7+ Top Passive Income Ideas In Hindi (2022)
तो हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका एक और न्यू और जानकारी से भरी पोस्ट में, आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले Best Passive Income Ideas in Hindi के बारे में , तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़िए ताकि आपको Passive Income के बारे में जानकारी मिल सके और आप भी थोड़ी बहुत passive income जनरेट कर सको |
Passive Income क्या होती है - What is Passive Income in Hindi
Passive Income का मतलब होता है कम समय में होने वाली कमी , ये ऐसी इनकम होती है जिसमे आपको एक बार पैसा या आपकी मेहनत इन्वेस्ट करनी होती है उसके बाद आपको अर्निंग होती रहती है |
Passive Income आजकल हर कोई चाहता है, हर कोई एक बार अपना पैसा या मेहनत इन्वेस्ट करके Passive Income कमाना चाहता है |
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Passive Income कमाने के कुछ ऐसे ही तरीके बताने वाले हैं जिनसे आप अच्छी खासी Passive Income जनरेट कर सकते हो |
Best Passive Income Ideas In Hindi ( 2022 )
आजकल हर कोई पैसे कमाना चाहता है चाहे वो गरीब हो या अमीर | और इसके लिए सबसे बेस्ट तरीका है Passive Income जनरेट करके, हमने नीचे आर्टिकल में कुछ तरीके बताये हैं जिनकी मदद से आप मनचाही Passive Income जनरेट कर पाएंगे -
1. YouTube Channel के द्वारा
दोस्तों आज के टेक्नोलॉजी के युग में हर कोई YouTube को जनता है यहाँ तक की सभी अपनी समस्याओं का हल निकलने के लिए, मनोरंजन के लिए, पढाई के लिए YouTube का बहुतायत में उपयोग करते हैं | YouTube का चलन पहले इतना नहीं था जब से भारत में Jio की एंट्री हुई है तब से YouTube पोपुलर हो गया है |
आप YouTube पर अपना एक चैनल बनाकर उसपे आपके इंटरेस्ट के रिलेटेड वीडियोस अपलोड करके अच्छी खासी Passive Income जनरेट कर सकोगे | YouTube के माध्यम से कई लोग अपने घर का खर्चा तक चला रहे हैं, बहुत से लोग तो आज करोडपति हैं |
2. खुद का App बनाकर ( Passive Income Ideas in Hindi )
दोस्तों आप आपका एप बनाकर भी Passive Income जनरेट कर सकते हो, बस आपको एक बार एप को बनाना है अगर आप डेवलपर नहीं है तो एप डेवलपर से एक बार एप बनवा कर उसे Play Store पर पब्लिश कर दीजिये |
आपको एप ऐसी केटेगरी से रिलेटेड बनाना है या बनवाना है जिसकी ज्यादा डिमांड हो , जैसे आप योग का एप, पढाई का एप, विडियो एडिटर एप, क्विज एप आदि बना सकते हो या बनवा सकते हो और अच्छी खासी Passive Income जनरेट कर सकते हो |
3. Financial Products सेल करके
दोस्तों आप फिनासिअल प्रोडक्ट्स सेल करके भी पैसिव इनकम जनरेट कर सकते हो | अब आप सोच रहे होंगे कि यह Financial Products क्या बला है भाई ?
