नमस्कार दोस्तों आज फिर से आपका स्वागत है, आज फिर से हम आपके सामने एक और नॉलेजेवल पोस्ट लेके आये हैं, जिसमे हम आपको बताएँगे की आप कैसे एक करप्ट मेमोरी कार्ड या किसी करप्ट पेन ड्राइव को कैसे फॉर्मेट कर पाएंगे |
How to format sd card(sd card को रिपेयर कैसे करें)
दोस्तों कई बार क्या होता है कि आप अपने मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव को Windows Explorer से फॉर्मेट करते है तो वो फॉर्मेट नहीं होता है और कई बार आपका मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव करप्ट हो जाती है तो उसे आप कैसे रिपेयर कर सकते हैं यह आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं |
तो चलिए स्टार्ट करते हैं ,
1. सबसे पहले आपको आपके कंप्यूटर में Windows key के साथ R प्रेस करना है, जिससे Run Command ओपन हो जाएगी जिसमे आपको CMD टाइप करना है , इससे Command Prompt यानिकी CMD ओपन हो जाएगी |
2.
Command Promt ओपन करने के बाद आपको उसमे diskpart टाइप करना है, और इंटर करना है, जिसके बाद एक न्यू विंडो ओपन होगी |
इस न्यू विंडो में आपको list disk लिखना है जिससे आपके कंप्यूटर में जो भी स्टोरेज डिवाइसेस कोन्न्नेक्ट हैं उन सबकी list आ जाएगी |
4.
अब आपको अपनी disk को सेलेक्ट करने के लिए select disk (और जिसे आप फॉर्मेट करना चाहते हैं उसका नंबर) लिखना है और इंटर प्रेस करना है |
5. अब आपको clean टाइप करना है इसके बाद इंटर प्रेस करना है |
6.
अब आपको create partition primary टाइप करना है इसके बाद इंटर प्रेस करना है |
7. इसके बाद आपको Format fs=fat32 quick टाइप करना है और इंटर प्रेस करना है, अब आपका sd card या पेन ड्राइव आसानी से फॉर्मेट हो जायेगा |
आपने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको आपके करप्ट Sd Card और Pen Drive को रिपेयर और फॉर्मेट करना बताया है, उम्मीद है दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको कुछ पूछना हो तो प्लीज comment करें |
Command Promt ओपन करने के बाद आपको उसमे diskpart टाइप करना है, और इंटर करना है, जिसके बाद एक न्यू विंडो ओपन होगी |
इस न्यू विंडो में आपको list disk लिखना है जिससे आपके कंप्यूटर में जो भी स्टोरेज डिवाइसेस कोन्न्नेक्ट हैं उन सबकी list आ जाएगी |
4.
अब आपको अपनी disk को सेलेक्ट करने के लिए select disk (और जिसे आप फॉर्मेट करना चाहते हैं उसका नंबर) लिखना है और इंटर प्रेस करना है |
5. अब आपको clean टाइप करना है इसके बाद इंटर प्रेस करना है |
6.
अब आपको create partition primary टाइप करना है इसके बाद इंटर प्रेस करना है |
7. इसके बाद आपको Format fs=fat32 quick टाइप करना है और इंटर प्रेस करना है, अब आपका sd card या पेन ड्राइव आसानी से फॉर्मेट हो जायेगा |
आपने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको आपके करप्ट Sd Card और Pen Drive को रिपेयर और फॉर्मेट करना बताया है, उम्मीद है दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको कुछ पूछना हो तो प्लीज comment करें |
THANK YOU