IPL Full Form In Hindi - IPL क्या है ( पूरी जानकारी )

0

Ipl Full Form in hindi, ipl ka full form kya hai,ipl 2021 kab start hoga


नमस्ते दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग TechSuvidha पर आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं IPl ka Full form kya hai और IPL Full Form In Hindi और दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको Ipl से सम्बंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस अर्त्सिएल को पूरा नत तक पढ़िए और ध्यान से पढ़िए |

दोस्तों आप में से बहुत से लोगो को क्रिकेट देखना पसंद होगा, हमारे भारत का राष्ट्रीय खेल तो हॉकी है लेकिन हमारे देश में 80% लोग क्रिकेट देखना पसंद करते हैं और जिसमे से IPL सबसे ज्यादा देखा जाता है, दोस्तों आपको भी IPL देखना पसंद होगा आपकी भी कोई सी Favorite Team होगी, आपका भी  कोई पसंदीदा प्लेयर होगा, दोस्तों अगर आप IPL देखते हैं तो आपको तो IPL के बारे में बहुत सी जानकारी पता होगी, आपको तो पता ही होगा IPL का हिंदी में मतलब क्या होता है, अगर दोस्तों आपको नहीं पता तो परेशान होने की बात नहीं है आज के इस आर्टिकल में हम आपको सभी जानकारी देने वाले हैं | आर्टिकल को पूरा एवं ध्यान से पढ़िए |

IPL क्या है - What Is IPL In Hindi

दोस्तों IPL जिसे " इंडिया का त्यौहार " भी कहा जाता है, और भारत के लोग जितने दुसरे Tournaments के फेन नहीं है उतने तो Ipl के हैं | दोस्तों IPL एक T-20 टूर्नामेंट है जिसमे हर मैच 20 - 20 ओवेर्स का होता है | इसमें 8 टीमों के द्वारा हिस्सा लिया जाता है | दोस्तों IPL की स्थापना 2007 में BCCI के सदस्य Lalit Modi ने की थी | यह तोर्नामेंट हर साल गर्मी के मौसम में होता है | आईपीएल का पहला टूर्नामेंट 2008 में हुआ था, तब इसे Pepsi Ipl के नाम से जाना जाता था क्योंकि उस समय IPL को Pepsi के द्वारा Sponsor किया गया था |

IPL Ka Full Form क्या है - IPL Full Form In Hindi

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया की आईपीएल एक T-20 टूर्नामेंट है जिसमे 8 टीम हिस्सा लेती हैं और यह हर साल भारत में आयोजित किया जाता है | क्या आपको पता है की IPL Ka Full Form क्या होता है 

I   -    Indian    -    इंडियन 

P   -    Premier    -   प्रीमियर

L   -    League    -   लीग


IPL की शुरुआत कब हुई ?

दोस्तों जैसा की हमने आपको पहले ही बताया है कि IPL एक T-20 टूर्नामेंट है जो हर साल भारत में आयोजित किया जाता है | दोस्तों सबसे पहले 2007 में Zee Entainment की सहायता से Indian Cricket League ( ICL ) की स्थापना की गयी थी, लेकिन किसी कारण बस इसे मान्यता नहीं मिल सकी | फिर BCCI के ही एक सदस्य ललित मोदी के द्वारा BCCI को एक T-20 के जैसा ही एक League IPL बनाने को कहा गया, फिर 2008 में BCCI के द्वारा IPL यानिकी " India Premier League " की शुरुआत की गयी |

First Ipl Tournament - IPL 2008 



दोस्तों " Indian Premier League " का पहला टूर्नामेंट BCCI के द्वारा शुरू किया गया था | इसकी शुरुआत 18 अप्रैल 2008 को हुई थी और इसका अंतिम मैच 1 जून 2008 को खेला गया था | इस टूर्नामेंट में 8 Teams के द्वारा हिस्सा लिया गया था | इस टूर्नामेंट को Rajasthan ( RR ) के द्वारा लास्ट ओवर की लास्ट बॉल पर Chennai Super Kings ( CSK ) को हराकर जीत लिया था | इस पूरे सीजन का Player Of The Season " Shane Watson " को घोषित किया गया था |

