नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर, आज हम आपको बताने वाले हैं कि KTM जो कि बहुत ही फेमस बाइक कंपनी है इसका फुल फॉर्म क्या है |
दोस्तों अगर आप बाइक लवर हैं या आपको शोक है बाइक के बारे में जानने का तो आप KTM के बारे में तो जानते ही होंगे, यह एक बहुत ही फेमस बाइक कंपनी है, बहुत से लोग है, जो KTM को चलाना पसंद करते हैं, कुछ लोग शोक के लिए और कुछ लोग राइडिंग के लिए |
KTM Ka Full Form क्या है ( KTM Full Form In Hindi)
KTM Ka Full Form है Kraftfahrzeuge Trunkenpolz Mattighofen जिसे हिंदीं में “क्राफ्टफेहरज़ियोज़ ट्रंकेनपोल्ज मैटिगोफेन” के नाम से पुकारा जा सकता है।
KTM कंपनी का नाम जर्मन और इंग्लिश दो शब्दों का मेल से बना है जिसे हिंदी में साधारण शब्दों में “मोटराबाईक” कहते हैं।
KTM कंपनी का इतिहास
KTM ऑस्ट्रिया की कंपनी है जो बाईक और स्पोर्टस कार की मैन्युफैक्चरिगं करती है जिसे KTM Industries AG और Bajaj Auto ऑपरेट करता है।
KTM AG की स्थापना 1992 में हुई थी। KTM AG कंपनी KTM ग्रुप की पेरेंट कंपनी है। KTM कंपनी की शुरूआत 1934 में ऑस्ट्रिया के एक इंजीनियर Johan Trunkenpolz(जोहान ट्रकेनपोल्ज़) ने की थी। जोहान ने 1934 में एक कार रिपेयर की दुकान शुरू की। इसे शुरू करने के 2 साल बाद ही जोहान ने DKW ब्रांड की मोटरसाईकल और OPEL कंपनी की कार बेचना शुरू कर दिया।
उस समय उन्होने अपनी दुकान का नाम Kraftfahrzeuge Trunkenpolz Mattighofen रखा था। जिसे हम शार्ट फॉर्म में KTM कहते हैं। लेकिन बाद में 1939 के दौरान दूसरा विश्व युद्ध शुरू हो गया और जोहान को युद्ध में शामिल होने के लिए जाना पड़ा। जोहान जब युद्ध में थे तब घर के खर्चों को चलाने के लिए जोहान की पत्नी ने पूरे व्यापार को संभाला। विश्व युद्ध के खत्म होने के बाद रिपेयरिंग का काम काफी कम हो गया।
जिस कारण ट्रंकेनपोल्ज़ ने मोटरसाईकल बनाने का फैसला किया। उन्होने अपनी पहली बाईक R100 का प्रोटोटाईप 1951 में बनाकर तैयार किया। इस बाईक में ROTAX कंपनी का ईंजन लगाया गया था, और मोटरसाईकल के ज्यादातर हिस्सों का निर्माण दुकान में ही किया गया था।
दो साल तक मोटरसाईकल की जांच करने के बाद 1953 में इन बाईक्स का प्रोडक्शन करना शुरू किया गया। उस दौरान कंपनी केवल 20 कर्मचारी काम किया करते थे। लेकिन केवल 20 लोगों के साथ भी कंपनी हर दिन 3 नई बाईक्स का निर्माण कर लेती थी।
लेकिन अभी तक कंपनी को रजिस्टर्ड नहीं कराया गया था। 1953 में Ernst Kronreif नाम के एक बिजनेसमैन ने कंपनी में इन्वैस्टमेंट किया। जिसके बाद कंपनी को Kronreif & Trunkenpolz Mattighofen के नाम से रजिस्टर्ड कराया गया।
1954 में कंपनी ने KTM R125 Tourist नाम की एक बाईक को लॉंच किया। कंपनी ने 1954 में Austrian 125CC नेशनल चेंपयिनशिप जीतकर रेसिंग की दुनिया में अपना नाम शामिल कर लिया। 1955 में कंपनी ने Grand Tourist बाईक और स्कूटर Mirabell को लॉंच किया।
1957 में KTM की पहली स्पोर्टस बाईक KTM 125 Trophy लॉंच की गई। इसी साल कंपनी ने अपना मोपैड MECKY भी लॉंच किया गया। कंपनी ने 60 के दशक के दौरान साईक्लस का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया। कंपनी इस समय अपने पीक पर थी लेकिन इसी दौरान कंपनी के शेयरहोल्डर Ernst Kronreif की मृत्यु हो गई।
इसके बाद कंपनी का बुरा दौर शुरू हो गया। इसके तकरीबन दो साल बाद 1960 में हार्ड अटैक की वजह से कंपनी के फाउंडर Johan Trunkenpolz की भी मृत्यु हो गई। पिता की मृत्यु के बाद Erich Trunkenpolz कंपनी को इसके बुरे दौर से निकाला। 1971 तक इस कंपनी में काम करने वाले वर्कर की संख्या 400 से भी अधिक हो गई।
अपनी स्थापना के 40 वर्ष बाद तक कंपनी 42 अलग-अलग तरह की बाईक्स का निर्माण कर चुकी थी। 70 और 80 के दशक में कंपनी ने बाईक्स बनाने के साथ मोटरस और रेडियेटरस बनाना भी शुरू कर दिया था।
1989 में कंपनी के दूसरे फाउंडर Erich Trunkenpolz की भी मृत्यु हो गई। जिसके बाद कंपनी की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई और कंपनी कर्ज में पूरी तरह डूब गई। 1991 में कंपनी का मैनेजमेंट बैंकों के हवाले कर दिया गया।
1992 में कंपनी को चार अलग-अलग हिस्सों में बांट दिया गया। KTM Sportmotorcycle Gmbh (Motorcycle division) KTM Fahrrad Gmbh (Bicycles division) KTM kuhler Gmbh (Radiators division) KTM Werkzeugbau Gmbh (Tooling division) इनमें से KTM Sportmotorcycle Gmbh (Motorcycle division) ने मोटरसाईक्सलस निर्माण के कार्य को जारी रखा।
और अपनी सबसे फेमस Duke सीरीज को 1994 में शुरू किया। 2007 में बजाज ऑटो ने केटीम के 14.5 प्रतिशत शेयर खरीदे। 2013 तक बजाज केटीएम के 47.97 प्रतिशत शेयर खरीद चुकी थी।
इसी दौरान KTM Sportmotorcycle Gmbh का नाम बदलकर KTM AG कर दिया गया था। 2015 तक कंपनी का टर्नओवर 1 बिलियन यूरो को पार कर चुका था।
आपने क्या सीखा
दोस्तों आज हमने आपको KTM कम्पनी कि जानकारी दी है, जिसमे अहमने आपको KTM Ka Full Form Kya Hai और KTM के इतिहास के बारे में बताया है | अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर नही करना न भूले |
Thanks
जवाब देंहटाएं