फ्री मोबाइल App Kaise Banaye | अपने मोबाइल से

0



दोस्तों आज बहुत दिनों के बाद हम फिर हाज़िर हैं एक नयी जानकारी के साथ जिसमे हम आपको बताने वाले हैं, कि कैसे आप एक एंड्राइड मोबाइल के लिए एप बना सकते हैं |

दोस्तों आपने बहुत से मोबाइल एप्स को चलाया होगा जैसे Instagram, Facebook, Tik Tok, Likee दोस्तों इनको बनाने में कम्पनीज लाखो रूपए खर्च करती हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसी फ्री वेबसाइट के बारे में बताएँगे, जिनको इस्तेमाल करके आप फ्री में मोबाइल एप बना सकते हैं, और उससे पैसे भी कम सकते हैं |
दोस्तों आप सभी को तो पता ही होगा, कि हमारी इंडियन गवर्नमेंट ने चाइना के 59 एप्स को बेन कर दिया है, दोस्तों आप अपने भारत का एप बनाकर आत्मनिर्भर भारत की और कदम बढ़ा सकते हैं |
और आप अपने एप को गूगल के प्ले स्टोर पर पब्लिश करके लाखो रूपए की अर्निंग कर सकते हैं |

तो चलिए दोस्तों आपको बताते हैं, कि App Kaise Banaye

एप बनाने की वेबसाइट 


AppGeyser से App Kaise Banaye

1. आपको सबसे पहले APPSGEYSER की वेबसाइट पर जान होगा, वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां क्रिएट एप के बटन पर क्लिक करना है |



2. उसके बाद आपके पास दो केटेगरी आएँगी आपको उनमे से एक को सेलेक्ट करना है, 1. इस केटेगरी में पैसे कमाने के लिए एप बनाना है और 2. इस केटेगरी में अपने बिज़नस को बढाने के लिए एप बनाना है | मैंने 2. केटेगरी सेलेक्ट की है, आप कोई सी भी कर सकते हैं |






 
3. इसके बाद आपको यह सेलेक्ट करना है , कि आप किस तरीके का एप बनाना चाहते हैं | जी में एक वेबसाइट का एप बना रहा हु, आप कोई सा भी बना सकते हैं |


4. इसके बाद आपको  वेबसाइट का Url डालना है, जैसे https://www.google.com


5. फिर आपको अपने एप का नाम बताना है |


6. इसके बाद आपको अपने एप का आइकॉन चूस करना है, आप खुद आइकॉन बनाकर भी अपलोड कर सकते हैं |


7. उसके बाद आपको CREATE के बटन पर क्लिक करना है |


8. अब यह आपसे इस वेबसाइट पर रजिस्टर होने के लिए कहेगा, आप Google, फेसबुक किसी से भी इस वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते हैं |


9. रजिस्टर होते ही आपका एप बनकर तैयार हो जाएगा, अब आपको अपने एप को अपने मोबाइल में चलाने के लिए डाउनलोड करना होगा |



10. अब आप डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करके अपने एप को मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं और इनस्टॉल कर सकते हैं |



दोस्तों इस तरीके से आप एक सिंपल मोबाइल एप बना सकते हैं, बो भी बिलकुल फ्री बिना कोडिंग नॉलेज के |
दोस्तों अपने एप से पैसे कैसे कमाते हैं, इसकी जानकारी में आपको अपनी अगली पोस्ट में दूंगा |

धन्यवाद 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

THANK YOU

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top