Personal Blog Meaning In Hindi
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग Techsuvidha पर आज का हमारा टॉपिक है Personal Blog Meaning in Hindi क्या होता है |
दोस्तों आप सभी ने Blogging के बारे में तो उसना ही होगा और आपमें से बहुत से लोग ऐसे भी होगे जो Blogging करते होंगे या ब्लॉग्गिंग करने की सोच रहे होंगे | तो दोस्तों आपकी यह जानना जरूरी है कि individual blog meaning in hindi क्या होता है दोस्तों अगर आपको नहीं पता की Personal Blog क्या होता है तो अप हामरे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए इससे आपको Meaning Of Personal Blog पता चल जायेगा | तो चलिए दोस्तों स्टार्ट करते हैं |
Blogging क्या होती है - Personal Blog Meaning In Hindi
दोस्तों आप सभी Blogging के बारे में जानते हैं कि Blogging क्या होती है अगर नहीं जानते तो हम आपको बताते हैं दोस्तों जैसे आप गूगल पर सर्च करते हो " Personal Blog Means In Hindi " तो आपको जो भी रिजल्ट्स देखने को मिलते हैं वो सभी Blogs होते हैं और उन Blogs पर जो आर्टिकल लिखते हैं उन्हें " Blogger " कहा जाता है | और इसी कम को " Blogging " कहते हैं |
दोस्तों Blogging Basically दो प्रकार की होती है Group Blogging और Personal Blogging ( Individual ) दोस्तों इनमे से आज हम " Personal Blogging " के बारे में बात करने वाले हैं |
तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि " Personal Blogging क्या होती है "
Personal Blog क्या होता है - Personal Blog Meaning In Hindi
दोस्तों Persoal Blog का मतलब basically यह होता है कि इसमें सिर्फ एक ही व्यक्ति अपने ब्लॉग पर काम करता है तो उसे " Personal Blog " कहते हैं, जैसे बहुत से Bloggers ऐसे होते हैं जो Group में काम करते हैं वो 2-4 व्यक्ति होते है जो एक साथ एक ब्लॉग पर काम करते हैं उसे " Group Blogging " कहते हैं और जब कोई एक व्यक्ति अपने एक ब्लॉग पर अकेला काम करता है ब्लॉग का सारा काम वो खुद ही करता है तो इसे " Personal Blog " कहते हैं |
दोस्तों में भी एक Personal Blogger ही हूँ में भी अपने इस ब्लॉग Tech Suvidha पर अकेला ही काम करता हूँ | जब कोई अकेला ही काम करता है तो इसे ही " Personal Blogging " या " Individual Blogging " कहते हैं |
Personal Blog का क्या फायदा है ?
दोस्तों अगर आप Blogging करते हैं और Individual Blogging करते हैं तो आपको बहुत ही फयदा होता है |
- आप अपने ब्लॉग पर अपनी मर्ज़ी से किसी भी प्रकार का आर्टिकल लिख सकते हो |
- आप पर किसी का दवाब नहीं होता है, आप स्वतंत्र होते हो |
- और ब्लॉग से जो भी इनकम होती है उसे आपको किसी को देना नही पड़ता |
- आप अपने रीडर से Interact कर सकते हो |
- अगर आप Individual Blogging के आलावा Group Blogging करते हो तो आप उस्में वो ही काम कर सकते हो जिसके लिए आपको रखा जाता है, जैसे आपको SEO करने के लिए रखा हुआ है तो आप सिर्फ SEO ही कर सकते हो कोई दूसरा काम नहीं कर सकते |
दोस्तों जिस तरीके से आप किसी Group Blogging से पैसे कमाते हो उसी तरह आप Individual या Personal Blogging से भी पैसे कम सकते हो | आप अपने ब्लॉग पर Google Adsense का अप्रूवल लेकर अपने ब्लॉग से कमाई कर सकते हो |
और आपको किसी को आपकी इनकम शेयर करने की जरूरत नहीं होती है, अगर आप्जने Domain और Hosting परचेस की है तो आपको सिर्फ उसको Renew करना होता है इसके आलावा आपका सभी पैसा आपकी जैब में ही जाता है |
और आप Personal Blog से किसी दुसरे तरीके से भी पैसे कम सकते हो जैसे - Affiliate Marketing, Direct Selling, Sponsorship आदि |
Personal Blog कैसे बनाये - How To Create Blog In Hindi
Personal Blog पर Content कैसा डालें
तो दोस्तों आज के इस अर्तिक्ल एमे हमने आपको बता दिया है कि Meaning Of Personal Blog क्या होता है | दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि आप Personal Blog कैसे बना सकते हो, Personal Blog के फायदे क्या होते है और personal Blog से आप पैसे कैसे कम सकते हो |
दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो और आपको इससे कुछ नया सीखने को मिला हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों तथा सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये |
हम हमारे इस ब्लॉग Tech Suvidha पर रोज कुछ न कुछ नया लाते ही रहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को Subscribe भी कर सकते हैं |
Also read -
THANK YOU