Agneepath Scheme क्या है ? Agneepath Yojana Ka Virodh क्यों हो रहा है (Agneepath Scheme Protest)

Vinod Kaitoliya
0

नमस्कार दोस्तों आप सभी जानते होंगे कि हमारे देश के रक्षा विभाग ने रक्षा के क्षेत्र में एक योजना लागू की है जिसे Agneepath Scheme नाम दिया गया है क्या आप जानते हैं कि Agneepath Scheme क्या है, Agneepath Scheme क्यों लागू की गयी, Agneepath स्कीम से क्या फायदा होगा, Agneepath Scheme में सैलरी कितनी होगी, Agneepath Scheme Recuirement क्या होगी और सबसे महत्वपूर्ण सवाल की जब से देश में Agneepath Scheme लागू हुई है तब से देश में युवाओं के द्वारा हर राज्य व शहर में प्रदर्शन क्यों किये जा रहे हैं |

अगर आप इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा |

agneepath yojana kya hai,agneepath kya hai,agneepath scheme kya hai,agneepath yojana ke labh,agneepath scheme protest,agneepath yojana ka virodh


Agneepath Yojana Kya Hai - What is Agneepath Scheme in Hindi

दोस्तों भारत सरकार ने 14 जून 2022 को हमारे देश में रक्षा के क्षेत्र में तीनो सेनाओं जल सेना, वायु सेना और थल सेना के लिए एक योजना लागू की है जिसे Agneepath नाम दिया गया है | इस योजना में जो भी भारतीय भाग लेगा उसे Agneeveer कहा जायेगा |

Agneepath Scheme का उद्देश्य क्या है 

दोस्तों भारत सरकार ने Agneepath योजना को क्यों लागू किया इसका उद्देश्य क्या है |

  • Agneepath Scheme का लागू करने करने का मुख्या उद्देश है कि इस योजना के तहत सभी युवाओं को देश की चार साल के लिए सेवा करने का मौका मिल जायेगा |
  • इस योजना में जो भी शामिल होगा उसे Agneeveer कहा जायेगा |
  • दोस्तों Agneepath Yojana से भारतीय सेना कि औसत उम्र 32 वर्ष से घटकर 26 वर्ष हो जाएगी |
  • इस योजना से हमारी सेनाओं में अधिक से अधिक युवा शामिल होंगे अर्थार्त हमारी सेना युवा हो जाएगी क्यूंकि हर चार साल में युवाओं कि भारती होती जाएगी जिससे सेना में 21 से लेकर 26 वर्ष तक के सैनिक ही बचेंगे |
  • इस योजना के तहत युवाओं को सिर्फ चार साल के लिए सेना में भारती किया जायेगा उसके बाद उन्हें रिटायर कर दिया जायेगा और उनमे से ही 25% को पुनः सेना में भारती कर लिया जायेगा मतलब 25% सेनिकों को रिटायरमेंट नहीं मिलेगी उन्हें आगे भी सेवा करने का मौका मिलेगा |
  • इस योजना से जो 17.5 से 21 साल के युवा हैं वो सेना में भारती होकर अपनी देशभक्ति दिखा पाएंगे | देश की सेवा कर पाएंगे |

Agneepath Scheme से क्या फायदा होगा - Benifits Of Agneepath Scheme

  • इस योजना में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 17.5 से 21 वर्ष के बीच की  होगी |
  • जो भी agneeveer इस योजना में शामिल होगा उन्हें 48 लाख रूपए का जीवन बीमा मिलेगा |
  • अग्नीवीरों के रिटायरमेंट के बाद सरकार के द्वारा उन्हें स्किल सर्टिफिकेट दिया जायेगा जिससे उन्हें खुद का businnes करने में तथा कही भी जॉब पाने में आसानी होगी |
  • इस योजना से बेरोजगारी दर थोड़ी कम होगी क्योंकि इसमें हर चार साल में सभी युवाओं को नौकरी मिलेगी तथा अपने देश कि सेवा करने का अवसर भी मिलेगा |
  • अग्नीवेरों के रिटायरमेंट पर सरकार के द्वारा उन्हें एक अच्छा खासा पैकेज भी दिया जायेगा |