IPL Teams List ( as 2021 )

दोस्तों जैसा कि हमने आपको फेले ही बताया है कि IPL में आठ टीमों को जगह दी गयी है जो नीचे दी गयी हैं |


1. Chennai Super Kings ( CSK ) - दोस्तों चेन्नई सुपर किंग्स जिसे CSK नाम से भी जाना जाता है | यह चेन्नई में स्थित IPL की एक टीम है जिसके कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, धोनी CSK के कप्तान 2008 से 2015 तक रहे, 2016 में CSK को Match Fixing के मामले में दो सालो के लिए Ban कर दिया गया था इसीलिए CSK 2016 तथा 2017 का Ipl Tournament नहीं खेल पायी | इसके बाद 2018  में MS Dhoni की कप्तानी में CSK ने SRH के खिलाफ IPL का खिताब जीतकर IPL में अच्छी वापसी की | CSK ने अब तक IPL के 11 Seasons खेले हैं पहला सीजन 2008 में तथा आखरी सीजन 2020 में | इनमे से CSK 3 बार 2010, 2011, 2018 IPL की विनर बनी है | 


2. Delhi Capitals ( DC ) - दोस्तों डेल्ही कैपिटल्स जिसे DC के नाम से भी जाना जाता है, यह आईपीएल की एक टीम है जो दिल्ली में स्थित है | DC 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा रही है | इसके मालिक GMR Holding Group है और इसके कप्तान रिषभ पन्त है और इसके कोच Ricky Ponting हैं | DC ने अब तक आईपीएल के 13 Seasons में हिस्सा लिया है | पहला सीजन 2008 तथा 2020 अंतिम सीजन रहा | डेल्ही कैपिटल्स अभी तक एक भी सीजन नहीं जीत पाई है | डेल्ही कैपिटल्स 2020 आईपीएल में 2nd पोजीशन पर आई थी |


3. Kings XI Punjab ( KXIP ) - दोस्तों किंग्स एलेवेन पंजाब जिसे KXIP के नाम से भी जान जाता है यह पंजाब की आईपीएल टीम है | इसके मालिक प्रीती जिंटा, नेस वाडिया , मोहित बर्मन, कारन पॉल हैं | इसके वर्तमान कोच अनिल कुम्बले है और इसके कप्तान लोकेश राहुल हैं | इनसे पहले इसके कप्तान युवराज सिंह और वीरेंदर सहवाग भी रह चुके हैं | KXIP ने अभी तक आईपीएल के 13 सीजन में भाग लिया है | KXIP ने अभी तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीता है सिर्फ 2014 में एक बार 2nd पोजीशन पर आई थी |


4. Kolkata Knight Riders ( KKR ) -कोल्कता नाईट राइडर्स जिसे KKR के नाम से भी जाना जाता है यह कोल्कता में स्थित आईपीएल की एक टीम है | इसके मालिक शाहरुख़ खान, जूही चावला, जय मेहता हैं | इसके वर्तमान कोच ब्रेंडन मैकुलम है और इसके कप्तान इयों मॉर्गन है जो की इंग्लैंड से हैं | KKR ने अभी तक आईपीएल के 13 Seasons में भाग लिया है | जिनमे से दो बार 2012, 2014 में चैंपियन रही है | 


5. Mumbai Indians ( MI ) - मुंबई इंडियन जिसे MI के नाम से भी जाना जाता है, आईपीएल की Mumbai स्थित एक टीम है, इसके मालिक एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अम्बानी हैं | मुंबई इंडियन्स के वर्तमान कोच महेला जयवर्धने हैं और मुंबई इंडियन्स के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा हैं | मुंबई इंडियन्स के पास आईपीएल के 5 खिताब 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 हैं | मुंबई इंडियन्स ने हर एक साल छोडके आईपीएल के खिताब जीते हैं और 2019 और 2020 में लगातार आईपीएल के खिताब जीते हैं |


