What is Ransomeware In Hindi (Ransomeware क्या है )

0

नमस्कार दोस्तों आज फिर से आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर यहाँ हम आपको रोज़ कुछ न कुछ टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जानकारी देते रहते हैं |

 

ransomeware in hindi, ransomeware kya hai, wannacry ransomeware attack

दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है, Ransomeware दोस्तों वर्तमान में मोबाइल , कंप्यूटर और इन्टरनेट का उपयोग दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है, इनका उपयोग करना हमारी दैनिक जीवनशेली में सामिल हो चूका है, इनके बिना हम अपना जीवन अधुरा सा लगने लगता है | लेकिन दोस्तों जितना यह सब हमारे लिए उपयोगी है पर कुछ परिस्थितियों में यह हमरे लिए खतरनाक भी साबित होते हैं | इसी का उदाहरण है Ransomeware.

 

Ransomeware क्या है (What Is Ransomeware In Hindi)

दोस्तों Ransomeware एक ऐसा सॉफ्टवेर होता है, जो दिखने में तो मामूली सॉफ्टवेर कि तरह होता है, लेकिन उसके पीछे एक अलग ही कोड काम कर रहा होता है | Ransomeware को इस तरीके से डिजाईन किया जाता है, कि जब यह किसी कंप्यूटर सिस्टम के अंदर प्रवेश करता है इसका कोड काम करने लगता है और यह कंप्यूटर की सभी फाइल को encrypt कर देता है, यानिकी सभी फाइल्स को लॉक कर देता है, और यूजर से फिरोती की मांग करता है और धमकी देता है कि यदि उसकी मांग पूरी नहीं कि गयी तो वो सभी फाइल्स को बर्बाद कर देगा | फिरोती की मांग करते हुए यह एक समय सीमा भी देता है, और समयसीमा में फिरोती न देने पर फिरोती कि रकम को बढा दिया जाता है |

 

WannaCry Ransomeware Attack

दोस्तों 12 मई 2017 को विश्व का सबसे बड़ा ransomeware atttack हुआ था, जिसमे एक ransomeware मैलवेयर टूल WannaCry का इस्तेमाल करके विश्व भर के 2,00,000 से ज्यादा कंप्यूटर सिस्टम्स को लॉक कर दिया गया था और  बिटकॉइन k रूप में $300 -  $600 तक की फिरोती कि मांग कि जा रही थी | इस हमले के बाद सभी कंप्यूटर ने काम करना बंद कर दिया, और सभी फाइल encrypt हो गयी थी | इस हमले का असर यूरोपके देशो में अधिक देखने को मिला था |

 

Ransomeware कैसे फैलता है


1.      किसी untrusted source से apps और सॉफ्टवेर डाउनलोड करने पर यह हमारे सिस्टम में डाउनलोड हो सकता है |

2.      किसी unsecure वेबसाइट विजिट करने पर भी यह डाउनलोड हो सकता है |

3.      स्पैम ईमेल में मौजूद attachments और लिंक पर क्लिक करने से यह प्रोग्राम हमारे सिस्टम में डाउनलोड हो सकता है |

 

Ransomeware से कैसे बचें

 

1.      दोस्तों अपने महत्वपूर्ण डाटा को अपने कंप्यूटर में न रखें |

2.      अपने पर्सनल डाटा का बैकअप रखे, ताकि अगर आपका डाटा encrypt हो जाये तो आपका बैकअप आपको काम आये |

3.      अपने सिस्टम में एक एंटीवायरस जरूर इनस्टॉल करके रखें और उसे समय समय पर अपडेट करते रहें |

4.      किसी भी स्पैम ईमेल को न खोले और न ही उसके attachments को डाउनलोड करे |

5.      हमेशा सिक्योर वेबसाइट को ही सर्व करे unsecure वेबसाइट पर न जाएँ |

6.      हमेशा सॉफ्टवेर त्रुस्तेद source से ही डाउनलोड करे और हो सके तो ऑफिसियल साईट से ही डाउनलोड करें |

7.      कभी भी किसी malicious सॉफ्टवेर को डाउनलोड न करें |


Ransomeware Decryptor Tool

दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया कि Ransomeware जब आपके सिस्टम में आता है, तो यह आपके सिस्टम की साड़ी फाइल्स को incrypt कर देता है, जिससे आप न तो आपके कंप्यूटर को यूज़ कर पाते हैं, और न ही अपनी किसी भी फाइल्स को तो दोस्तों ऐसे me जब आप अपने कंप्यूटर को कण्ट्रोल ही नही कर सकते तो Ransomeware को Decryptor कैसे करेंगे, तो दोस्तों इसका आंसर है, कि जब आपके कंप्यूटर me Ransomeware आ जाता है तब आप Ransomeware Decryptor Tool का यूज़ नहीं कर सकते, लेकिन आप इसका यूज़ करते है आपके सिस्टम में तो आपके सिस्टम  कभी Ransomeware आएगा ही नही | जैसे आप Quick Heal के एंटीवायरस को यूज़ कर सकते हैं, जब भी आपके सिस्टम में कोई Ransomeware आने के प्रयास करेगा तो यह उसे रिमूव कर देगा |

 

आपने क्या सीखा

दोस्तों मुझे आशा है कि हमने जो जानकारी आपको दी कि Ransomeware Kya Hai (What Is Ransomeware In Hindi) आपको पूरे तरीके से समझ आई होगी, और दोस्तों अगर आपको इससे रिलेटेड कोई डाउट हो तो आप कमेंट में बता सकते हैं |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

THANK YOU

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top