दोस्तों क्या आप Vlog के बारे में जानते हो कि Vlog क्या होता है Vlogging कैसे करते हैं और Vlog कैसे बनाया जाता है, तो दोस्तों अगर आपको यह सब नहीं पता तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि Vlog क्या होता है, Vlog Meaning In Hindi
तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हो कि Vlog क्या होता है Vlog कैसे बनाया जाता है तो इस आर्टिकल को पूरा एवं ध्यान से पढ़िए |
Vlog Meaning In Hindi
Vlog Meaning In Hindi दोस्तों Vlog का मतलब "Video Log" होता है, Vlog एक विडियो के फॉर्म किसी भी चीज़ जगह की जानकारी होती है |
Vlog क्या होता है - Vlog Meaning In Hindi
दोस्तों जैसे कोई भी क्रिएटर एक Website पर कोई सी भी जानकारी लिखकर Text के फॉर्म में शेयर करता है तो उसे Blog कहते हैं और जब कोई क्रिएटर किसी को जानकारी को एक विडियो के फॉर्म में ऑडियंस को शेयर करता है तो उसे "Vlog" कहा जाता है |
Vlogger अपनी Personal Lifestyle, Travelling, Riding आदि की वीडियोस बनाकर YouTube जैसे Video Streaming Platforms पर अपलोड करते हैं |
दोस्तों Vlogger बहुत से प्रकार के होते हैं जैसे Traveller Vlogger यह बहुत सी नयी नयी जगह को Explore करके उनकी वीडियोस बनके Video Streaming Platforms जैसे - YouTube, Facebook और Instagram पर पब्लिश करते हैं |
Vlog Ka Full Form क्या होता है
दोस्तों Vlog ka full form "Video Log" कहा जाता है Vlog का हिंदी में मतलब "विडियो लोग" होता है | Vlog में कंटेंट को Video के फॉर्म में शेयर किया जाता है |
Vlog Kaise Banaye - How To Create Vlog In Hindi
दोस्तों अगर आप भी अपना एक ब्लॉग बनाना चाहते हो तो आपको सबसे पहले इसके लिए YouTube पर एक चैनल करेते करना पड़ेगा -
- सबसे पहले अपना एक Niche और Category को चूस कीजिये की आप किस Category में अपना Vlog बनाना चाहते हैं
- इसके बाद आप एक YouTube Channel बनाइये |
- अब आप अपनी केटेगरी के हिसाब से वीडियोस को शूट कीजिए और उन्हें एडिट करके YouTube पर अपलोड कर दीजिये |
- अब आप आपके चैनल पर रोज़ अपनी केटेगरी से रिलेटेड नयी नयी विडियोस बनाकर अपलोड करनी है |
- आपको आपकी वीडियोस को थोडा Interesting , Entertaining और Exploring बनाना है ताकि ऑडियंस आपके Vlog Videos देखना पसंद करे |
Vlog किस Topic पर बनाये
दोस्तों आपने यह तो जान ही लिया होगा कि Vlog Meaning In Hindi क्या होता है और आपने यह भी सोच लिया होगा कि आपको Vlog बनाना है पर आप एक बात को लेकर कंफ्यूज हो रहे होंगे कि आपको किस Topic पर Vlog बनाना चाहिए | तो में आपको ऐसे कुछ तरीके बताऊंगा जिनपर आप आपका Vlog बना सकते हो |
- Travel & Tourism Vlog
- Fashion & Lifestyle Vlog
- Food & Cooking Vlog
- Dance & Music Vlog
- News & Politics Vlog
- Technology & Gaming Vlog
- Make-up & Self Care Vlog
- Health & Fitness Vlog
- Comedy & Entertainment Vlog
- Education & Study Vlog
Vlog बनाने के लिए क्या - क्या चाहिए
दोस्तों अगर आप एक Successful Vlog बनाना चाहते हो तो आपको इसके कुछ चीज़ों की जरूरत होगी -
- सबसे पहले तो आप जो भी Vlog विडियो बना रहे हो उसकी Quality अच्छी होना चाहिए, शुरुआत में आप आपके मोबाइल फ़ोन के कैमरा से विडियो को शूट कर सकते हो |
- आपकी विडियो में Voice को रिकॉर्ड करने के लिए आपके पास एक Microphone खरीदना है, क्यूंकि जितनी आपकी विडियो में Voice क्लियर होगी उतना ही अच्चा लगेगा लोगो को आपका Vlog Video देखना | शुरुआत में आप सस्ता microphone खरीद सकते हो जो आपको मात्र 250/- से 350/- रूपए तक मिल जायेगा |