दोस्तों Financial Products का मतलब है Demate Account, Credit Card, Bank Account आदि |
दोस्तों मार्किट में बहुत से ऐसे एप हैं जो आपको इनके बदले कमीशन देते हैं , जैसे अगर आप किसी व्यक्ति का Demate Acccount या Bank Account उस एप के थ्रू खोलते हैं तो वो एप आपको कमीशन देता है | जो आपके बैंक अकाउंट में जाती है | तो आप Financial Products को सेल करके भी Passive Income जनरेट कर सकते हो |
4. Instagram Account का Promotion करके
दोस्तों अगर आप Instagram यूज़ करते हो और आपके Instagram Account पर अच्छे फोल्लोवेर्स है, तो आप किसी व्यक्ति का अकाउंट आपके अकाउंट में प्रमोट करके अर्निग कर सकते हैं |
आप सामने वाले व्यक्ति का अकाउंट स्टोरी, पोस्ट, लाइव आदि के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं | इसके लिए आप उस व्यक्ति से मनचाहा पैसा चार्ज कर सकते हैं | पर वो व्यक्ति आपसे प्रमोशन तभी करवाएगा जब आपके अच्छे फोलोवेर्स होंगे, तो पहले अपने फोल्लोवेर्स ग्रो कीजिये उसके बाद प्रमोशन करके Passive Income जनरेट कीजये |
5. Crypto Market में इन्वेस्ट करके
आपने Cryptocurrency के बारे में तो सुना ही होगा | अभी थोड़े दिनों पहले यह बहुत चर्चा में थी जब मोदीजी ने इसे बैन करने को कहा था | अगर आप नहीं जानते की Crypto क्या है तो दोस्तों Cryptocureny एक प्रकार की डिजिटल करेंसी होती है जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हो और कुछ देशो में तो pyhsical crypto भी मिलती है |
तो आप किसी भी crypto या फिर सबसे फेमस Crypto BITCOIN में अपने पैसो को इन्वेस्ट कर सकते हो, दोस्तों आपको बता दें की crypto मार्किट बहुत ही Voletile है यह कभी एकदम से ऊपर चला जाता है, तो कभी अचानक से निचे, इसीलिए इसमें इन्वेस्ट अपने रिस्क पर ही करे, उतने ही पैसे इन्वेस्ट करे जितना आप खो सकते हो | crypto से बहुत से लोग रातों रात करोडपति बन गए हैं , आप भी तरी करो आप भी अगले करोडपति हों,
6. Online Cources बेचकर ( Passive Income Ideas in Hindi )
आप ऑनलाइन कोउर्सस को बेचकर भी पैसिव अर्निग जनरेट कर सकते हो | आप खुद के कोर्स बना सकते हो या फिर किसी और का कोर्से बेचकर उससे कमीशन ले सकते हो |
दोस्तों आजकल सब कुछ डिजिटल हो गया है तो आजकल डिजिटल कोर्से का जमाना आ गया है, तो आप कोर्से बनाइये और उसे उस कस्टमर को बेचिए जिसे उसकी कदर हो |
और आप कोर्से बेचकर लाखो की Passive Income जनरेट कर सकते हो |
7. Stocks में Invest करके
आपने स्टॉक मार्किट का नाम तो सुना ही होगा इसे कुछ लोग सट्टा कहते है पर ऐसा नहीं है | इसमें भारत की बड़ी बड़ी कंपनी होती है, हम जिनका कुछ शेयर खरीद सकते हैं मतलब हम थोड़े से मालिक बन जाते हैं उस कंपनी के |
तो आप शेयर खरीद सकते हैं किसी कंपनी के और उसे लॉन्ग टर्म के लिए छोड़ सकते हो, अगर आपने अच्छी कंपनी का शेयर खरीदा होगा तो आपको कुछ महीनो में अच्छी Passsive Income जनरेट होगी |
Conclusion - Passive Income Ideas In Hindi (2022)
तो हमने आपको बता दिए हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे आप अच्छी Passive Income जनरेट कर सकते हो | अगर आप इन तरीको को फॉलो करते हो तो आप Passive Income तो जनरेट होगी ही बाकी अगर आप इन कामो को फुल टाइम करते हो तो आपको अच्छी खासी अर्निंग भी होने लगेगी |
तो उम्मीद करता हूँ दोस्तों कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा होगा और आपको इस आर्टिकल से कुछ नया जरूर सीखने को मिला होगा , अपने दोस्तों के साथ जयादा से ज्यादा शेयर कीजिये और इन आइडियाज को फॉलो करके Passive Income In Hindi 2022 जरूर जनरेट कीजिये |
THANK YOU