भारत के नागरिकों के मौलिक कर्तव्य - Fundamental Duties Of Indian Citizen
प्रत्येक नागरिक का मूलभूत कर्तव्य है कि वह,
- संविधान का पालन करे और संविधान द्वारा स्थापित आदर्शों एवं संस्थाओं का आदर करे तथा राष्ट्र गान एवं राष्ट्र ध्वज का सम्मान करे |
- उन आदर्शों को ह्रदय में संजोय रखे तथा उनका अनुसरण करे, जो राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हमारे प्रेरणा स्त्रोत थे |
- भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे बनाये रखे |
- देश की रक्षा करे, और जब कभी उसे राष्ट्र-सेवा के लिए ललकारा जाए, उस समय देश-सेवा से मुंह न मोड़े |
- देश में मौजूद धार्मिक, भाषायी, प्रादेशिक और वर्गीय असमानताओं का त्याग करते हुए विभिन्न समुदायों के बीच आपसी मेल-मिलाप और भाई-चारे को बढ़ावा दे | वह उन प्रयासों का बहिस्कार करे जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हो |
- देश की मिली-जुली संस्कृति की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखे तथा उसका सम्मान करे |
- प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण करे | वनों, झीलों, नदियों एवं जंगली जीवो की रक्षा करे | सभी प्राणियों के प्रति दया का भाव रखे |
- वैज्ञानिक द्रष्टिकोण, मानवता, अन्वेषण तथा सुधार की भावना का विकास करे |
- सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करे और हिंसा से दूर रहे |
- व्यक्तिगत और सामोहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की और बढ़ने का प्रयत्न करे ताकि देश निरंतर आगे बढ़ता जाए और लगातार नयी उपलब्धियां हासिल करे |
- 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों के माता-पिता या अभिभावक या संरक्षक को अपने बच्चो को शिक्षा दिलाने का अवसर उपलब्ध कराना चाहिए |
तो दोस्तों यह थे हमारे देश के नागरिको के कुछ मौलिक कर्तव्य, हमारा कर्तव्य है की हम इन कर्तव्यों का पालन करें |
जय हिन्द, जय भारत
THANK YOU