अपनी फोटो को गूगल पर कैसे डाले | How To Add Your Photo On Google




दोस्तों अक्सर आप किसी एक्टर या किसी फेमस व्यक्ति का नाम गूगल पर सर्च करते हैं, तो आपको उसके बहुत से फोटो नज़र आते हैं और दोस्तों उन सभी फोटो को देखकर आप का भी मन करता होगा कि काश हमारे फोटो भी गूगल पर आते, तो दोस्तों आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, दोस्तों यह किया जा सकता है |
आप भी अपना फोटो गूगल पर देख सकते हैं |

गूगल पर फोटो डालने के लिए क्या करें 

दोस्तों अगर आप भी देखना चाहते हैं अपने फोटोज को गूगल पर तो दोस्तों आपको में जो तरीके बताऊंगा आपको उनको फॉलो करना है, तो चलिए दोस्तों जानते हैं की कैसे हम अपना फोटो गूगल पर कैसे डाल सकते हैं |


  • दोस्तों इसके लिए आपको जितनी भी सोशल साइट्स हैं  जैसे फेसबुक, ट्विटर, पिन्तेरेस्ट, लिंक्डइन आदि साइट्स पर अपने नाम से एक प्रोफाइल बना लेने है |
  • दोस्तों ध्यान रहे कि आपको सभी साइट्स पर अपने एक ही नाम से प्रोफाइल बनाना है जिसे आप सर्च में लाना चाहते हैं |
  • इसके बाद आपको इन साइट्स पर आपके फोटोज अपलोड करना है, और दोस्तों आपको इन साइट्स पर ज्यादातर एक्टिव रहना पड़ेगा कम से कम एक महीने तक | जिसके बाद यह सर्च में आने लगेंगी |
  • दोस्तों आपको यूट्यूब पर आपके नाम का चैनल बनाना है जिस पर आप एक या दो विडियो अपलोड कर दीजिये जिनका थंबनेल आपका फोटो होना चाहिए जिससे जब भी आपका नाम सर्च होगा विडियो आ जाएंगी वो भी आपकी फोटोज के साथ |
  • और दोस्तों आपको गूगल मैप्स पर भी अपना नाम ऐड कर देना है जिससे आपका नाम के साथ आपकी लोकेशन भी आ जाएगी और गूगल मैप्स पर डाले फोटो भी आ जाएंगे |
तो दोस्तों यह थे कुछ तरीके जिससे आप गूगल पर अपने फोटो डाल सकते हैं |

धन्यवाद 
Tags
To Top