- आपके पास एक Smartphone या Computer/Laptop होना चाहिए जिससे आप आपकी विडियो को एडिट कर सकते हो अगर आपके पास Computer/Laptop नहीं है तो आप अपने Smartphone से भी आपकी Vlog Videos को Edit कर सकते हो | दोस्तों जितनी अच्छी आपकी Vlog Videos की एडिटिंग होगी उतनी ही आपकी Audience ग्रो होगी |
Vlog से पैसे कैसे कमाए - How To Earn Money From Vlog in Hindi
दोस्तों क्या आप भी आपका एक Vlog बनाकर उसपे वीडियोस Publish करके पैसे कमाना चाहते हो तो दोस्तों आप बहुत ही आसानी से इससे पैसे कम सकते हो, नीचे कुछ तरीके बताये हैं Vlog से पैसे कमाने के -
1. Adsense के द्वारा - दोस्तों अगर आप आपकी ब्लॉग वीडियोस को YouTube पर अपलोड करते हो तो आप Google Adsense के द्वारा पैसे कमा सकते हो, बस आपको आपके YouTube चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time करना होता है, उसके बाद आपकी वीडियोस पर Advertisement Show होने लगेगी और आपकी Earning स्टार्ट हो जाएगी |
2. Sponsership के द्वारा - दोस्तों अगर आपका चैनल अच्चा ग्रो हो जाता है आपके पास अच्छी ऑडियंस हो जाती है और आपके subscribers भी अच्छे खासे हो जाते हैं तो आप Sponsorship के द्वारा भी पैसे कमा सकते हो, किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को अपनी वीडियोस में इस्तेमाल करोगे तो वो कंपनी आपको इसके लिए पैसे देगी |
3. Promotion के द्वारा - दोस्तों अगर आपके Vlog चैनल पर अच्छे Subcribers हो जाते हैं तो आप किसी Brand या किसी प्रोडक्ट्स को अपने चैनल पर promote करके भी पैसे कम सकते हो, बशर्ते आपके पास एक अच्छी ऑडियंस होना चाहिए तभी कोई कंपनी आपके पास कोई सा भी Product भेजेगी |
4. Affiliate के द्वारा - दोस्तों आपके चैनल पर अच्छी Core ऑडियंस हो जाती है जो आपको फॉलो करती हो और आपकी बात भी मानती हो तो आप इनका उपयोग एफिलिएट के लिए कर सकते हो आप Affiliate Marketting कर सकते हो आप कोई सा भी Product का Affliate Link अपनी विडियो के Description में दाल सकते हो यदि आपकी ऑडियंस उस Product को आपके उस लिंक से परचेस करती है तो आपको उसकी अर्निंग होगी |
Vlog और Blog में क्या अंतर है
दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया कि Vlog Meaning In Hindi क्या होता है, दोस्तों Vlog का मतलब "Video Log" होता है, जैसे हम किसी Website पर कोई सी भी जानकारी को लिखकर शेयर करते हैं उसे "Blog " कहा जाता है और यह जानकारी जो भी व्यक्ति प्रोवाइड करता है उसे "Blogger" कहा जाता है |
ठीक इसी प्रकार जब कोई भी व्यक्ति अपने नॉलेज को Video के फॉर्म में लोगो तक पहुंचाता है तो उस विडियो को "Vlog" कहा जाता है और यह जानकारी जो भी व्यक्ति प्रोवाइड करता है उसे "Vlogger" कहा जाता है |
आपने क्या सीखा - Vlog Meaning In Hindi
दोस्तों आज के इस जानकारी से भरे आर्टिकल में हमने आपको बताया है Vlog Meaning In Hindi, Vlog क्या होता है, Vlog कैसे बनाया जाता है और Vlog से पैसे कैसे कमाते हैं |
दोस्तों अगर आपने पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको पता चल ही गया होगा अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम या आपका कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं |
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तथा सोशल मीडिया में शेयर कीजिये इससे जिन्हें यह जानकारी नहीं पता होगी उन्हें भी पता चल जाएगी |
यह भी जानें -
- Mouse Ka Full Form क्या होता है?
- Personal Blog Meaning In Hindi -Personal BLog Kya Hota Hai?
- 5 Best Micro Niche Blog Ideas In Hindi
- End To End Encryption Meaning In Hindi
- Admob Se Paise Kaise Kamaye - Admob क्या है?
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye.
- SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe
- Website Par Traffic Kaise Laye
THANK YOU