KYC Ka Full Form क्या होता है - KYC Full Form in Hindi

0

kyc ka full form, kyc full form in hindi, kyc meaning in hindi


Hey
दोस्तों कैसे हैं आप लोग आप सभी मोबाइल का यूज़ तो करते हैं आप में से बहुत से लोगो ने कभी न कभी बैंक लोन, क्रेडिट कार्ड, या फिर कोई भी demat account बनाया होगा , तो आपक उसमे account बनाने के लिए KYC या EKYC करनी होती है तो आपने कभी सोचा है कि KYC Ka Full Form क्या होता है और KYC क्यों जरूरी होती है KYC कितने प्रकार कि होती है |

यह सारे प्रश्न आपके दिमाग में कभी न कभी जरूर आये होंगे इसीलिए आपने Google पर सर्च किया कि KYC Ka Full Form क्या होता है, और आपको हमारा आर्टिकल मिल गया, इस आर्टिकल में हम आपके सारे डाउट क्लियर कर देंगे इसीलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढियेगा |

KYC Ka Full Form

 दोस्तों KYC Ka Full Form " Know Your Customer " होता है मतलब मान लीजिये कि आपको कोई बैंक account ओपन करना है तो जब आप account ओपन करते हो तो बैंक के द्वारा आपको एक KYC Form दिया जाता है जिसमे आपको आपकी कुछ इम्पोर्टेन्ट डिटेल्स फिल करके KYC Form को जमा करना होता है |


KYC Full Form in Hindi

दोस्तों को यह तो पता चल गया कि KYC Ka Full Form " Know Your Customer " होता है पर इसे हिंदी में क्या कहते हैं तो KYC ka Full Form in Hindi " आपने ग्राहक को जानना " होता है |


KYC क्या होती है - What is KYC in Hindi

दोस्तों KYC Know Your Customer RBI यानि कि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा चलायी एक एक प्रक्रिया होती है | आप जब भी फाइनेंस से सम्बंधित कोई सा भी काम करते हो जैसे बैंक account ओपन करते हो , क्रेडिट कार्ड लेते हो, लोन लेते हो, या फिर ट्रेडिंग के लिए कोई सा भी demat account ओपन करते हो , तब आपको एक प्रक्रिया से गुजरना होता है जिसमे आपको आपको आपकी कुछ डिटेल्स या तो ऑनलाइन ही या ऑफलाइन सबमिट करनी होती है

इससे आप जिस भी सुविधा के लिए अप्लाई करते हो उस कंपनी के पास आपका डाटा चला जाता है और आपकी डिटेल्स सही होती है तो आपका वेरिफिकेशन कम्पलीट हो जाता है और यह डाटा उनके पास स्टोर हो जाता है |


KYC की  जरूरत क्यों होती है 

दोस्तों कई बार क्या होता है कि कुछ लोग फर्जी तरीके से बहुत से काम करते हैं किसी के नाम पर लोन ले लेना या बैंक account खोल लेना इन सब कामो को रोकने लके लिए तथा कस्टमर का वेरिफिकेशन करने के लिए 2002 में rbi ने KYC को लाया था  और 2004 में सभी बैंक account धारकों कि KYC करना अनिवार्य कर दिया गया था |


KYC के लिए महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स

दोस्तों जब आप KYC करते हो तो आपको कुछ डाक्यूमेंट्स कि जरूरत पड़ती है वो निचे दिए गए हैं -

1.         Aadhar Card

2.         Pan Card

3.         Voter Id Card

4.         Narega Job Card

5.         Driving License

6.         Passport


KYC की जरूरत क्यों पड़ती है 

दोस्तों कुछ ऐसे फाइनेंसियल काम है जिन्हें अगर आप करते हो तो आपको KYC की प्रोसेस को पूरा करना होता है -

1. Bank Account - जब आप कोई बैंक account को ओपन करते हो तब आपको KYC करना होता है वैसे आजकल सब डिजिटल हो गया है तो आप बैंक account Online ही ओपन कर सकते हो और उसकी EKYC भी कर सकते हो |

2. Demat Account - दोस्तों जब आप स्टॉक मार्किट में ट्रेडिंग करते हो तो आपको इसके लिए एक Demat account कि जरूरत होती है और जब आप demataccount बनाते हो तो आपको KYC को पूरा करना होता है और यह काम ऑनलाइन ही हो जाता है |

3. Mutual Funds - दोस्तों अगर आप म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्ट करना चाहते हो तो आपको इसके लिए किसी एप पर account बनाना होता है और उसके बाद KYC करना पड़ता है |

4. Credit Card - दोस्तों आपको कोई क्रेडिट कार्ड्स चाहिए तो आपको इसके लिए अप्लाई करना होता है या तो आप बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हो या ऑनलाइन ही कर सकते हो पर जब आप अप्लाई करते हो तो आपको KYC Process को पूरा करना होता है इसमें आपको आपका आधार, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट यह सब डिटेल्स देनी होती है |

5. Loan - दोस्तों जब आप लोन लेते हो किसी कंपनी या बैंक से तो आपको KYC Verification करना होता है और जब आप इस प्रोसेस को पूरा कर लेते हो तभी आप Loan के लिए elegible होते हो |


पूछे गए प्रश्न - FAQ

1. KYC Ka Full Form क्या होता है ?

Ans. KYC Ka Full Form " Know Your Customer " होता है |

2. KYC को हिंदी में या कहते हैं ?

ANS. KYC को हिंदी में " अपने ग्राहक को जानना " कहते है |

3. KYC होती क्या है ?

ANS. KYC एक प्रोसेस जब भी आप कोई फाइनेंसियल काम करते हो तब आपको इस प्रोसेस के गुजरना होता है |

4. KYC कराने के क्या फायदे होते हैं ?

ANS.  बैंक को अपने ग्राहक से KYC फॉर्म भरवा कर सत्यापित करने के बाद अपने ग्राहक के वर्तमान स्थिति का सही पता लग पाता है जैसे ग्राहक का उम्र क्या है इत्यादि


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

THANK YOU

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top