!DOCTYPRE HTML> Tag लिखा जाता है |
  • HTML Page में Tags को लिखते हैं तो सबसे पहले < > यह निसान लगाया जाता है और जब उस टैग को ख़तम करते हैं तो </> यह निसान लगता है | जैसे - <h> Heading </h>
  • जो फर्स्ट टैग होता है < > वो Start Tag होता है और जो सेकंड टैग होता है वो End Tag </>
  • सबसे पहले हम इसे < लगाते हैं और फिर और Tag लिखते हैं फिर यह > निशान लगाते हैं फिर कंटेंट लिखते हैं और फिर </ > टैग लगते हैं |
  • किसी भी टैग को क्लोज करते समय </> यह टैग लगे जाता है इसे क्लोजिंग टैग कहते हैं | जैसे - <Tagname> -- Content -- </Tagname>
  • कुछ tags ऐसे होते हैं जिनेम क्लोजिंग Tags नहीं लगे जाता है |

Basic Structure of HTML in Hindi क्या होता है ?

दोस्तों HTML वेबपेज बनाने से पहले आपको कुछ Basic कोड को लिखना होता है जिसे हर वेबपेज को बनाते समय लिखना जरूरी होता है जिसके बारे में आपको जानकारी होना चाहिए |

दोस्तों Basically हर HTML Document के तीन Parts होते हैं -
  1. Main Container :  <html> 
  2. Head Section :     <head>
  3. Content Section : <body>
दोस्तों एक Html Webpage का Basic Structure कुछ इस तेरीके का होता है जैसा नीचे इमेज में दिख रहा है -

basic structure of html, html basic in hindi, html in hindi


चलिए दोस्तों अब जानते हैं कि इन सभी Basic Tags का काम क्या होता है -

1. Main Container : <html> -  दोस्तों यह सबसे मेन Tag होता है | <html> टैग के अंदर ही वेबपेज के सारे टैग व् कंटेंट को रखा जाता है |

2. Head Section : <head> - दोतों यह वेबपेज का Head टैग होता है मतलब सबसे ऊपर का टैग होता है | इस टैग में वेबपेज में ऐसी जानकरी लिखी जाती है जो Browser में दिखाई नहीं देती है | जैसे -
  • Webpage Title 
  • Meta Tags.
  • CSS Links
  • Other Links
  • Scripts
3. Content Section : <body> - दोस्तों इस टैग में वेबपेज का सारा कंटेंट लिखा जाता है जैसे वेबपेज के सारे Texts, Images, Paragraph, Heading

4. Title Tag - दोस्तों इस Title टैग में हम अपने वेबपेज के टाइटल को लिखते हैं |

5. Heading Tag - दोस्तों Heading Tag में किसी भी हैडिंग को लिखा जाता है |
6. Paragraph Tags - दोस्तों इस टैग में हम अपने paragraphs को लिखते हैं |


Learn Html Hindi (HTML कैसे सीखें ?)

दोस्तों आप HTML को इस आर्टिकल की मदद से भी सीख सकते हैं आज हम आपको ऐसे कुछ Html Tags के बारे में बताएँगे जो ज्यादातर इस्तेमाल किये जाते हैं |

HTML heading tags in hindi

दोस्तों यह टैग किसी भी टॉपिक को Heading देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | दोस्तों 6 प्रकार के Heading Tags होते हैं |

<h1>     This is First heading         </h1>

<h2>    This is Second heading   </h2>

<h3>    This is Third heading        </h3>

<h4>    This is Fourth heading     </h4>

<h5>    This is Fifth heading         </h5>

<h6>    This is Sixth heading        </h6>


HTML Paragraph in Hindi

दोस्तों यह टैग किसी भी Paragraph को लिखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | Paragraph के लिए हम <p> Tag का इस्तेमाल करते हैं |
<p> This is a Paragraph </p>

HTML Formatting tags in hindi

  1. <b> - इसका इस्तेमाल Text को BOLD करने के लिए किया जाता है |
  2. <strong> - इसका इस्तेमाल किसी Important Text को Highlight करने के लिए किया जाता है |
  3. <i> - इस tag का इस्तेमाल किसी भी Text को Italic करने के लिए किया जाता है |
  4. <small> - इसका इस्तेमाल किसी Text को स्माल करने के लिए किया जाता है |
  5. <mark> - इसका इस्तेमाल किसी Text को Highlight करने के लिए किया जाता है |

HTML Style Attribute

दोस्तों इस टैग का इस्तेमाल Text में Inline Css का इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है |

html style attribute, html style attribute in hindi, style attribute in html

  1. " color " - इसका इस्तेमाल किसी भी Text में कलर करने के लिए होता है |
  2. " font-family " - अगर आप अपने Text की Font बदलना चाहते हैं तो इसका उपयोग करें |
  3. " text-align " - Text को Left, Right और Center में Align करने के लिए इसका उपयोग होता है |
  4. " text-size " - Text की साइज़ में बदलाव करने के लिए इसका उपयोग होता है |
  5. " background-color " - Background Color को चेंज करने के लिए इसका उपयोग होता है |

दोस्तों अब सारे Tags तो में आपको बता नहीं पाउँगा अगर आपको HTMl सीखना है तो नेच्चे का टॉपिक पढ़िए |

HTML कैसे सीखे (Learn html in hindi)

दोस्तों अगर आप भी फ्री में HTML सीखना चाहते हैं तो आप एक वेबसाइट है W3Schools इस पर जा सकते हैं यहाँ पर आप बिलकुल फ्री में HTML सी सकते हैं और अगर आपको Certificate लेना हो तो आपको इसके लिए इस वेबसाइट को पे करना पड़ेगा |


आपने क्या सीखा 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि HTML Kya Hai, HTMl in Hindi, और HTML Kaise Seekhe और HTML Tag kya hai इन सभी की जानकाऋ हमने आपको इस आर्टिकल में दी है अगर आपने यह आर्टिकल पूरा पढा होगा तो आपको समझ आ गया होगा कि What is html in hindi 
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और इससे कुछ नया जरूर सीखने को मिला होगा | अगर आप ऐसी ही टेक्नोलॉजी की जानकरी हिंदी में पाना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं |



Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

THANK YOU

एक टिप्पणी भेजें
To Top