6. Rajasthan Royals ( RR ) - राजस्थान रॉयल्स जिसे RR के नाम से भी जाना जाता है, यह राजस्थान में स्थित आईपीएल की एक टीम है जिसके मालिक मनोज बादले हैं और इसके कोच कुमार संगकारा हैं और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सेमसन हैं | राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक आईपीएल के 11 Season में हिस्सा लिया है और एक ही सीजन 2008 में आईपीएल का खिताब जीत पायी है |


7. Royal Challengers Bangalore ( RCB ) - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को RCB के नाम से जाना जाता है, यह बैंगलोर में स्थित आईपीएल की एक प्रसिद्द टीम है, इसके मालिक विजय माल्या को माना जाता है और इसके कोच साइमन केटीच हैं और इसके कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम की वर्तमान कप्तान Virat Kohli हैं | RCB ने अभी तक आईपीएल के 13 Seasons में हिस्सा लिया है और यह टीम तीन बार आईपीएल के फाइनल्स में जा चुकी है 2009 में Dekkan Chargers से तथा 2011 में CSK एवं 2016 में SRH से हारी थी | RCB के नाम आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 263 /5 तथा सबसे छोटा स्कोर 49/10 है |


8. Sunrisers Hyderabad ( SRH ) - दोस्तों सनरयसेर्स हेदराबाद जिसे SRH के नाम से भी जाना जाता है, यह हैदराबाद में स्थित आईपीएल की एक टीम है, इसके मालिक कलानिधि मरण है और इसके कोच ट्रेवर बेलिस तथा कप्तान केन विलिंसन हैं | 2013 में Decan Chargers को हटाकर SRh को आईपीएल में जगह दी गयी थी | SRH ने अभीतक आईपीएल के 8 Seasons खेले हैं जिनमे से 2016 IPL में RCB के खिलाफ मैच जीतकर आईपीएल का पहला खिताफ हासिल किया था |


IPL Winners List ( All Season Results )

1. 2008 Series - दोस्तों 2008 Season आईपीएल का सबसे पहला सीजन था क्योंकि 2008 में ही आईपीएल की शुरुआत हुई थी | इसमें Rajasthan Royals ( 164/7 ) ने Chennai Super Kings (163/5) के खिलाफ 3 विकेट से जीत हासिल की थी | इस सीजन का Player OF The Season " Shane Watson " को बनाया गया था | 

2. 2009 Series - दोस्तों आईपीएल के दुसरे सीजन में Deccan Chargers (143/6) ने Royal Challengers Bangalore ( 137/9 ) के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की थी | यह मैच Wanderers Statdium में हुआ था तथा Player Of The Series " आदम गिल्च्रिस्ट " को बनाया गया था |

3. 2010 Series दोस्तों आईपीएल के तीसरे सीजन में Chennai Super Kings (168/5) ने Mumbai Indians ( 146/9 ) के खिलाफ 22 Runs से जीत हासिल की थी | यह मैच DY Patil Statdium में हुआ था तथा Player Of The Series " Sachin Tendulkar " को बनाया गया था |

4. 2011 Seriesदोस्तों आईपीएल के चौथे सीजन में Chennai Super Kings (205/5) ने Royal Challengers Bangalore ( 147/8 ) के खिलाफ 58 Runs से जीत हासिल की थी | यह मैच M. Chidambaram Statdium में हुआ था तथा Player Of The Series " Chris Gayle " को बनाया गया था |

5. 2012 Series दोस्तों आईपीएल के पांचवे सीजन में Kolkata Knight Riders (192/5) ने Chennai Super Kings ( 190/3 ) के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की थी | यह मैच M. Chidambaram Statdium में हुआ था तथा Player Of The Series " Sunil Narine " को बनाया गया था |

6. 2013 Seriesदोस्तों आईपीएल के छठा सीजन में Mumbai Indians (148/9) ने Chennai Super Kings ( 125/9 ) के खिलाफ 23 Runs से जीत हासिल की थी | यह मैच Eden Gardens में हुआ था तथा Player Of The Series " Shane Watson " को बनाया गया था |

