क्या आप जानते हो कि Nurse Ka Full Form क्या होता है, Nurse कैसे बने , Nurse बनने के लिए कौन कौन से कौर्स होते हैं, Nurse का काम क्या होता है और Nurse की सैलरी कितनी होती है | अगर आप इन सभी सवालों के जबाव जानना चाहते हो तो आप बहुत ही सही जगह आये हो |
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि Nurse Ka Full Form क्या होता है और Nurse से सम्बंधित सभी जानकारी आज के इस आर्टिकल में हम आपको देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढियेगा तभी आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल पायेगी | तो चलिए स्टार्ट करते हैं !
Nurse Ka Full Form
क्या आपको पता है कि Nurse ka Full Form क्या होता है नहीं पता तो आज आप जान जायेंगे | दोस्तों Nurse Ka Full Form " Nobility Utility Responsibility Sympathy Efficiency " होता है |
N : Nobility
U : Utility
R : Responsibility
S : Sympathy
E : Efficiency
Nurse Full Form In Hindi
दोस्तों ऊपर हमने आपको बता दिया कि Nurse Ka Full Form क्या होता है पर क्या आप जानते हो कि Nurse को हिंदी में क्या कहते हैं |दोस्तों Nurse को हिंदी में "परिचारिका" कहते हैं | Nurse का काम मरीज़ कि देखरेख करना होता है |
Nurse क्या होती है - What is Nurse in Hindi
12th Ke Baad Nurse कैसे बने - Cources Of Nurse
दोस्तों अगर आप नर्स बनना चाहते हो तो सबसे पहले आपको आपकी 12th कक्षा को Biology या जीवविज्ञान विषय के साथ पूरा करना है फिर आपको एक ऐसे कॉलेज में एडमिशन लेना है जिसमे Bsc Nursing या GNM कौर्स उपलब्ध हो |
चलो अब हम आपको यह बता देते हैं कि Nurse बनने के लिए आपको कौन कौन से कोर्स करना होगा |
दोस्तों नर्स बननी के लिए दो मैंन कोर्स होते हैं Bsc Nursing और GNM
- Bsc Nursing - दोस्तों यह कोर्स नर्स बनने के लिए किया जाता है | यह कोर्स एक अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है जिसे आप 12th क्लास पास करने के बाद कर सकते हो | इसकी फीस 60 से 70 हज़ार रूपए तक हो सकती है और दोस्तों Bsc Nursing कि फीस कॉलेज के अनुसार बढ़ भी सकती है या कम भी हो सकती है | Bsc Nursing वो ही छात्र या छात्रा कर सकते हैं जिनका 12th कक्षा में विषय बायोलॉजी हो या इनके विषय में रसायन, भौतिकी और जीवविज्ञान शामिल हो |
- GNM :- दोस्तों GNM एक डिप्लोमा कोर्स होता है यह उन विद्यार्थियों के लिए होता है जो Nursing कि फील्ड में जाना चाहते हैं | यह कोर्स 3 साल का होता है | 3 साल के अंदर आपको नर्सिंग की फील्ड का सम्पूर्ण ज्ञान दे दिया जाता है | इस कोर्स के कम्पलीट होने के बाद आपको 6 महीने कि इंटर्नशिप भी मिल जाती है जिससे आप किसी भी हॉस्पिटल में जाकर अपने काम कि प्रैक्टिस कर सकते हो और वो हॉस्पिटल आपको सैलरी भी दे सकता है |
THANK YOU