वकील काल कोट क्यों पहनते हैं
ऐसा माना जाता है कि काला कोट अनुशासन,
आत्मविश्वास का प्रतीक होता है | काले रंग को ताकत और अधिकार का प्रतीक माना जाता
है, ऐसा माना जाता है, कि 1694में क्वीन मेरी की चेचक की बीमारी से म्रत्यु हो
गयी उनके पति राजा विलियंस ने सभी न्यायाधीशों और वकीलों को सार्वजनिक रूप में शौक
मनाने के लिए काले गाउन पहनकर इकठ्ठा होने का आदेश दिया और इस आदेश को कभी भी रद्द
नहीं किया गया | तब से लेकर आज तक कोर्ट में काले रंग के कोट को ड्रेस के रूप में
स्वीकार कर लिया गया इसके बाद अधिनियम 1961 पारित हुआ और इसके तहत अदालतों में सफ़ेद
बैंड टाई के साथ काला कोट पहन कर आना अनिवार्य कर दिया गया यही कारण है कि वकील
काला कोट पहनते हैं |