Computer Expert Kaise Bane - How To Become Computer Expert In Hindi

1

 Computer Expert Kaise Bane, How to become ancomputer expert in hindi, How to become computer expert in hindi


नमस्कार दोस्तों आपका एक बार इर से स्वागत है हमारे इस ब्लॉग Tech Suvidha पर दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप एक Computer Expert Kaise Bane?

दोस्तों आज का वर्तमान युग कंप्यूटरों तथा टेक्नोलॉजी का है और यह टेक्नोलॉजी आगे चलकर और ज्यादा बढ़ने वाली है | इसीलिए हम सभी को भी टेक्नोलॉजी में एक्सपर्ट होना होगा एक्सपर्ट नहीं तो हमें आजकल की टेक्नोलॉजी में जैसे - Mobiles, Internet, Computer आदि की जानकारी ओना चाहिए और इन सभी डिवाइसेस का उपयोग करना भी आना चाहिए तभी हमारा देश इंडिया एक " Digital Country " बन पायेगा |

Computer Expert कैसे बने ?

दोस्तों हमारा देश भारत एक डिजिटल टेक्नोलॉजी की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहा है | इसीलिए हमें भी इन टेक्नोलॉजी का उपयोग करना आना चाहिए | दोस्तों अगर टेक्नोलॉजी की बात करें तो Computers बहुत ही अहम् भूमिका निभाते हैं | इसीलिए दोस्तों हमें भी कंप्यूटर का उपयोग करना आना चाहिए, ज्यादा नहीं तो थोडा ही सही | दोस्तों आज हम इसी टॉपिक पर चर्चा करेंगे कि Computer Expert कैसे बने ?

1. Computer का Basics सीखें

दोस्तों अगर आप एक कम्पुटर एक्सपर्ट बनने का सोच रहे हैं और अभी आप एक स्टूडेंट हैं और आपको कंप्यूटर के बारे में कुछ भी नही पता है तो सबसे पहले आप कंप्यूटर का बेसिक सीखिए  जैसे - कंप्यूटर क्या होता है, कंप्यूटर कैसे काम करता है, कंप्यूटर में कितने पार्ट्स होते है तथा आपको कंप्यूटर के ऐसे सॉफ्टवेर जो Personal Use में काम आते हैं जैसे - MS Office, Photoshop, Paint, Chrome, Typing आदि का भी बेसिक नॉलेज होना चाहिए | 

दोस्तों जब आप कंप्यूटर का बेसिक सीख लेते हो तो आपको कंप्यूटर चलाना आने लगता है, और अब आप एक कंप्यूटर एक्सपर्ट बनने के लिए तैयार हैं | दोस्तों अगर आप कंप्यूटर सीखना चाहते हैं तो आप किसी Institute या फिर Internet से भी सीख सकते हो |

2. सभी Operating System चलाना सीखें 

दोस्तों एक कंप्यूटर एक्सपर्ट वो ही कहलाता है जिसे कंप्यूटर के सभी Operating System का ज्ञान हो उसे सभी ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाना आता हो | दोस्तों आप भी एक कंप्यूटर एक्सपर्ट बनना चाहते हो तो आपको भी सभी Operating System को चलाना सीखना होगा | दोस्तों आप सभी operating System को एक एक करके अपने कंप्यूटर में इंस्टाल कर सकते हो या फिर ड्यूल बूट पर चलाकर सभी Operating System को चलाना सीख सकते हो |

आपको अगर कंप्यूटर एक्सपर्ट बनना है तो आपको MacOS, Linux, Kali-Linux, Windows यह सभी Opearating System चलाना सीखना होगा | ताकि कभी किसी कंप्यूटर में प्रॉब्लम आये तो आप उसे सोल्वे कर सको चाहे वो किसी भी Operating System में हो |

आप इन Operating System को Internet से डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में Install करके सीख सकते हो |

3. Operating System Install करना सीखे 

दोस्तों अगर आपको कंप्यूटर का थोडा बहुत ज्ञान भी होगा तो आप यह तो जानते ही होंगे कि जो operating System होता है वो Computer के लिए कितना महत्वपूर्ण होता है, अगर Operating System न हो तो आप कंप्यूटर को चला ही नहीं सकते | इसीलिए दोस्तों आपको यह पता होना चाहिए कि कंप्यूटर में Operating System कैसे Install करते हैं |

अगर आप कंप्यूटर एक्सपर्ट बनना चाहते हो तो यह आपको आना ही चाहिए और आप किसी Operating System को Internet से Download करके Install कर सकते हो | Operating System कैसे Install करते हैं इसके लिए आप Youtube पर वीडियोस देख सकते हो और Google पर आर्टिकल भी पढ़ सकते हो |

4. Computer Software का इस्तेमाल करना सीखे 

अगर आप सच में एक Computer Expert बनना चाहते हो तो आपको Computer में उपयोग किये जाने वाले बहुत से बेसिक Software जैसे - Adobe Photoshop, Microsoft Word, Notepad, Adobe Reader, Adobe Page Reader, Typing  Master इन सभी Basic Software का इस्तेमाल करना आना चाहिए और इनके आलावा आपको Computer में उपयोग किये जाने वाले इतर Softwares के बारे में भी पता होना चाहिए और उन्हें उपयोग करना भी आना चाहिए |

