How To Increase Computer Speed In Hindi | Computer ki Speed Kaise Badhaye

0

How to Increase Computer Speed in Hindi

How to increase computer speed,computer ki speed kaise badhaye,computer ko fast kaise kare


नमस्कार दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है हमारे इस ब्लॉग
TechSuvidha में, आज हम एक बहुत ही काम के टॉपिक पर चर्चा करने वाले हैं जो है Computer Ki Speed Kaise Badhaye 

दोस्तों वैसे तो हम जो भी आर्टिकल लिखते हैं वो सभी कामके होते हैं लेकिन यह उन सभी Computer Users के लिए है जो कंप्यूटर को उसे करते है, अपने वर्क के लिए या पर्सनल यूज़ के लिए और उनका Computer Hang बहुत होता है | 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम इसी टॉपिक पर चर्चा करेंगे कि Computer Ko Fast Kaise Kare और आपको आज इसके लिए कुछ तरीके बातायेंगे जिनको इस्तेमाल करके आप Apne Computer Ko Fast कर सकते हैं और इससे आपके Computer Ki Speed काफी हद तक बढ़ जाएगी |


Computer Ko Fast Kaise Kare in Hindi (How to Increase Computer Speed in Hindi)

दोस्तों अगर आप किसी Computer को अपनी Study, Business या Personally Use करते हो तो कुछ दिनों के बाद आपका Computer Hang होने लगता है और कोई सा भी प्रोग्राम अच्छे से नहीं चलता सभी कुछ Slow हो जाता है और आपको फिर आपके Computer को चलाने का मान नहीं करता होगा | 

तो दोस्तों आपको कुछ करने कि जरूरत नहीं है आज हम आपको ऐसे तरीके बताने वाले जिन्हें आप अगर इस्तेमाल करते हो तो आप अपने कंप्यूटर कि स्पीड को बाढा पाएंगे फिर आप यह नहीं कहेंगे कि Computer Ki Speed Kaise Badhaye.


1. Antivirus का इस्तेमाल करें |

दोस्तों आपको आपके कंप्यूटर कि बढ़ने के लिए Antivirus का इस्तेमाल करना चाहिए | Antivirus के जरिये Computer Speed काफी हद तक बढ़ जाती है, क्यूंकि जब आप आपके Computer में Antivirus को इस्तेमाल करते हैं तो Antivirus आपके कंप्यूटर में मौजूद बेकार कि Files और Virus को आपके Computer से Remove कर देता है, इससे आपका Computer हैंग होना बंद कर देता है |

तो दोस्तों अगर आप चाहते हो कि आपका Computer Hang न हो तो आप Antivirus का इस्तेमाल कीजिये और Antivirus को समय - समय पर update भी करते रहिये |


2. Desktop & Downloads Maintain रखे 

दोस्तों हम कंप्यूटर चलाते हैं और हम किसी फाइल को डाउनलोड करते हैं तो हम उसे Downloads में या फिर Desktop पर पटक देते हैं, दोस्तों इस्ससे आपके कंप्यूटर कि जो /C Drive होती है, उसकी मेमोरी फुल हो जाती है और आपका कंप्यूटर Hang करने लगता है |

तो दोस्तों अगर आप कोई सी भी फाइल डाउनलोड करते हैं तो उसे Download या Desktop में न रखकर किसी और Disk में रखिये | इससे आपके कंप्यूटर की System Disk : C पर कम असर पड़ेगा और उसकी मेमोरी खली रहेगी तो आपका कंप्यूटर अच्छे से Processing कर पायेगा | इससे आपके Computer की Speed भी काफी हद तक बढ़ जाएगी |


3. Disk Cleanup का इस्तेमाल करें 

दोस्तों अगर आप चाहते हैं की आपका कंप्यूटर हंग न हो और आपके कंप्यूटर की स्पीड बढ़ जाये तो इसके लिए आपको यह तरीका भी अपनाना होगा आपको Disk Cleanup करना होगा | जैसे आप अगर आपकी सिस्टम डिस्क जो की Basically C: Drive होती है उसका Disk Cleanup करना चाहते हैं तो आपको Windows Explorer को Open करना है और इसके बाद C Drive पर Right Click करना है और Properties के Option पर क्लिक करना है |