Agneepath Scheme Eligibility - Agneepath योजना की योग्यताये 

  • Agneepath Scheme में शामिल होने के लिए आयु 17.5 से 21 वर्ष से बीच में होना चाहिए |
  • आवेदनकर्ता का 10वी या 12वी कक्षा में पास होना चाहिए |
  • यह सेवा सिर्फ अधिकारी रैंक के नीचे के लिए है |

Agneepath Scheme Salary - अग्नीवीरों की सैलरी कितनी होगी 

दोस्तों अग्नीवीरों को चार साल के लिए सेवा करने का मौका दिया जायेगा | इसमें हर साल के लिए सैलरी अलग अलग होगी |

पहले साल :- अग्नीवीरों की सैलरी  पहले साल 30, 000 रूपए होगी जिनमे से 21,000 रूपए सैनिक को हाथों में दिए जायेंगे और बाकी के पैसो को Retirement Fund में जोड़ दिया जायेगा |

दुसरे साल :- अग्नीवीरों की सैलरी  दुसरे साल 30, 000 रूपए से  बढ़कर 33,000 होगी जिनमे से 23,000 रूपए सैनिक को हाथों में दिए जायेंगे और बाकी के पैसो को Retirement Fund में जोड़ दिया जायेगा |

तीसरे साल :- अग्नीवीरों की सैलरी  तीसरे साल 33, 000 रूपए से  बढ़कर 36,500 होगी जिनमे से 25,580 रूपए सैनिक को हाथों में दिए जायेंगे और बाकी के पैसो को Retirement Fund में जोड़ दिया जायेगा |

चौथे साल :- अग्नीवीरों की सैलरी  चौथे साल 33, 000 रूपए से  बढ़कर 40,000 होगी जिनमे से 28,000 रूपए सैनिक को हाथों में दिए जायेंगे और बाकी के पैसो को Retirement Fund में जोड़ दिया जायेगा |

रिटायरमेंट के दौरान :- दोस्तों जब सैनिकों के चार साल पूरे हो जायेंगे तो सैनिको को 11.71 लाख का पैकेज दिया जायेगा जिसमे 5.02 लाख Retirement Fund के शामिल होंगे और बाकी के 5.02 लाख भारत सरकार की ओर से "सेवानिधि पैकेज" के तौर पर दिए जायेंगे |

Agneepath Scheme Ka Virodh क्यों हो रहा है - Agneepath Scheme Protest in Hindi


  • दोस्तों इस योजना का विरोध इसिलिये हो रहा है क्योंकि लोग सोच रहे हैं कि उन्हें सिर्फ चार साल के लिए नौकरी मिलेगी उसके बाद वे बेरोजकार हो जायेंगे लेकिन सरकार का कहना है ऐसा नहीं होगा सरकार उन्हें नयी नयी नौकरियों के अवसर प्रदान करेगी |
  • अगर एक बार सैनिक इस योजना में शामिल हो जाते हैं तो रिटायर होने के बाद वे दोबारा इस सेवा के लिए योग्य नहीं होंगे मतलब आप इस सेवा को चार साल के लिए सिर्फ एक ही बार कर सकते हो |
  • दोस्तों इस योजना से पहले यदि कोई सैनिक रिटायर होता था तो उसे पेंशन मिला करती थी लेकिन इस योजना के तहत ऐसा नहीं होगा इसमें से रिटायर होने वाले Agneeveer को पेंसन कि सुविधा नहीं दी जाएगी |  यह भी एक प्रदर्शन का कारन है |
  • लोगो का कहना है कि अगर ऐसे ही हर चार साल में सैनिक आते जाते रहेंगे तो सेना में कोई भी अनुभवी सैनिक नहीं बचेगा |
  • इस योजना के बारे में लोग कह रहे हैं कि उन्होंने पहले जो भी भारती के लिए फॉर्म भरे थे उनकी आधी तयारी भी हो गयी थी बस पेपर देना बचा था अब उनकी उम्र 22 साल हो गयी है अब वो क्या करेंगे क्योंकि अग्निपथ में तो सिर्फ 21 साल तक के छात्र ही शामिल हो सकते हैं |


निष्कर्ष - Agneepath Scheme In Hindi

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बता दिया है कि Agneepath Yojana Kya Hai, Agneepath  योजना से क्या लाभ है, Agneepath Scheme Eligibility क्या है और Agneepath Scheme से सम्बंधित जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बता दी हैं |

अगर अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

THANK YOU

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top