7. 2014 Series दोस्तों आईपीएल के सातवे सीजन में KolkataKnight Riders (200/7) ने Kings XI Punjab ( 199/4 ) के खिलाफ 3 विकेट से जीत हासिल की थी | यह मैच M. Chinnaswamy Statdium में हुआ था तथा Player Of The Series " Glenn Maxwell " को बनाया गया था |

8. 2015 Seriesदोस्तों आईपीएल के आठवे सीजन में Mumbai Indians (202/5) ने Chennai Super Kings ( 161/8 ) के खिलाफ 41 Runs से जीत हासिल की थी | यह मैच Eden Gardens में हुआ था तथा Player Of The Series " Andre Russell " को बनाया गया था |

9. 2016 Seriesदोस्तों आईपीएल के नवें सीजन में Sunrisers Hyderabad (208/7) ने Royal Challengers Bangalore ( 200/7 ) के खिलाफ 8 Wickets से जीत हासिल की थी | यह मैच M. Chinnaswamy Statdium में हुआ था तथा Player Of The Series " Virat Kohli " को बनाया गया था |

10. 2017 Seriesदोस्तों आईपीएल के दसवे सीजन में Mumbai Indians (129/8) ने Rising Pune Supergiant ( 128/6 ) के खिलाफ 1 Runs से जीत हासिल की थी | यह मैच RajivGandhi International Cricket Stadium में हुआ था तथा Player Of The Series " Ben Stokes " को बनाया गया था |

11. 2018 Seriesदोस्तों आईपीएल के ग्यारवें सीजन में Chennai Super Kings (181/2) ने Sunrisers Hyderabad ( 178/6 ) के खिलाफ 8 Wickets से जीत हासिल की थी | यह मैच Wankhede Stadium में हुआ था तथा Player Of The Series " Sunil Narine " को बनाया गया था |

12. 2019 Seriesदोस्तों आईपीएल के बारहवे सीजन में Mumbai Indians (149/8 ने Chennai Super Kings ( 148/7 ) के खिलाफ 1 Runs से जीत हासिल की थी | यह मैच Rajiv Gandhi International Cricket Stadium में हुआ था तथा Player Of The Series " Andre Russell " को बनाया गया था |

13. 2020 Seriesदोस्तों आईपीएल के तेरहवे सीजन में Mumbai Indians (157/5) ने Delhi Capitals ( 156/7 ) के खिलाफ 5 Wickets से जीत हासिल की थी | यह मैच Dubai International Cricket Stadium में हुआ था तथा Player Of The Series " Jofra Archer " को बनाया गया था |


IPL 2021 Kab Start Hoga

दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि 2021 में IPL स्टार्ट तो हो गया था पर 29 मैच के बाद ही कोरोना की स्थिति में आईपीएल को रद्द कर दिया गया था | दोस्तों 2020 में आईपीएल Dubai में खेला गया था और आईपीएल के दुसरे फेज़ में बचे हुए 31 मैच 15 सितम्बर से Dubai में ही खेले जायेंगे | BCCI ने IPL 2021 का नया Shedule भी जारी कर दिया है |

पूछे गए प्रश्न - Frequently Asked Questions

Q.1. IPL की शुरुआत कब हुई थी ?
Ans. 2008 में |


Q.2. IPL में कितनी  टीम होती है ?
Ans. 8 |


Q.3. पहला IPL 2008 किसने जीता था ?
Ans. Rajasthan Royals.


Q.4. Mr. IPL किस प्लेयर को कहा जाता है ?
Ans. Suresh Raina ( CSK )

Q.5. IPL Ka Full Form क्या होता है ? 

Ans. Indian Premier League. 


Q.6.IPL को किस नाम से जाना जाता है? 

Ans. " India का त्यौहार " 


Q.7 Captain Cool के नाम से किसे जाना जाता है? 

Ans. Mahendra Singh Dhoni. 


Q.8. IPL मे सबसे ज्यादा Run किस Player ने बनाए हैं? 

Ans. Virat Kohli. 


Q. 9. 2021 मे IPL कब Start होगा? 

Ans. 15 सितंबर 2021


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

THANK YOU

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top