How to increase computer speed in hindi,computer ki speed kaise badhaye,computer ko fast kaise kare


Disk की Properties ओपन होने के बाद आपको एक " Disk Cleanup " का आप्शन दिखेगा आपो उसपर क्लिक करना है, इसके बाद एक और इंटरफ़ेस ओपन होगा |

How to increase computer speed in hindi,computer ki speed kaise badhaye,computer ko fast kaise kare


अब आपको इसमें सभी फाइल्स को टिक करके " OK " पर क्लिक करना है और आपकी Disk का Cleanup हो जायेगा | दोस्तों यह बहुत जरूरी होता है इससे आपके कंप्यूटर में मौजूद सभी फ़ालतू की फाइल्स डिलीट हो जाती है और आपके कंप्यूटर की स्पीड भी बढ़ जाती है और आपका कंप्यूटर Hang भी नहीं करता है |

How to increase computer speed in hindi,computer ki speed kaise badhaye,computer ko fast kaise kare


4. Temp Files Delete करें 

दोस्तों आप जो भी आपके कंप्यूटर में चलते हो उसका एक सैंपल आपके कंप्यूटर में Temp Files में स्टोर हो जाता है अगर आप इसे डिलीट नहीं करते तो यह आटोमेटिक डिलीट नहीं होता और इनकी संख्या बढती जाती है और इससे आपका कंप्यूटर Hang होने लगता है, तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं कि Temp Files को डिलीट कैसे करते हैं |

सबसे पहले आपको आपके कंप्यूटर में Windows + R के को प्रेस करना है इसके बाद आपको उसमे %temp% टाइप करना है और इंटर कर देना है |

How to increase computer speed in hindi,computer ki speed kaise badhaye,computer ko fast kaise kare


इसके बाद एक फोल्डर ओपन होगा इसमें आपको Ctrl + A दबाकर सभी फाइल को सेलेक्ट कर लेना है और सभी को डिलीट करना है | दोस्तों इन फाइल्स को डिलीट करना बहुत ही जरूरी होता है अगर इन्हें डिलीट नाही करेंगे तो इनकी साइज़ बढ़ जाएगी और आपका कंप्यूटर स्लो हो जायेगा |

How to increase computer speed in hindi,computer ki speed kaise badhaye,computer ko fast kaise kare


5. C: Drive का Size बढ़ाये 

दोस्तों जब भी आप कंप्यूटर खरीदते हो या फिर आपके कंप्यूटर में न्यू विंडो इंस्टाल करते हो तो इस समय आपको आपकी C: Drive जिसमे आप विंडोज इनस्टॉल करते हो उसका साइज़ ज्यादा रखना है आपको इस डिस्क का साइज़ मिनिमम 75GB रखना है |

दोस्तों इससे क्या होगा कि अगर आप desktop और downloads में फाइल्स भी रखते हो तब भी आपकी ड्राइव फुल नही होगी, जिससे आपका कंप्यूटर Hang नही होगा |


Coclusion - Computer ki Speed Kaise Badhaye 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको यह समझाने की कोशिश की है कि Computer ki Speed Kaise Badhaye दोस्तों अगर आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो आपको पता चल ही गया होगा कि How to increase computer speed.

और दोस्तों आपको  अगर कुछ समझ में नहीं आया हो आप कमेंट कर सकते हैं हम आपके हर प्रश्न का जवाब देने के लिए तत्पर हैं |

दोस्तों इस ब्लॉग पर हम रोज़ कुछ न कुछ टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित हिंदी में जानकारी लाते रहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते हो इससे आपको हमारे आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन समय पर मिल जाया करेगी |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

THANK YOU

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top