एक Computer Expert तभी Expert कहलाता है जब उसे Computer के सभी Software के बारे में पता हो और उसे सभी जरूरी Software का इस्तेमाल करना भी आना चाहिए |

5. Computer Shortcuts का इस्तेमाल करें 

दोस्तों Computer का इस्तेमाल तो हर यूजर करता है but एक Computer Expert वो ही कहलाता है जिसे स्मार्ट तरीके से कंप्यूटर का इस्तेमाल करना आता हो, जो कंप्यूटर को Smartly Use करे |

दोस्तों आपको भी Computer Expert बन्ने के लिए Computer को स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करना है इसके लिए आपको Keyboard के Basic Shortcuts और बाकी सभी Software के Shortcuts का इस्तेमाल करना आना चाहिए |

दोस्तों आप भी Keyboard के कुछ Shortcuts को याद करके उनका Smart तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं | दोस्तों Computer Shortcuts का इस्तेमाल करने से आपका बहुत समय बचता है और आप एक Computer Expert भी बन जाते हैं |

6. Computer Problem's को ठीक करना सीखे 

दोस्तों आप जब कंप्यूटर का इस्तेमाल करोगे या पहले से ही करते हो, तो आपको आपके कंप्यूटर में बहुत सी प्रोब्लम्स आ सकती हैं और दोस्तों आपको उन सभी प्रोब्लम्स को Solve करना आना चाहिए |

जैसे दोस्तों आपके कंप्यूटर में कोई सी भी Problem आती है तो आप उस Problem का Solution Internet पर देख सकते हैं और अपनी Problem को ठीक कर सकते हैं | इसी तरीके से जब भी आपके कंप्यूटर में प्रॉब्लम आये तो आप इन्टरनेट का उपयोग करके ठीक करके उसको या रखिये ताकि जब भी आपके कंप्यूटर में या आपके किसी रिश्तेदार या दोस्तों के कंप्यूटर में प्रॉब्लम आये तो आप उसे Solve कर सकते हैं |

7. Demanding Skills को सीखें 

दोस्तों एक Computer Expert उसे कहते है जो Technology के साथ Updated रहता हो इसीलिए दोस्तों आपको उन सभी स्किल्स को सीखना है जिनकी अभी वर्तमान में मार्किट में demand है |

इससे आप एक अछे कंप्यूटर एक्सपर्ट बन पाओगे क्योंकि आपको वो सभी स्किल्स आती है जिनकी Current में demand है, इसीलिए आप Internet तथा Technology से Updated रहिये और उन सभी Demanding Skills को सीखिए | 

जैसे आप Programming, Graphics Designing, Photo Editing, Web Designing, Video Editing, Digital Marketing यह सभी Skills सीख सकते हो |

8. Computer Programming Language को सीखें 

दोस्तों आपको तो पता ही है आज का दौर Computer और Technology का दौर है, इस दौर में अगर आप एक Computer Expert बनना चाहते हो तो आप Programming Languages भी सीखिए , क्योंकि एक कंप्यूटर एक्सपर्ट को कंप्यूटर के Knowledge के साथ-साथ Programming Languages का भी Knowledge होना चाहिए |

दोस्तों में आपसे यह नहीं कह रहा की आप सभी Programming Languages को सीखिए, आप सिर्फ Basic Programming जैसे HTML, CSS, JAVA Script, C++ इन Languages को सीख सकते हो | 

और अगर आपको एक Programmer बनना है तो आप C Language, Ajax, PHP, Java, Python इन सभी  Programming Languages को सीख सकते हो |

9. Internet के बारे में ज्यादा जाने 

दोस्तों एक Computer Expert को Computer के साथ साथ Internet के बारे में भी Knowledge होना चाहिए | दोस्तों आपको Internet से Connected तथा Updated रहना है | और Websites तथा Blogs को Visit करते रहिये और नयी नयी जानकारी लेते रहिये | 

आपको Internet के बारे में Basic जानकारी के साथ साथ बहुत सी जानकारी होनी चाहिए जैसे - Search Engine, Browser, VPN, Google Dorks इन सभी टॉपिक्स के बारे में पता होना चाहिए |

10. Computer Hardware के बारे में जानें 

दोस्तों अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हो और एक Computer Expert भी बनना चाहते हो तो आपको Computer के सभी Hardware Parts के बारे में पता होना चाहिए की यह सभी Hardware क्या होता है और सभी Computer Hardware's का काम क्या है यह पता होना चाहिए |

दोस्तों आपको Computer hardware जैसे - CPU,  GPU,  Mouse,  Keyborad, Printer,  Joystick, RAM, ROM, MotherBoard, SMPS, UPS, Graphics Card, SSD इन सभी Hardware की जानकारी आपको होनी चाहिए |

आपने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि आप किस तरह एक Computer Expert कैसे बने ?  दोस्तों आप अगर एक Computer Expert बनना चाहते हो तो आपको यह आर्टिकल को पूरा पढना होगा और जब आप इस आर्टिकल को पूरा पढेंगे तो आप एक अच्छा Computer Expert बन सकते हो |

हमें उम्मीद है दोस्तों आपने आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा | अगर आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तो आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये |


यह भी जानें -

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

THANK YOU

एक टिप्पणी भेजें
To Top